Bageshwar News Update : पढ़ें बागेश्वर की दिन भर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में

कठायतबाड़ा पेयजल योजना अभी भी अधूरी, बजट आवंटन में लगाया उपेक्षा का आरोप
Bageshwar News Update : पढ़ें बागेश्वर की दिन भर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में

बागेश्वर। जलसंस्थान बागेश्वर ने तुषरेड़ा-सिमदे गधेरे से तल्ला देवतोली तक तुषरेड़ा, हल्दौड़, अखराड़ी ,गिराड़ी, ढानण, ठांगा, देवलेत, पटौली गांवों के लिए पेयजल लाइन बनाई, जिसमें 76 उपभोक्ताओं निर्भर है।य हां लोनिवि बागेश्वर के द्वारा देवीनगर धामपुर से तुषरेड़ा तक सड़क कटान का कार्य चल रहा है।

जिसका पूरा कटान का मलबा सीधे पेयजल श्रोत में डाल दिया है। जिससे पानी गंदा हो गया है। यही नहीं यहां गंदा पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा है। बहादुर राम, जगदीश राम, पुष्कर राम, मंजू देवी, दीपक सिंह, पंकज सिंह ने समस्या का समाधान करने की मांग की है।

इधर जल संस्थान के जेई वीरेंद्र कुमार टम्टा ने बताया कि पेयजल उपभोक्ताओं को शुद्ध पानी देना हमारी जिम्मेदारी है। जल्दी ही स्थलीय जांच कर इसे ठीक किया जाएगा।

कठायतबाड़ा पेयजल योजना अभी भी अधूरी

नगर की प्यास बुझाने वाली कठायतबाड़ा पेयजल योजना अभी भी ठीक नहीं हो पाई है। इस कारण लोगों को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। बुधवार से भी स्कूल खुल जाएंगे। अभी तक किराये में रहने वाले लोग अपने गांव गए थे।

अब वह आ गए हैं। यदि पानी की सप्लाई जल्द नहीं हुई तो लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी। लोगों न जल संस्थान से समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की है।

बजट आवंटन में लगाया उपेक्षा का आरोप

खनन न्यास के बजट आवंटन पर खुलौनी के ग्राीमणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उनके गांव की हमेशा से ही उपेक्षा होती है, जबकि उनके गांव में ही चार माइनें संचालित हो रही हैं। हर साल गांव को नुकसान होता है, लेकिन जब बजट आवंटन की बात होती है तो उनकी सुध तक नहीं ली जाती है। उन्होंने गांव के लिए भी बजट में प्रावधान करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके जगदीश उपाध्याय, कमल किशोर, भरत कांडपाल आदि शामिल हैं।

उपनल कर्मियों का धरना जारी

दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मी कलक्ट्रेट में जमे रहे। आंदोलित कर्मियों ने मांगों के समर्थन में मंगलवार को भी नारेबाजी की। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया।

जल्द मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर मेघा परिहार, रेखा, पूजा कन्नौजिया, आनंद प्रसाद, गोविंद सिंह, हरीश मेहता, हरीश गिरी, संजय कन्नौजिया, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
 

Share this story