Tecno ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा और 70W चार्जिंग
इन डिवाइसेज में आपको 144Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और जबर्दस्त रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इन फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5G और 30 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इन फोन में कंपनी 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन का प्रीमियर वेरिएंट LTPO टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें आपको 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं, प्रो वेरिएंट में फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है।
कैमन 30 प्रो 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। वहीं, प्रीमियर वेरिएंट 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 12जीबी तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है।
प्रोसेसर के तौर पर दोनों हैंडसेट्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। फोन्स में आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
रियर में इन फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। प्रो वेरिएंट में कंपनी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दे रही है। प्रीमियर वेरिएंट में भी एक तीसरा कैमरा दिया गया है। यह 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर है।
टेक्नो कैमन 30 5G और टेक्नो कैमन 30 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इन फोन में आपको 1080x2436 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दोनों फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन्स में कंपनी 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज दे रही है।
प्रोसेसर के तौर पर कैमन 30 5G में डाइमेंसिटी 7020 और कैमन 30 4G में मीडियाटेक हीलियो G99 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइसेज में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।
यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसके अलावा यहां एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन्स में आपको ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
कंपनी के ये लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करते हैं। कंपनी ने इन हैंडसेट्स की कीमत और उपलब्धता के बारे मे फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। साथ ही इनके ऑफिशियल फोटो भी अभी सामने नहीं आए हैं।