Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

गृह मंत्रालय ने जारी किए डरावने आंकड़े: WhatsApp, Telegram और Instagram पर स्कैमर्स ने मचाया है हड़कंप

साइबर अपराधी स्कैम को अंजाम देने के लिए सबसे पहले Google सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। जहां से वे स्पेशल ऑफर टाइप के कुछ विज्ञापन पेश करते हैं। इसके बाद अगर कोई यूजर इन विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो बाद में उनसे WhatsApp पर संपर्क किया जाता है।
गृह मंत्रालय ने जारी किए डरावने आंकड़े: WhatsApp, Telegram और Instagram पर स्कैमर्स ने मचाया है हड़कंप
गृह मंत्रालय ने जारी किए डरावने आंकड़े: WhatsApp, Telegram और Instagram पर स्कैमर्स ने मचाया है हड़कंप

अगर आप भी WhatsApp, Telegram या Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो गृह मंत्रालय की रिपोर्ट आपके होश उड़ा सकती है। जी हां, जहां एक ओर ये तीनों ऐप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ये तीनों ऐप साइबर अपराधियों के लिए आसान टारगेट बन गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा घोटाले WhatsApp के जरिए हो रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं...

स्कैमर्स इन ऐप्स को ही क्यों टारगेट कर रहे हैं?

गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 के मुताबिक, साइबर अपराधी इन ऐप्स के जरिए लोगों को इसलिए टारगेट कर रहे हैं, क्योंकि इन प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर हैं और रोजाना इनका इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि ये ऑनलाइन स्कैम के लिए आसान टारगेट बन जाते हैं।

WhatsApp पर सबसे ज्यादा स्कैम

साइबर अपराधी स्कैम को अंजाम देने के लिए सबसे पहले Google सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। जहां से वे स्पेशल ऑफर टाइप के कुछ विज्ञापन पेश करते हैं। इसके बाद अगर कोई यूजर इन विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो बाद में उनसे WhatsApp पर संपर्क किया जाता है।

यहीं से स्कैम की शुरुआत होती है। गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के पहले तीन महीनों में सरकार को व्हाट्सएप के जरिए सबसे ज्यादा 43,797 घोटाले की रिपोर्ट मिलीं। इसके बाद टेलीग्राम पर 22,680 और इंस्टाग्राम से जुड़ी 19,800 घोटाले की रिपोर्ट दर्ज की गईं।

वैश्विक स्तर पर भी बढ़ रहे घोटाले

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग और ऑनलाइन घोटाले सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ऑनलाइन घोटाले लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें घोटालेबाज सबसे ज्यादा बेरोजगार युवाओं, घर में रहने वाली महिलाओं और छात्रों को निशाना बना रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

Share this story