Doonhorizon

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! स्टेटस में मिला नया स्टिकर ऑप्शन, जानें कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp में स्टेटस अपडेट के लिए नया फीचर आने वाला है, जिसमें यूजर्स मल्टीपल फोटोज और स्टिकर ऐड कर सकेंगे। जानें इस नए फीचर की डिटेल्स और इसकी खासियत।
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! स्टेटस में मिला नया स्टिकर ऑप्शन, जानें कैसे करें इस्तेमाल
WhatsApp स्टेटस अपडेट में अब स्टिकर और मल्टीपल फोटो ऐड करने का फीचर, वीडियो स्टेटस में भी जोड़ सकेंगे स्टिकर, एक्सपीरियंस होगा और मजेदार

WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। अब कंपनी स्टेटस अपडेट में एक नया और दिलचस्प फीचर जोड़ने जा रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्टेटस अपडेट में स्टिकर और मल्टीपल फोटोज ऐड कर सकेंगे। WhatsApp से जुड़ी ताजा जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस नए फीचर की झलक पेश की है।

अब वीडियो स्टेटस पर भी लगा सकेंगे स्टिकर

इस नए अपडेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप सिर्फ फोटोज ही नहीं, बल्कि वीडियो स्टेटस में भी स्टिकर लगा सकेंगे। यानी अब आपका स्टेटस और ज्यादा इंटरैक्टिव और क्रिएटिव बन जाएगा। इससे यूजर्स को बार-बार अलग-अलग स्टेटस डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वे एक ही स्टेटस में मल्टीपल इमेज और स्टिकर जोड़ सकेंगे।

इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा होगा WhatsApp का नया फीचर

अगर आपको इंस्टाग्राम स्टोरीज का एक्सपीरियंस पसंद है, तो यह फीचर आपके लिए और भी खास हो सकता है। WABetaInfo के मुताबिक, ये स्टिकर स्क्वेयर, सर्कुलर और स्टार जैसे कई शेप्स में उपलब्ध होंगे। यूजर्स इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से री-साइज और मूव कर सकेंगे।

बीटा टेस्टिंग के बाद होगा ग्लोबल रोलआउट

यह नया फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है और WhatsApp इसे फाइनल टच देने में जुटा हुआ है। फिलहाल, यह फीचर WhatsApp Beta for Android 2.25.3.10 में देखा गया है। जैसे ही इसकी टेस्टिंग पूरी होगी, कंपनी इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है।

Share this story