Samsung Galaxy S23 FE : मार्केट में जल्द एंट्री करेगा Samsung का यह नया फोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस

हाल में इस फोन की कीमत भी लीक हुई है। फोन की लॉन्च का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फोन को मिले TENAA सर्टिफिकेशन से यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इस सर्टिफिकेशन में फोन के डिजाइन के साथ उसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। 
Samsung Galaxy S23 FE : मार्केट में जल्द एंट्री करेगा Samsung का यह नया फोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस

नई दिल्ली, 14 सितम्बर, 2023 : सैमसंग का नया फोन Samsung Galaxy S23 FE जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। यह अपकमिंग फोन कुछ महीनों पहले बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन के हार्डवेयर के बारे में जानकारी दी गई थी।

वहीं, अगस्त में यह फोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी लिस्ट हो गया था। हाल में इस फोन की कीमत भी लीक हुई है। फोन की लॉन्च का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फोन को मिले TENAA सर्टिफिकेशन से यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इस सर्टिफिकेशन में फोन के डिजाइन के साथ उसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। 

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

टेना सर्टिफिकेशन ने इस फोन का जो फोटो शेयर किया है, उससे यह कहा जा सकता है कि फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसका डिजाइन काफी हद तक Galaxy S23 जैसा है। फोन में दिए गए वॉल्यूम और पावर बटन राइट एज पर मौजूद हैं। वहीं, इसके फ्रंट में आपको पंच-होल कटआउट वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में कंपनी 2340x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। टेना सर्टिफिकेशन के अनुसार इस फोन में आपको 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन के यूएस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। वहीं, इसका ग्लोबल वेरिएंट Exynos 2200 चिपसेट से लैस होगा। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 1 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 4370mAh की होगी। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Share this story

Around The Web