फैमिली के लिए बेहतरीन है ये प्लान: 100GB डेटा संग मिलेगा Netflix, Prime Video और JioCinema बिल्कुल फ्री

वहीं, अगर आप अपने और फैमिली मेंबर्स के लिए शानदार प्लान की तलाश में हैं, तो जियो का 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस पोस्टपेड प्लान में तीन ऐड-ऑन फैमिली सिम ऑफर किए जा रहे हैं।
इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में 100जीबी डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 1जीबी डेटा के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे। ऐड-ऑन फैमिली सिम को प्लान में हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा मिलेगा।
प्लान की खास बात है कि इसमें कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देता है। प्लान में कंपनी कई शानदार ओटीटी बेनिफिट्स भी दे रही है।
इनमें नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस शामिल है। प्लान में ऑफर किए जा रहे अमेजन प्राइम की मेंबरशिप एक साल के लिए वैलिड है। ध्यान रहे कि कंपनी प्रति ऐड-ऑन सिम हर महीमे 99 रुपये लेगी।
जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 299 रुपये के मंथली रेंटल के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 30जीबी डेटा दे रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान के सब्सक्राइबर्स को 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे।
प्लान में कोई ऐड-ऑन सिम बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। इस प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस शामिल है।