Champawat News Update : पढ़ें चम्पावत की दिन भर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में

ऋषेश्वर मंदिर में दर्जा मंत्री गहतोड़ी का स्वागत, जलभराव से निजात के लिए किया जाएगा पानी का डायवर्जन 
Champawat News Update : पढ़ें चम्पावत की दिन भर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में

चम्पावत। स्टेशन बाजार में यातायात कर्मियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को लोडिंग-अनलोडिंग न करने देने पर व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने एसओ से मिलकर समस्या के समाधान की मांग उठाई। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की।

इसके बाद वह पुलिस थाने में जाकर एसओ जसवीर सिंह चौहान से मिले। व्यापारियों ने कहा कि लोहाघाट स्टेशन बाजार पुल्ला, बाराकोट, पाटी, खेतीखान, किमतोली गुमदेश आदि का सेंटर पाइंट है। जिस कारण हर क्षेत्र का व्यापारी लोहाघाट आता है।

लेकिन लोडिंग-अनलोडिंग के लिए यातायात कर्मी उनके वाहन खड़ा नहीं होने दे रहे हैं। जिससे उनका व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टेशन बाजार में यातायात कर्मी के गलत व्यवहार के कारण कोई भी खरीददार स्टेशन पर वाहन लाने में कतरा रहा है।

एसओ ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापारी हरीश पांडेय, मनीष जुकरिया, सतीश खर्कवाल, नरेश ढेक, विक्की ओली, कैलाश ढेक, संजय राय, बंटी सक्सेना आदि रहे।

ऋषेश्वर मंदिर में दर्जा मंत्री गहतोड़ी का स्वागत

वन विकास निगम के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लोहाघाट पहुंचे कैलाश गहतोड़ी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ऋषेश्वर मंदिर में उन्होंने रसोईघर का शुभारंभ किया। गहतोड़ी के लोहाघाट आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में कोलीपुल से लेकर ऋषेश्वर मंदिर तक वाहन रैली निकाली।

समस्याओं से संबंधित लोगों ने गहतोड़ी को ज्ञापन दिए। ऋषेश्वर मंदिर में गहतोड़ी ने अपनी स्व. भाभी की स्मृति की बनाई गई रसोईघर का शुभारंभ किया। गहतोड़ी ने मंदिर विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा वन विगम को आर्थिक रुप से मजबूत किया जाएगा। जिसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

यहां ऋषेश्वर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, देवीधार मंदिर विकास समिति अध्यक्ष जीवन मेहता, सतीश पांडेय, मोहित पाठक, श्याम ढेक, निर्मल माहरा, कैलाश बगौली, ब्रजेश माहरा, हरीश मेहता, नवीन बोहरा, गिरीश कुंवर, डीडी पांडेय, रुप सिंह बोहरा, हिमेश कलखुड़िया, पूरन मेहता,एलएम कुंवर, दीपक ओली, सुभाष बगौली, भुवन बिष्ट, जीवन गहतोड़ी, निर्मला अधिकारी आदि रहे।

जलभराव से निजात के लिए किया जाएगा पानी का डायवर्जन

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए बनबसा के कई गांवों का दौरा किया। जलभराव की समस्या को देखते हुए डीएम ने पानी का डायवर्जन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने टनकपुर बनबसा के पचपकिया, देवीपुरा, गुदमी, गड़ीगोठ, सैलानीगोठ, छीनीगोठ आदि गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष जलभराव (ड्रेनेज) की समस्या उठाई। डीएम ने ग्रामीणों को जलभराव की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि प्रशासन की ओर से अस्थाई व्यवस्था के तौर पर जेसीबी मशीनों से पानी को डायवर्ट किया जाएगा।

ताकि वर्षाकाल में जलभराव न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने कहा जगबुड़ा और हुड्डी नदी व नालों में खनिज पदार्थ अधिक जमा होने के कारण बरसात का पानी गांव की ओर आता है। जिसका समाधान किया जाए।

यहां एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, प्रधान देवीपुरा दीपक प्रकाश चंद, पचपकिया महेश मुरारी, छीनीगोठ पूजा जोशी आदि रहे।

