Samsung Galaxy S23 Ultra और Xiaomi 13 Pro : अब और सस्ता, जानिए नई कीमत और ऑफर्स

शानदार कैमरा वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर चल रही ग्रेट फ्रीडम सेल आपके लिए ही है। सेल की ग्रैंड फ्रीडम फाइंड्स डील में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला सैमसंग फोन- Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
Samsung Galaxy S23 Ultra और Xiaomi 13 Pro : अब और सस्ता, जानिए नई कीमत और ऑफर्स

इसके अलावा सेल में 200 मेगापिक्सल के कैमरे वाला Redmi Note 13 Pro भी बेस्ट डील में खरीदा जा सकता है। दोनों पर बैंक ऑफर्स के साथ तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है।

आप इन फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आपको अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही डील के बारे में।

Redmi Note 13 Pro

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। सेल में यह 2250 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। फोन पर करीब 1250 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 23,450 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7s जेम 2 दे रही है। डिवाइस की बैटरी 5100mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI

12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 1,24,999 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 6,250 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत 64,700 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन के रियर में आपको चार कैमरे मिलेंगे।

इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा, एक 50 मेगापिक्सल और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, फोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का QHD+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दे रही है, दो 2600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Share this story