5G फोन खरीदने का सुनहरा मौका, 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Motorola फोन हुआ सस्ता
दरअसल मोटोरोला ने अपने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए Moto G54 स्मार्टफोन को 3000 रुपये तक सस्ता कर दिया है। ये फोन दो वैरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में भारी कटौती की गई है। ये फोन बढ़िया कैमरा और बैटरी से लैस है। आइए आपको बताते हैं Moto G54 की नई कीमत।
Moto G54 की नई कीमत
Moto G54 के 8GB+128GB वैरिएंट को 15,999 रुपये में और 12GB+256GB वर्जन को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब कीमत में हुई कटौती के बाद मोटोरोला के फैन्स 8GB वैरिएंट को 13,999 रुपये और 12GB वैरिएंट को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Moto G54 स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू, पर्ल ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Moto G54 5G के स्पेसिफिकेशंस
Moto G54 फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में प्रोसेसर के रूप में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Moto G54 फोन में 12GB रैम मिलेगी जो फोन को फास्ट चलने में मदद करेगी।
इसके साथ ही अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए आपको मोटो के फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल को 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा है। फोन एक शक्तिशाली 6000 एमएएच बैटरी से लैस है। जो 33W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करता है।