Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Realme ने उड़ाए होश! 16GB रैम वाला नया 5G फोन, 50MP कैमरा और 45W चार्जिंग

रियलमी (Realme) ने बीते दिनों भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को लॉन्च किया था। हाल में TENAA पर मॉडल नंबर RMX3952 वाला एक फोन देखा गया है।
Realme ने उड़ाए होश! 16GB रैम वाला नया 5G फोन, 50MP कैमरा और 45W चार्जिंग

रिपोर्ट के अनुसार यह फोन यह फोन Realme 13 5G हो सकता है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसी बीच TENAA पर मॉडल नंबर RMX5002 वाला एक फोन दिखा है। बताया जा रहा है कि यह फोन Realme 13 Plus 5G हो सकता है।

इन फीचर्स के साथ आएगा Realme 13+ 5G

TENAA सर्टिफिकेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है। फोन 6जीबी, 8जीबी, 12जीबी और 16जीबी रैम ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, इसमें कंपनी 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर सकती है। फोन में आपको माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। फोन के प्रोसेसर के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

हालांकि, TENAA के अनुसार फोन में कंपनी 2.5GHz का ऑक्टा-कोर चिपसेट देने वाली है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4880mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 5000mAh की टिपिकल वैल्यू वाली होगी, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा।

सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। ओएस की जहां तक बात, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करेगा। फोन का डाइमेंशन 161.7 x 74.7 x 7.6mm हो सकता है। वहीं, इसका वजन 185 ग्राम रहने की उम्मीद है।

Share this story