Vivo का धमाका! ला रहा 5500mAh बैटरी वाले 2 शानदार फोन, जल्द होंगे लांच
वीवो लगातार नए-नए फोन को लॉन्च कर रहा है, और अब कंपनी जल्द नई V40 सीरीज़ पेश कर सकती है. बता दें कि इससे पहले मार्च में कंपनी ने V30 सीरीज़ को लॉन्च किया था, और ये सीरीज़ उसके सक्सेसर के रूप में पेश की जा सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि वीवो के आने वाली सीरीज़ में दो मॉडल शामिल होंगे, पहला वीवो V40 और दूसरा V40 प्रो. 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V40 सीरीज़ 5,500mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है.
ऐसा सामने आया है कि आने वाले मोबाइल अपने सेगमेंट में ‘सबसे पतले फोन’ होंगे. कहा जा रहा है कि दोनों मॉडल को धूल और पानी और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी जाती है. इसके अलावा, वीवो के आने वाले फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले और इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल की सुविधा हो सकती है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों फोन लंबे समय तक चल सके, इसलिए इसमें बेहतर कुशनिंग स्ट्रक्चर दिया जा सकता है. कैमरे के तौर पर इन फोन में मल्टीफोकल पोर्ट्रेट सपोर्ट के साथ ज़ीस ऑप्टिक्स कैमरे शामिल हो सकते हैं.
वीवो V40 के संभावित फीचर्स
फोन को यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे कि इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये यहां कैसे फीचर के साथ आ सकता है. Vivo V40 में 2,800 x 1,260 पिक्सल रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.
स्क्रीन 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है, जिसे एड्रेनो 720 GPU, 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
ये डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा शामिल है. फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का शूटर मिलता है.
पावर के लिए वीवो V40 में 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. हालांकि फोन के असल फीचर और कीमत तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही मालूम होगी.