Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

अब आपके पुराने स्मार्टफोन्स हो जायेंगे बंद, Jio और Vi ने सरकार को दिया सुझाव

भारत में Reliance Jio और Airtel की ओर से बेशक 5G रोलआउट की प्रक्रिया बेशक पूरी कर ली गई हो लेकिन ढेरों ऐसे यूजर्स हैं, जो 2G या 3G नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं।
अब आपके पुराने स्मार्टफोन्स हो जायेंगे बंद, Jio और Vi ने सरकार को दिया सुझाव 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अब  Jio और Vodafone-Idea (Vi) ने सरकार से मांग की है कि देश में 2G और 3G नेटवर्क्स को बंद किया जाए और सभी यूजर्स को 4G या 5G नेटवर्क्स पर माइग्रेट किया जाए। 

दोनों टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से हाल ही में 5G इकोसिस्टम के जरिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ा कंसल्टिंग पेपर पब्लिश किए जाने के बाद यह सुझाव दिया है। जियो और Vi का मानना है कि मौजूदा 2G और 3G नेटवर्क यूजर्स को 4G पर माइग्रेट करना चाहिए, जिससे नए डिवेलपमेंट में मदद मिल सके। 

TRAI की ओर से  मांगे गए थे सुझाव

कंसल्टिंग पेपर पब्लिश करने के बाद TRAI ने भारत में 5G इकोसिस्टम तैयार करने में आने वाली चुनौतियों को दूर करने और नए विकल्प यूजर्स को देने से जुड़े सुझाव मांगे थे।  जियो और Vi ने सरकार से मांग की है कि पुराने नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को नए पर मााइग्रेट करते हुए उन्हें फेज-आउट किया जाए। 

फिलहाल सामने हैं कई बड़ी चुनौतियां

2G और 3G सेवाओं को बंद करते हुए 4G और 5G पर माइग्रेशन इतना भी आसान नहीं है। दरअसल, इस मामले में सबसे बड़ी चुनौती 4G और 5G सपोर्ट वाले फोन्स और डिवाइसेज की कीमत से जुड़ी है। भारत की बड़ी आबादी सस्ते होने के चलते फीचर फोन्स इस्तेमाल कर रही है, जिनमें से ज्यादातर 4G सेवाएं सपोर्ट नहीं करते। 

साथ ही 5G कनेक्टिविटी के लिए  पर्याप्त स्पेक्ट्रम्स उपलब्ध ना होने भी चुनौती साबित हो सकता है। जियो ने सरकार से 6GHz बैंड,  फुल C-बैंड और 28GHz बैंड के अलावा E-बैंड और V-बैंड स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग की है, जिससे बेहतर 5G का फायदा देशभर में दिया जा सके। हालांकि, ऐसे किसी भी बदलाव का फैसला सरकार की ओर से लंबे विचार के बाद किया जाएगा। 

Share this story