अब मनोरंजन होगा सस्ता! 75 रुपये में निलेंगी 24 OTT सेवाएं, 2000 रुपये को होगी बचत

पसंदीदा शोज, वेब सीरीज और मूवीज देखनी हैं तो अब ढेरों OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। 
अब मनोरंजन होगा सस्ता! 75 रुपये में निलेंगी 24 OTT सेवाएं, 2000 रुपये को होगी बचत
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

परेशानी यह है कि कोई कंटेंट किसी एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद होता है तो वहीं किसी और शो के लिए अगले OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना मजबूरी हो जाता है। आज हम एक ऐसे ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं, जो 75 रुपये में ही पूरे महीने के लिए 24 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।

ढेरों OTT सेवाओं का फायदा OTTPlay प्लेटफॉर्म की ओर से दिया जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म एकसाथ कई OTT सेवाओं का कंटेंट एकसाथ देखने का विकल्प लंबे वक्त से दे रहा है। इसकी ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से झकास मंथली प्लान पर खास ऑफर मिल रहा है। इस प्लान में जितनी सेवाओं का फायदा मिलता है, उनकी कीमत वैसे तो 2000 रुपये से ज्यादा है।

ऐसे कर सकते हैं 2,020 रुपये की बचत

अगर आपको एकसाथ ढेरों OTT प्लान्स का फायदा उठाना है लेकिन OTTPlay ऐप या वेबसाइट का रुख करना चाहिए। यहां आपको 249 रुपये कीमत वाले झकास मंथली प्लान का चुनाव करना है इसके बाद OTTGGLBRD75 कूपन कोड एंटर करना होगा, जिसके बाद केवल 75 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी का दावा है कि इस तरह करीब 2,020 रुपये की बचत हो रही है।

मिलता है इन OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन

प्लान जिन सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प देता है, उनकी लिस्ट में SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play, Fancode, runnTV, Alt Balaji, Shemaroo me, Distro TV, CinemaWorld, PTC Play, Chaupal Bhojpuri, PlayFlix, UlluTV, Dangal Play, VR OTT, Om TV, Stage, Raj Digital, Aao NXT, NammaFlix और Kanccha Lanka वगैरह शामिल हैं।

ध्यान रहे, पहले महीने के लिए ही यह प्लान 75 रुपये का है और अगले महीने आपको 249 रुपये का भुगतान इसी प्लान के लिए करना होगा। इन सेवाओं का कंटेंट लैपटॉप, स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर OTTPlay वेबसाइट और ऐप के जरिए देखा जा सकता है।

Share this story