Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

अब आप भी बन सकते हैं फोटोग्राफर, ये स्मार्टफोन लाए हैं शानदार कैमरा फीचर्स कम कीमत में

आज के जमाने में हर युवा फोटो और विडीयो ग्राफी का शौक रखता है ऐसे में वह कम कीमत में अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश में रहता है। 
अब आप भी बन सकते हैं फोटोग्राफर, ये स्मार्टफोन लाए हैं शानदार कैमरा फीचर्स कम कीमत में
अब आप भी बन सकते हैं फोटोग्राफर, ये स्मार्टफोन लाए हैं शानदार कैमरा फीचर्स कम कीमत में

आज हम फोन की कुछ जानकारी आपके सामने लेकर आएं है। यह स्मार्टफोन आपको कीमत (Moto G45 5G Price in India) में किफायती होने के साथ ही इन फोन में आपको कैमरा फीचर भी बेहद लाजवपब मिल जाएंगे। फोन्स में 5160mAh की पावरफुल दमदार बैटरी भी मिल जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से खबर में। 

Redmi A4 5G की कीमत  

रेडमी ब्रैंड के इस धांसू फोन की कीमत   8 हजार 499 रुपये है। फोन में खास फीचर के बारे में बात करते हैं तो इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर (Redmi A4 5G ki keemat) देखने को मिल जाते हैं।  फोन में 50MP  का शानदार कैमरा भी दिया गया है।

इसके अलावा आपको फोन में  5160mAh  की दमदार बैटरी  फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी आपको पूरे दिन फोन में गेंमिग  का मजा लेने में मदद करती है।  स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में Snapdragon 4s Gen 2 का हेवी  प्रोसेसर  भी देखने को मिल रहा है।  

5000 एमएएच बैटरी

अगर आपका मन मोटोरोला ब्रैंड खरीदने का है। तो आपके लिए मोटो का  अर्फोडेबल 5जी फोन खरीदने का बेहतर  मौका है। आप इस फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस फोन में आपको  50MP कैमरा  सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन में  स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

फोन की कीमत (Lava Yuva ke rate)के बारे मे बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैसे तो इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स का फायदा मिलने के बाद इस फोन को आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

6.75 इंच की बड़ी स्क्रीन

मार्केट में रियलमी ब्रैंड के फोना की कीमत(Redmi A4 5G ke price) लगभग 10999 रुपये है । लेकिन बैंक कार्ड डिस्काउंट के बाद ये फोन आपको 10 हजार से कम में मिल सकता है। फोन में 50MP कैमरा के अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा  भी मिलेगा इस हैंडसेट में 6.75 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में खास बात तो  यह है कि आप इस फोन में रोशनी वाली जगहों पर आसानी से फोटो ले सकते हैं। 

Lava Yuva की कीमत

लावा के फोना  को पंसद करते हैं तो आप कम कीमत में लावा के फोन को खरीद कर अपना बना सकते हैं। वैसे तो इस लावा मोबाइल फोन की कीमत 8,699 रुपये से शुरू होती है। फोन में आपको 50MP  का शानदार डुअल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है।  इसके  अलावा इस फोन में 8MP सेल्फी कैमरा (Lava Yuva ka camera features) दिया गया है।  इस डिवाइस में यूनिसॉक टी750 प्रोसेसर का यूज  किया गया है। 

ध्यान दें कि रियलमी, लावा, मोटोरोला और रेडमी ब्रैंड के ये फोन आप लोगों को ऑफिशियल साइट के अलावा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर्स के साथ मिल जाएंगे.

Share this story