10 मिनट में बिक गए Xiaomi के नए फोन, 200% से ज्यादा हुई बिक्री, जानिए क्या है खास

इसमें इस फोन को यूजर्स को जबर्दस्त प्यार मिला और इसकी सेल ने कंपनी को चौंका दिया। शाओमी ने बताया सिवी 4 प्रो ने 10 मिनट में ही पिछले साल के सिवी 3 हैंडसेट के पहले दिन हुई पूरी सेल के आंकड़े को पार कर लिया।
शाओमी के वीबो पोस्ट के अनुसार सिवी 3 के मुकाबले सिवी 4 प्रो की सेल 200 पर्सेंट ज्यादा है। शाओमी का यह फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2999 युआन (करीब 34,600 रुपये) है। कंपनी का यह फोन भारत में Xiaomi 14 Civi के नाम से जल्द लॉन्च हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED ऑफर कर रही है। कर्व्ड एज वाला यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।
प्रोसेसेर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
इसमें 50 मेगापिक्सल के Leica Summilux लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया है। इसमें दोनों कैमरे 32 मेगापिक्सल के हैं। कंपनी इस फोन में 4700mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।