Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Vivo V40 Series : Vivo ने पेश किया अब तक का सबसे पतला और वाटरप्रूफ फोन, 5500mAh बैटरी से होगा दमदार

Vivo V40 Series to launch soon: वॉटरप्रूफ फोन चाहिए वो भी तगड़ी बैटरी के साथ, तो वीवो के अपकमिंग फोन आपके लिए एक ऑप्शन हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V40 series जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। 
Vivo V40 Series
vivo v40 series soon launch in india as slimmest phone with 5500mah battery

Vivo V40 Series : कहा जा रहा है कि वीवो V40 सीरीज भारत में 5500mAh बैटरी वाले सेगमेंट के सबसे पतले फोन के रूप में लॉन्च होगी। स्मार्टफोन सीरीज को इस साल मार्च में लॉन्च की गई V30 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वीवो के अपकमिंग फोन लाइनअप में दो मॉडल शामिल होने का अनुमान है: V40 और V40 Pro - जो पिछले महीने ही यूरोपीय बाजार में डेब्यू कर चुके हैं। अब इसके, V40 Pro मॉडल को हाल ही में भारत की सर्टिफिकेशन साइट (BIS) पर देखा गया है, जिससे हिंट मिलता है कि यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है।

अब भारत में धूम मचाएंगे Vivo V40 Series स्मार्टफोन (संभावित)

91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, Vivo V40 series में 5500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है और यह अगस्त में भारत में लॉन्च हो सकती है। इसे अपने सेगमेंट में "सबसे पतला फोन" माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों मॉडल में धूल और पानी के सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा, वीवो के अपकमिंग फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले और इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें मल्टीफोकल पोर्ट्रेट सपोर्ट के साथ Zeiss ऑप्टिक्स कैमरे हो सकते हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दोनों फोन में बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए कुशनिंग स्ट्रक्चर हो सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि Vivo V40 में अपने यूरोपीय वेरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है।

Vivo V40 Series के बेसिक स्पेसिफिकेशन

Vivo V40 में 2800x1260 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसे एड्रेनो 720 जीपीयू, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा और मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है।

Vivo V40 में में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में डुअल-सिम, 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

Share this story