Oppo K12x 5G : अगले हफ्ते Oppo लॉन्च करेगा अपना नया फ्लैगशिप फोन, जानिए क्या होगा खास
Oppo K12x 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग के लिए लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है. साथ ही इस फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और मेजर फीचर्स की डिटेल भी दी गई है. गौर करने वाली बात ये है Oppo K12x 5G के चीनी वर्जन को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. भारत में Oppo K12x 5G संभवत: OnePlus Nord CE 4 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च हो सकता है.
Oppo K12x 5G भारत में 29 जुलाई को लॉन्च होगा, कंपनी ने एक प्रेस नोट में इसकी पुष्टि की है. हैंडसेट को OnePlus Nord CE 4 के समान डिजाइन के साथ टीज किया गया है, जिससे पता चलता है कि यह मॉडल का रीब्रांड हो सकता है.
अपकमिंग Oppo K12x 5G के डुअल रियर कैमरा यूनिट को एक सर्कुलर एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ एक वर्टिकल पिल-शेप्ड मॉड्यूल में रखा गया है. डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर की तरफ एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट है, जबकि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट एज पर दिखाई देते हैं.
Oppo K12x 5G के लिए कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर एक ऑफिशियल प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है. फोन के दो कलर ऑप्शन्स- ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट में आने की पुष्टि की गई है.
Oppo K12x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo K12x 5G को लेकर साफ किया गया है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. डिस्प्ले में स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी के सपोर्ट होने का भी दावा किया गया है. इससे गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने में मदद करेगी.
ओप्पो ने ये भी खुलासा किया है कि K12x 5G की मोटाई 7.68mm होगी और इसका वजन 186 ग्राम होगा. हैंडसेट धूल और छींटों से बचने के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आएगा. इसमें दो बार मजबूत पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी होगा.
Oppo K12x 5G कंपनी की AI लिंकबूस्ट तकनीक से लैस होगा और डुअल व्यू वीडियो फीचर को सपोर्ट करेगा. बाद वाला फीचर यूजर्स को फ्रंट और रियर कैमरे का एक साथ इस्तेमाल करके वीडियो रिकॉर्ड करने की इजाजात देता है. फोन में 45W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी दिए जाने की भी पुष्टि की गई है.