Almora News Update : पढ़ें अल्मोड़ा की दिन भर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में

एसएसबी जवानों ने ढुंगाधारा क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान, एनसीसी कैडेट्स ने 13 स्वर्ण और 9 रजत पदक जीते
Almora News Update : पढ़ें अल्मोड़ा की दिन भर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में

अल्मोड़ा। इन दिनों मौसम पलपल बदल रहा है। इसका विपरीत असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिस कारण इन दिनों अस्पतालों में हर दिन मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ही अकेले हर रोज 350 से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार कराने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह से अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही।

एसएसबी जवानों ने ढुंगाधारा क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

अल्मोड़ा में क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा के जवानों ने स्वच्छ भारत मिशन के स्वछता पखवाड़ा के तहत नगर के ढुंगाधार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान जवानों और अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

आसपास सफाई रखने की अपील की। यहां द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सनवाल, उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, कमांडेंट संचार दिवाकर भट्ट, सहायक कमांडेंट सागर जोशी, सुरेश पाल व एनजीओ से डॉ. वसुधा पंत, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

एनसीसी कैडेट्स ने 13 स्वर्ण और 9 रजत पदक जीते

24 यूके बालिका वाहिनी की कैडेट्स ने दस दिवसीय सीएटीसी कैंप में शानदार प्रदर्शन किया। बीते दिनों सुयालबाड़ी नैनीताल में हुए कैंप में कैडेट्स ने 13 स्वर्ण और 9 रजत पदक जीते। इस दौरान नगर के विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम के कैडे्ट्स ने समूह गीत में दूसरा स्थान, समूह नृत्य में प्रथम स्थान, योग में प्रथम, क्रास कंट्री में प्रथम व तृतीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैडेट दीपिका प्रथम स्थान पर रही। सीएटीसी एनसीसी कैडेट शिविर में 10 कालेजों और 4 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।

शिविर में कैडेट्स को शारीरिक गतिविधियों के अलावा हथियार प्रशिक्षण फायरिंग, ड्रिल और एनसीसी से संबंधित गतिविधियों में प्रशिक्षित दिया गया। जूनियर विंग और सिनियर विंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर 13 स्वर्ण पदक और 9 रजत पदक जीते। कैडेट्स की उपलब्धि पर कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल एसोसिएट एनसीसी आफिसर दीप्ति रावत, प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी आदि ने खुशी जताई है।

टनकपुर को शुरू नहीं हो सकी रोडवेज सेवा

अल्मोड़ा डिपो से टनकपुर बस सेवा शुरू नहीं हो सकी है। लंबे समय से इस मार्ग में रोडवेज बस नहीं चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों की कमी से मंगलवार को नियमित चार मार्गों पर बसों का संचालन ठप रहा। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

चतुर्थ श्रेणी कर्मिकों ने 4200 ग्रेड-पे की उठाई मांग

उत्तराखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) कुमाऊं मंडल की बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को राइंका लोधिया में आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।

इस मौके पर वक्ताओं ने पदोन्नति पर कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान समेत, एसीपी नियुक्ति दिये जाने समेत 4200 ग्रेड-पे देने की मांग उठाई। यहां सुरेंद्र सिंह रजवार, विनोद जोशी, ईश्वर सिंह, नाजिम, मनोज मटियानी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this story