फोन चोरी का डर अब खत्म! चोरी होते ही होगा फोन लॉक, जानिए कैसे

नए एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर के साथ जैसे ही फोन चोरी होगा, तो मूवमेंट को ट्रैक करते हुए डिवाइस को लॉक कर देगा। स्मार्टफोन्स की सुरक्षा का महत्व समझते हुए Offline Device Lock और Remote Lock नाम से दो फीचर्स भी एंड्रॉयड डिवाइसेज का हिस्सा बनाए गए हैं। 
फोन चोरी का डर अब खत्म! चोरी होते ही होगा फोन लॉक, जानिए कैसे
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

गूगल की ओर से बीते दिनों Android 15 का अपडेट रोलआउट किया गया है और इसके साथ नए सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स एंड्रॉयड फोन्स का हिस्सा बने हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में Theft Detection Lock भी शामिल है और इसकी मदद से फोन को चोरी होने की स्थिति में सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह फीचर फोन के चोरी होते ही स्मार्टफोन को खुद लॉक कर देगा। आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

नए एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर के साथ जैसे ही फोन चोरी होगा, तो मूवमेंट को ट्रैक करते हुए डिवाइस को लॉक कर देगा। स्मार्टफोन्स की सुरक्षा का महत्व समझते हुए Offline Device Lock और Remote Lock नाम से दो फीचर्स भी एंड्रॉयड डिवाइसेज का हिस्सा बनाए गए हैं। नए फीचर के काम करने के तरीके की बात करें तो यह डिवाइस के मूवमेंट को ट्रैक करते हुए अपने आप इनेबल हो जाएगा।

ऐसे काम करेगा नया सिक्योरिटी फीचर

गूगल ने नए फीचर के काम करने का तरीका बताया है। अगर कोई चोर आपका फोन छीनकर भागेगा या फिर बाइक से भागना चाहेगा और अचानक हुए इस मूवमेंट को डिटेक्ट करते हुए फोन को फौरन लॉक कर दिया जाएगा। इस तरह चोर फोन को अनलॉक नहीं कर सकेगा या फिर यूजर्स का पर्सनल डाटा ऐक्सेस नहीं कर पाएगा।

नया फीचर अभी Android 15 के साथ रोलआउट किया जा रहा है और बाद में इन्हें बाकी एंड्रॉयड डिवाइसेज का भी हिस्सा बनाया जाएगा। हालांकि, Android Go पर काम करने वाले डिवाइसेज को इसका ऐक्सेस नहीं मिलेगा।

बाकी दोनों फीचर्स ऐसे करेंगे काम

लेटेस्ट अपडेट Offline Device Lock और Remote Lock फीचर्स लेकर भी आया है। पहले Offline Device Lock फीचर के साथ अगर फोन चोरी के बाद लंबे वक्त तर ऑफलाइन रहता है और यह फीचर डिवाइस को लॉक कर देता है। इसके अलावा Remote Lock फीचर की मदद से यूजर्स कोई फोन चोरी होने के बाद दूसरे डिवाइस के जरिए उसे फौरन लॉक कर सकते हैं और यह डाटा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

Share this story