स्मार्टफोन मार्केट में नया तड़का, Oppo Reno 13 Pro का एक्सक्लूसिव वेरिएंट हुआ लांच

Oppo Reno 13 Pro : आपको बता दें कि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर ओप्पो ने जानकारी दी है कि Reno 13 तीन आकर्षक रंगों- बटरफ्लाई पर्पल, गैलेक्सी ब्लू, और मिडनाइट ब्लैक में मिल जाएगा। तो वहीं, Reno 13 Pro मॉडल में इन रंगों के अलावा एक एक्सक्लूसिव स्टारलाइट पिंक वेरिएंट भी शामिल होगा।
स्मार्टफोन मार्केट में नया तड़का, Oppo Reno 13 Pro का एक्सक्लूसिव वेरिएंट हुआ लांच 
स्मार्टफोन मार्केट में नया तड़का, Oppo Reno 13 Pro का एक्सक्लूसिव वेरिएंट हुआ लांच 

Oppo Reno 13 Pro : Oppo ने अपनी Reno 13 Series को 25 नवंबर को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस नई सीरीज की खासियत को शेयर करती आ रही है, और लोग जिससे लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

इस बार यह सीरीज Reno 12 के वर्जन के रूप में पेश की जाएगी। ओप्पो ने बताया है कि Reno 13 सीरीज में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि दमदार परफॉर्मेंस का वादा करता है। इसके अलावा, इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी जा रही है। तो चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कलर ऑप्शन और वेरिएंट्स

आपको बता दें कि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर ओप्पो ने जानकारी दी है कि Reno 13 तीन आकर्षक रंगों- बटरफ्लाई पर्पल, गैलेक्सी ब्लू, और मिडनाइट ब्लैक में मिल जाएगा। तो वहीं, Reno 13 Pro मॉडल में इन रंगों के अलावा एक एक्सक्लूसिव स्टारलाइट पिंक वेरिएंट भी शामिल होगा।

बता दें कि स्टैंडर्ड Reno 13 में 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB का ऑप्शन मिल जाएगा। Reno 13 Pro में लगभग यही वेरिएंट्स दिए जाएंगे, लेकिन 16GB+256GB ऑप्शन इसमें नहीं मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस

इस मिडरेंज स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले और ब्राइटनेस का एक्सपीरियंस मिलेगा। ओप्पो कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी न केवल बड़ी होगी, बल्कि अगले पांच सालों तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस देगी। तो वहीं Dimensity 8350 प्रोसेसर की मौजूदगी इसे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन की कैटेगरी में लेकर आता है।

Share this story