1TB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा संग Honor 300 Ultra ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए कीमत
Honor 300 Ultra : लेदर बैक वाले इस फोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। बैटरी 5 हजार एमएएच की है, जो 100 वॉट वायर्ड और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं Honor 300 Ultra के मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Honor 300 Ultra की कीमत
Honor 300 Ultra की कीमत 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 4199 युआन (करीब 48,823 रुपये) है। इसके 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4699 युआन (करीब 54,649 रुपये) है।
Honor 300 Ultra के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Honor 300 Ultra में 7 लेयर वाला प्लेन लेदर बैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्रीमियम के साथ-साथ मजबूत भी बनाता है। इसकी मोटाई 8.2mm और वजन 182 ग्राम है। फोन दो कलर ऑप्शन रॉक ब्लैक और कैमेलिया व्हाइट में आता है। Honor 300 Ultra में 6.78 इंच का OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।
इसका रेजोल्यूशन 2700×1224 पिक्सल है। पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स है। फोन में आई-केयर फीचर भी दिया गया है, जो आंखों का ख्याल रखता है और उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है।
Honor 300 Ultra में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को हीट से बचाने के भी इंतजाम किए गए हैं। यह डिवाइस 12 जीबी और 16 जीबी रैम से पैक्ड है। इंटरनल स्टोरेज 1 टीबी तक मिलती है। Honor 300 Ultra में 5300mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
दावा है कि बैटरी फुल होने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगता है। Honor 300 Ultra में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इस फोन को IP55 रेटिंग मिली है, जो डिवाइस को धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचाता है। फोन में NFC, Wi-Fi 7 की कनेक्टिविटी है। सैटेलाइट के जरिए SMS की भी सुविधा है।
Honor 300 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50MP का है जो Sony IMX906 सेंसर है। इसके साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह 100X तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है, जबकि 3.8X तक ऑप्टिकल जूम मिलता है।
Honor 300 Ultra MagicOS 9.0 पर चलता है, जो कई AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।