Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्यों हैं ये खास

आने वाले फोन की लिस्ट में बजट का भी खास ख्याल रखा गया है। इनमें सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन शामिल होंगे। मंगलवार यानी 17 दिसंबर तक भारत में कौन से फोन लॉन्च हो सकते हैं? आइए एक नजर डालते हैं आने वाले फोन (December Upcoming Smartphones in India) की लिस्ट पर।
जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्यों हैं ये खास
जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्यों हैं ये खास

क्या आप भी गेमर हैं? या फिर आपको फोटोग्राफी का खास शौक है? या फिर आप लंबे समय तक ट्रैवल करते हैं? तो आने वाले दिनों में आपके लिए शानदार स्मार्टफोन पेश होने वाले हैं, जो सिर्फ गेमिंग फोन ही नहीं होंगे बल्कि फोटो क्लिक करने के लिए बढ़िया कैमरा वाला फोन और बिना चार्ज किए लंबे समय तक चलने वाली बढ़िया बैटरी वाला फोन भी होगा।

आने वाले फोन की लिस्ट में बजट का भी खास ख्याल रखा गया है। इनमें सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन शामिल होंगे। मंगलवार यानी 17 दिसंबर तक भारत में कौन से फोन लॉन्च हो सकते हैं? आइए एक नजर डालते हैं आने वाले फोन (December Upcoming Smartphones in India) की लिस्ट पर।

Redmi Note 14 Plus Pro की लॉन्च डेट

Redmi Note 14 Plus Pro स्मार्टफोन भारत में 9 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाला है। इस फोन (Redmi Note 14 Pro+) को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें ब्लैक, ग्रीन और पर्पल/लैवेंडर फिनिश जैसे कलर वेरिएंट होंगे। इसमें 50MP टेलीफोटो कैमरा और AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत करीब 25000 से 30000 रुपये या इससे कम हो सकती है।

मोटोरोला G35 5G लॉन्च की तारीख

लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटोरोला का नया 5G फोन जल्द ही भारत में पेश होने वाला है। Moto G35 5G को भारत में 10 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। यह फोन Unisoc T760 प्रोसेसर पर काम करेगा। 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। Moto G35 5G फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।

वीवो X200 की लॉन्च की तारीख

वीवो का X200 एक फ्लैगशिप फोन होगा, जिसे भारत में 12 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। वीवो ने X200 स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। वीवो X200 फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वीवो एक्स200 की कीमत 70,000 रुपये और वीवो एक्स200 प्रो की कीमत 90,000 रुपये से कम हो सकती है।

पोको एम7 प्रो की लॉन्च डेट

दिग्गज फोन निर्माता कंपनी पोको की ओर से एक साथ दो स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। 17 दिसंबर यानी मंगलवार को भारत में पोको एम7 प्रो 5जी और पोको सी75 5जी लॉन्च होने जा रहे हैं। पोको दोनों 5जी फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने भी दोनों फोन की लॉन्च डेट पहले ही कंफर्म कर दी है। दोनों फोन पोको इंडिया के अलावा फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

वनप्लस 13आर की लॉन्च डेट

वनप्लस 13आर से जुड़ी जानकारियां काफी समय से लीक हो रही हैं। इस फोन के भी दिसंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले वनप्लस 13 को लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह वनप्लस 13 को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च करेगी। फिलहाल वनप्लस 13आर की लॉन्च डेट कंफर्म करना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 17 दिसंबर से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा।

Share this story