खराब हुआ Xiaomi या Redmi का फोन, तो घर से ले जाएंगे कंपनी वाले, है न शानदार Service
नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : शाओमी के भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। Xiaomi India ने Xiaomi और Redmi यूजर्स के लिए Xiaomi Service+ ऐप के माध्यम से होम पिक-अप सर्विस "Pick Mi Up" की शुरुआत की है। यह सर्विस ईजी रिपेयर और सपोर्ट फीचर्स तक एक्सेस प्रदान करती है। कैसे काम करेगी सर्विस और कितना लगेगा चार्ज, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
ऐसे यूज कर पाएंगे सर्विस
प्राइसबाबा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, पिक एमआई अप सर्विस आपके स्मार्टफोन की रिपेयरिंग के लिए एक ईजी सॉल्यूशन प्रदान करती है। बस, Xiaomi Service+ ऐप इंस्टॉल करें, 'पिक एमआई' फीचर चुनें, और अपने डिवाइस के लिए पिकअप और ड्रॉप-ऑफ सर्विस शुरू करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
ऐप में मिलती है इतनी सारी सुविधा
शाओमी सर्विस प्लस ऐप शाओमी और रेडमी डिवाइस यूजर्स को कई सारे एडिशनल सपोर्ट प्रदान करता है। इनमें रिमोट प्रोडक्ट डेमोंसट्रेशन, सेल्फ हेल्प रिसोर्सेज, बॉट या लाइव रिप्रेजेंटेटिव के साथ चैट ऑप्शन, अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग, सर्विस सेंटर लोक्शन सर्विसेस और बहुत कुछ शामिल हैं।
ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स की कीमतों को वेरिफाई करने और अपने डिवाइसेस के वारंटी स्टेटस चेक करने का ऑप्शन भी मिलता है। जिन लोगों ने रिपेयरिंग के लिए अपने डिवाइस पहले ही जमा कर दिया है, उनका स्टेटस भी ऐप से ट्रैक किया जा सकता है।
Pick Mi Up सर्विस का चार्ज
पिकअप और ड्रॉप सर्विस 199 रुपये प्लस जीएसटी की दर पर उपलब्ध है, लेकिन अगर आप कोई एक सर्विस यानी पिक-अप या फिर ड्रॉप-ऑफ यूज कर रहे हैं, तो 99 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। आप शाओमी सर्विस प्लस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
दोगुनी हो गई कंपनी की कमाई
बता दें कि, लागत में कटौती के प्रयासों और अधिक महंगे मोबाइल डिवाइसेस पर फोकस कर, Xiaomi Corp. ने स्मार्टफोन बाजार में उम्मीद से बेहतर प्रॉफिट दर्ज किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, जून में समाप्त तीन महीनों में कंपनी की नेट इनकम दोगुनी होकर 3.67 बिलियन युआन हो गई।