नए अवतार में लांच हुआ iPhone 15, मिलेगा 24K Gold Apple Logo; कीमत 08 लाख से ज्यादा

कंपनी ने नए iPhone 15 Pro मॉडल के अल्ट्रा गोल्ड, अल्ट्रा ब्लैक, टाइटन ब्लैक, स्टारी नाइट्स और डार्क रेड वर्जन लॉन्च किए हैं। नए कैवियार आईफोन 15 प्रो मॉडल में 24K गोल्ड ऐप्पल लोगो है।
नए अवतार में लांच हुआ iPhone 15, मिलेगा 24K Gold Apple Logo; कीमत 08 लाख से ज्यादा 

नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2023 : Apple ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 series को लॉन्च किया है। iPhone 15 को नए रंग में खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। दुबई की एक लग्जरी क्लास डिवाइस मेकर कंपनी Caviar ने यूजर्स के लिए प्रो मॉडल्स को गोल्डन चेसिस के साथ खरीदने का मौका दे रही है।

कंपनी ने नए iPhone 15 Pro मॉडल के अल्ट्रा गोल्ड, अल्ट्रा ब्लैक, टाइटन ब्लैक, स्टारी नाइट्स और डार्क रेड वर्जन लॉन्च किए हैं। नए कैवियार आईफोन 15 प्रो मॉडल में 24K गोल्ड ऐप्पल लोगो है।

गोल्ड Apple लोगो वाले iPhone 15 की कीमत 

iPhone 15 Pro Ultra Gold की कीमत की बात करें तो यह 7,39,651 रुपये (8,890 डॉलर) की शुरुआती कीमत के बाद 8,22,951 रुपये (9,890 डॉलर) तक जाती है।

iPhone 15 Pro Max Ultra Gold की कीमत 8,04,682 रुपये (9,670 डॉलर) से शुरू होकर 8,64,597 रुपये (10,390 डॉलर) तक जाती है।

दरअसल अल्ट्रा गोल्ड मॉडल्स में आपको 18 कैरेट गोल्ड से बना चेसिस साटिन फिनिश मिलता है। वहीं, एपल लोगो को 24 कैरेट गोल्ड के साथ तैयार किया गया है। यूजर्स के लिए अल्ट्रा गोल्ड के अलावा कई दूसरे मॉडल भी पेश किए हैं। यूजर्स अल्ट्रा ब्लैक, टाइटन ब्लैक, स्टैरी नाइट, डार्क रेड वर्जन के लिए खरीदारी कर सकता है।

iPhone 15 Pro और Pro Max फीचर्स

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्लेदी गई है। यह फोन प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमेंA17 प्रो चिपसेट दी गई है। फोन में 48MP मेन कैमरा सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड औरटेलीफोटो लेंस दिया गया है।

म्यूट के जगह पर एक्शन बटन आया है। इसके साथ ही, इसमेंटाइटेनियम के साथ टेक्सचर मैट ग्लास बैक मिलेगा। इस फोन में एमरजेंसी SOS, क्रैशडिटेक्शन और ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 23 घंटे की बैटरी लाइफ और यूएसबी C चार्जिंग पोर्ट के साथ आया है।

iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्पले दी गई है। यह फोन भी प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है।

Share this story