इस कंपनी ने एयरटेल को दी मात, 300 रुपये कम में लाया सालभर का प्लान और साथ में हॉटस्टार भी
प्लान में कंपनी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की खास बात है कि इसमें आपको एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। कंपनी का यह प्लान एयरटेल के 3999 रुपये वाले प्लान को कड़ी टक्कर देता है। एयरटेल का यह प्लान भी बेनिफिट के मामले में वोडा से पीछे नहीं है। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में।
वोडाफोन-आइडिया का 3699 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में 365 दिन की सर्विस वैलिडिटी ऑफर कर रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान देश भर सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है।
इसमें आपको बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलेगा, जो रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। इसके अलावा प्लान में कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स भी दे रही है। प्लान की खास बात है कि इसमें एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
एयरटेल का 3999 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के ऐक्टिव 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस ऑफर करता है। साथ ही इसमें आपको एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टाप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
एयरटेल Xstream ऐप को डाउनलोड करके आप फ्री मूवी और टीवी शो का मजा ले सकते हैं। ध्यान रहे कि इसमें आपको प्रीमियम कॉन्टेंट का ऐक्सेस नहीं मिलेगा। प्लान में कंपनी Apollo 24|7 Circle का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।