Chamoli ।। राफ्टिंग सहित कई साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा

गौचर में 14 नवंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की तैयारियों में प्रशासन जुटा है। मेले को भव्य बनाने के लिए पारंपरिक संस्कृति को नए रूप रंग में संजोने की तैयारियां की जा रही है।
Chamoli ।। राफ्टिंग सहित कई साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा

चमोली। गौचर में 14 नवंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की तैयारियों में प्रशासन जुटा है। मेले को भव्य बनाने के लिए पारंपरिक संस्कृति को नए रूप रंग में संजोने की तैयारियां की जा रही है।

वहीं युवाओं के लिए साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की तैयारी भी समिति कर रह है। सोमवार को तहसील सभागार में मेलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने प्रचार प्रसार समिति, स्वागत समिति सहित अन्य की बैठक लेते हुए कहा कि गौचर मेला प्रदेश का सबसे बड़ा मेला है।

इस मेले में व्यापार के साथ ही स्थानीय परंपराओं और संस्कृति का भी बड़ा स्थान है। बताया कि मेले में पर्यटन विभाग की ओर से देवलीबगड़ से गौचर तक राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग सहित कई साहसिक खेलों के आयोजन पर विचार किया जा रहा है।

वहीं मेले में आयोजित होने वाले परंपरागत खेलों के लिए भी पुरस्कार राशि को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान प्रिंट, इलैक्ट्रानिक, डिजीटल मीडिया के साथ ही टैक्सी यूनियनों और मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार के लिए बल दिया गया।

बैठक में तहसीलदार सुरेंद्र देव, बीडीओ डीएस रावत, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, विजय प्रसाद डिमरी सहित कई लोग शामिल थे।

Share this story