Vivo X Fold 3 Pro भारत में लॉन्च होने को तैयार! जानिए रिलीज डेट और खासियतें

Vivo X Fold 3 Pro launched: वीवो देश के मार्केट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। 
Vivo X Fold 3 Pro भारत में लॉन्च होने को तैयार! जानिए रिलीज डेट और खासियतें
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

वीवो ने ऑफिशियल तौर पर देश में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन टीजर पेश कर दिया गया है। ऑफिशियल लॉन्च इंवेंट से पहले ब्रांड ने कुछ स्पेशिफिकेशन का खुलासा करते हुए माइक्रोसाइट की तैयारी की है।

माइक्रोसाइट के डिस्क्लेमर सेक्शन में फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख दिख रही है। वीवो एक्स फओल्ड 3 प्रो का मुकाबला देश में सैमसंग ग्लेक्सी जेड फोल्ड 5 औ वनप्लस ओपन से होगा। इसके अलावा वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने की पुष्टि हुई है। यहां पर आपको वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Vivo X Fold 3 Pro इस दिन होगा लॉन्च

Vivo X Fold 3 Pro के डिस्क्लेमर सेक्शन में देखा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन 6 जून को लॉन्च हो सकता है। इससे ये पता लगता है कि फोल्डेबल फोन 6 जून को देश में दस्तक दे सकता है। आने वाले दिनों में वीवो भी ऑफिशियल तौर पर बता सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro को देश में कई मामलों में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा जा रहा है। ये सबसे स्लिम और लाइट हैं। इसके फोल्ड करने पर इसकी मोटाई 11.2 मिमी और वजन 236 ग्राम का है। इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच का इंटरनल डिस्प्ले मिलेगा।

यह 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ में फोल्डेबल फोन में सबसे ब्राइट डिस्प्ले होगी। आखिर में वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो देश का पहला Snapdragon 8 जेन 3 का फोन को लेकर पुष्टि की गई है।

वहीं माइक्रोसाइट से ये पता चला है कि वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरे से लैस होगा। जिसमें दो सेंसर और एक पेरीस्कोप लेंस होगा, जो कि 10 एक्स जूम का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा काफी सारे फोकल लैंग्थ पर शूटिंग करने की सुविधा देगा।

वीवो कार्बन फाइबर हिंज 5 लाख गुना और 12 सालों तक चलने के लिए रेट किया गया है। वीवो ने ये भी पुष्टी की है कि एक्स फोल्ड 3 प्रो जेमिनी एआई के साथ-साथ एआई नोट असिस्ट, एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और एआई स्क्रीन ट्रांसलेसन जैसे फीचर्स के साथ भी आएगा।

Share this story

Icon News Hub