रिलायंंस जियो यूजर्स को दे रहा फ्री OTT, Disney+ Hotstar, SonyLiv, ZEE5 और Amazon Prime सब फ्री

रिलायंंस जियो यूजर्स को अलग-अलग एनुअल प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इन सभी प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग, डेली डाटा और रोज 100 SMS जैसे फायदे भी मिलते हैं।
रिलायंंस जियो यूजर्स को दे रहा फ्री OTT, Disney+ Hotstar, SonyLiv, ZEE5 और Amazon Prime सब फ्री
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं तो अलग से ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। कंपनी के एनुअल प्लान्स के साथ ढेरों अलग-अलग OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाता है। इन सेवाओं की लिस्ट में Disney+ Hotstar, SonyLiv, ZEE5 और Amazon Prime जैसे नाम शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि इन सेवाओं का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो किन प्लान्स से रीचार्ज करना होगा। 

सबसे पहले आपको बता दें कि अतिरिक्त OTT बेनिफिट्स देने वाले ये सभी प्लान्स एनुअल वैलिडिटी यानी 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड True 5G डाटा का फायदा भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। डेली डाटा के अलावा इनमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और Jio Apps का ऐक्सेस जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। 

फ्री SonyLiv और ZEE5 वाला प्लान

अगर आपको SonyLiv और ZEE5 दोनों सेवाओं का फायदा पूरे एक साल के लिए चाहिए और इनके कंटेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको 3,662 रुपये वाले प्लान का चुनाव करना चाहिए। यह प्लान अन्य फायदों के साथ रोज 2.5GB डाटा ऑफर करता है। 

फ्री Amazon Prime वाला प्लान

लोकप्रिय OTT सेवा Amazon Prime का सालाना सब्सक्रिप्शन अलग से लिया जाए तो इसकी कीमत 1,499 रुपये है। वहीं जियो यूजर्स 3,227 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। यह रोज 2GB डेली डाटा ऑफर करता है और अन्य कई बेनिफिट्स भी दे रहा है। 

फ्री Disney+ Hotstar वाला प्लान

वर्ल्ड-कप के मैच देखने हैं और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो आप 3,178 रुपये कीमत वाले प्लान का चुनाव कर सकते हैं। यह प्लान सालभर के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के अलावा रोज 2GB डाटा ऑफर करता है।

Share this story

Around The Web