Realme GT सीरीज के नए फोन का धांसू लुक हुआ लीक, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशंस

फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान भी जल्द हो सकता है। इसी बीच यह फोन TENAA पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के फ्रंट और बैक डिजाइन को देखा जा सकता है। TENAA लिस्टिंग में फोन का जो डिजाइन दिखाया गया है, वह पिछले लीक्ड रेंडर्स से मेल खाता है।
फोन के बैक पैनल पर कंपनी तीन सर्कुलर कटआउट देने वाली है। इसमें आपको तीन कैमरे के साथ एक एलईडी फ्लैश देखने को मिल सकता है। फोन के रियर में दिया गया कैमरा मॉड्यूल एज टू एज लुक वाला है।
कर्व्ड एज और दो कलर ऑप्शन
फोन के फ्रंट और बैक में आपको कर्व्ड एज देखने को मिलेंगे। फोन ब्लैक के साथ ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट देने वाली है। यह अड्रीनो 732 GPU के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस और एनर्जी इफीशिएंसी में पिछले वेरिएंट्स से काफी बेहतर होगा। फोन में कंपनी लेटेस्ट BOE पैनल देने वाली है।
शानदार डिस्प्ले
फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 6000 निट्स के लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। वहीं, इसका ग्लोबल मैक्सिमम ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का होगा। फोन का डिस्प्ले 1000 निट्स का मैक्सिमम मैनुअल ब्राइटनेस भी ऑफर करेगा। यह डिस्प्ले 8T LTPO टेक्नोलॉजी और 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के इस Pro-XDR डिस्प्ले में 1.5K रेजॉलूशन की क्लैरिटी मिलेगी।
2 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme 12x 5G
रियलमी 12x 5G स्मार्टफोन भारत में 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी का यह फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। फोन की कीमत 12 हजार रुपये से कम हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देने वाली है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।