Realme का नया सुपरस्टार इसी महीने होगा भारत में लॉन्च, AnTuTu टेस्ट में रचा इतिहास!

रियलमी का एक शक्तिशाली स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme GT 6T की।
Realme का नया सुपरस्टार इसी महीने होगा भारत में लॉन्च, AnTuTu टेस्ट में रचा इतिहास!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

कुछ दिन पहले ही कंपनी ने कंफर्म किया था कि इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। और अब रियलमी ने इसके लॉन्च से जुड़ा एक और खुलासा कर दिया है। खुद कंपनी ने बताया कि Realme GT 6T को इसी महीने यानी मई में ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने कोई सटीक लॉन्च डेट तो नहीं बताई है लेकिन इतना जरूर पता चल गया है कि फोन कुछ दिनों के अंदर बाजार में एंट्री करेगा। इतना ही नहीं, रियलमी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि Realme GT 6T भारत का पहला फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा।

चलिए एक नजर डालते हैं Realme GT 6T की सामने आई डिटेल्स पर:

AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में गाड़े झंडे

Realme GT 6T की लॉन्च माइक्रो-साइट भी अब कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लाइव हो गई है। जहां कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग GT 6T भारत में पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। साथ ही, कंपनी ने खुलासा किया है कि AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में फोन ने 1.5 मिलियन (15,00,000) से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यानी अपनी परफॉर्मेंस के दम पर फोन बाजार में तहलका मचाने वाला है।

रियलमी ने यह भी दावा किया है कि यह फोन अपने सेगमेंट में "टॉप चिपसेट, टॉप कूलिंग और टॉप फास्ट चार्जिंग" की पेशकश करेगा। फोन बड़े वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसके अलावा, लॉन्च माइक्रो-साइट पर एक टीजर इमेज से पता चलता है कि Realme GT 6T में एक कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसके बीचोंबीच एक पंच होल कटआउट होगा।

यह रीब्रांडेड Realme GT Neo 6 SE हो सकता है

इसके अलावा डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह रीब्रांडेड Realme GT Neo 6 SE हो सकता है। बता दें कि रियलमी ने Realme GT Neo 6 SE को कुछ हफ्ते पहले ही चीन में लॉन्च किया है और यह भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस है।

Realme GT Neo 6 SE में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है, जो 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच बैटरी है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सेल Sony IMX882 मेन सेंसर और फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल Sony IMX615 सेंसर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, एआई जेश्चर कंट्रोल और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Share this story