तीन दिन के भीतर हो आवारा सुअरों पर कार्रवाई : डीएम

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने नगरपालिका पालिका ईओ को तीन दिन के भीतर अवारा सुअरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अब तक आवारा घूम रहे सुअरों पर कार्रवाई न होने पर कड़ा रुख दिखाते हुए ईओ का स्पष्टीकरण भी तलब किया है। बीते सोमवार को डीएम ने टनकपुर में निरीक्षण के दौरान तहसील, बाजार और अन्य सरकारी कार्यालयों के बाहर आवारा घूम रहे सुअरों पर नाराजगी जाहिर की।

डीएम ने कहा कि इससे विभागों की छवि खराब हो रही है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को आवारा सुअरों के आवासीय व सरकारी स्थानों में घूमने और गंदगी पर कार्यवाही के निर्देश देने के बावजूद कोई कदम उठाने फटकार लगाई।

साथ ही स्पष्टीकरण देने के साथ ही तीन दिन के भीतर आवारा सुअरों का चालान करने को कहा। इसके अलावा कार्रवाई के संबंध में टेंडर प्रकाशित करने के निर्देश दिए। डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत टनकपुर में प्रस्तावित गौशाला निर्माण का जल्द प्रस्ताव तैयार हो ताकि समय पर शासन को भेजा जा सके।

इसके अलावा डीएम ने सिंचाई विभाग से जल्द बाढ़ सुरक्षा के उपाय करने को कहा है। बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, एसडीएम हिमांशु कफलटिया, ईओ राहुल कुमार सिंह, प्रियंका रैंक्वाल मौजूद रहीं।

टनकपुर में दो पक्षों में हुआ विवाद, चौकी में सुलझा

अज्ञात कारणों के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। बाद में दोनों पक्ष चौकी पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कर 81 एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। बीते रविवार देर रात स्टोन क्रशर में रात के वक्त मनिहार गोठ निवासी मोहम्मद फैज ड्यूटी पर तैनात था।

इस बीच किसी बात को लेकर उसका पवन से विवाद हो गया। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। जिस कारण चौकीदार को मामूली चोटें आ गई। शिकायत करने पर स्टोन क्रशर के मालिक ने इसकी शिकायत मनिहारगोठ चौकी में दी।

चौकी प्रभारी तेज कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। बताया किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी। दोनों पक्षों को चौकी में बुलाकर समझौता कराया गया। साथ ही पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट के तहत दोनों पक्षों पर चालानी कार्रवाई की है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की रुके केंद्रांश का भुगतान करने की मांग

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रुके केंद्रांश का भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने दर्जा मंत्री कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन दिया है। कहा कि भुगतान नहीं होने से कार्यकत्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आंगनबाड़ी संगठन जिलाध्यक्ष मीना बोहरा और महामंत्री दीपा पांडेय के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने दर्जा मंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि कार्यकत्रियों को नवंबर 2021 और मार्च व अप्रैल 2022 का केंद्रांश नहीं मिल सका है।

मिनी कार्यकत्रियों का जून 2021 का केंद्रांश भी लंबित है। इसके अलावा उन्हें मानदेय भी नियमित तौर पर नहीं मिल पाता है। इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि जुलाई 2021 के बाद टीएचआर और कुक्ड फूड की धनराशि भी अनियमित रूप से मिल रही है। वर्तमान में मार्च से जून का कुक्ड फूड और मई व जून का होम राशन उधार लेना पड़ा।

बिंडा तिवारी को आदर्श गांव चयनित होने पर खुशी

लोहाघाट के बिंडा तिवारी को जिला स्तर पर आदर्श गांव में चयनित करने पर ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई। बिंडा तिवारी के ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आदर्श गांव चयनित होने पर डीएम का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि आदर्श गांव में चयन होने पर क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढेंगी। बिष्ट ने कहा कि गांव के विकास में वह प्रशासन के साथ मिलकर पूरा सहयोग करेंगे। खुशी जताने वालों में केशव दत्त तिवारी, दीपक उप्रेती, निर्मल सिंह, संजू कुमार, अमित तिवारी, शेखर जोशी, हिमांशु, दीपक बिष्ट, ललित वर्मा, प्रदीप नायक, पवन भंडारी, विनोद टम्टा, रवि कुमार, राजू नायक, ललित कुमार आदि रहे।
 

Share this story