Dehradun News Today 18th October 2022 : देहरादून की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने की स्वीकृति,नियुक्ति की मांग को एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों का सचिवालय के बाहर धरना. आगे पढ़ें देहरादून की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
Dehradun News Today 18th October 2022 : देहरादून की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

परियोजना पर धन आबंटन हेतु जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वित्त मंत्रालय भारत सरकार प्रेषित किया जाएगा। जैसा कि विदित है कि उत्तराखंड राज्य के जनपद नैनीताल में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गौला नदी पर जमरानी बांध (150.6 मीटर ऊंचाई) का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना से 150000 हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होगा, साथ ही हल्द्वानी शहर को वार्षिक 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराए जाने तथा 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का प्रावधान है।  

10 जून 2022 को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जमरानी बांध परियोजना को पीएमकेएसवाई को रु 2584 करोड की निवेश स्वीकृति प्रदान की गई थी। आज दिनांक 18-10-2022 को सचिव जल शक्ति मंत्रालय की अध्यक्षता एवं नीति आयोग तथा प्रमुख सचिव सिंचाई उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। परियोजना के सापेक्ष धन आवंटन हेतु जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को प्रेषित किया जाएगा।

नियुक्ति की मांग को एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों का सचिवालय के बाहर धरना 

देहरादून। एनआईओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षित शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग लेकर मंगलवार को परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकाली उड़ान सभी की इनकम टैक्स चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर उसके बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए।

डीपी बॉस शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष नंदन सिंह बोरा ने बताया की वे डीएलएड उपाधि धारक है, जो कि प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति हेतु अनिवार्य व न्यूनतम योग्यता है। विगत दो वर्षों से उच्च न्यायालय में उनका मामला चल रहा था।

14 सितम्बर 2022 को हाईकोर्ट नैनीताल ने उनके पक्ष में अन्तिम निर्णय देते हुए कहा है कि चार सप्ताह के भीतर नियुक्ति प्रदान करें। साथ ही याचियों को सरकार दो हजार का अर्थदण्ड का भुगतान करें, लेकिन एक माह से भी अधिक का समय निकल गया है। विभाग ने अभीतक शासनादेश नही हुआ।

स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मिले आरक्षण 

देहरादून। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्रता सेनानी अैर उनके उत्तराधिकारियों की समस्याओं से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल बीएमएस पीजी के कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण के नेतृत्व में मिला। इस दौरान संगठन के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि उत्तराखंड में शासनादेशानुसार राजकीय सेवाओं, अर्द्ध शासकीय सेवाओं तथा स्थानीय निकायों की भर्ती में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों और उत्तराधिकारियों को दो फीसदी का क्षैतिज आरक्षण दिया गया है, लेकिन सरकार की ओर से वर्ष 2018 से भर्तियों में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।

बताया कि हॉल में ही शिक्षा विभाग ने 574 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों के आरक्षण का कॉलम शून्य है। उन्होंने नियमानुसार आरक्षण देने की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र रघुवंशी, महासचिव सुरेंद्र कुमार सैनी, अर्जुन सिंह राणा, राजकुमार अग्रवाल, शशांक गुप्ता, अवधेश पंत आदि मौजूद रहे।

22 व 23 अक्टूबर को दून में होगी स्टेट पैरा तैराकी प्रतियोगिता

देहरादून। उत्तराखंड पैरालंपिक एसोसिएशन की ओर से स्टेट पैरा तैराकी प्रतियोगिता 22 व 23 अक्टूबर को पटेलनगर देहरादून स्थित श्री स्पोर्ट्स एकेडमी में होगी। जिसमें राज्य टीम का चयन किया जाएगा। ये टीम 11 से 13 नवंबर तक गुवाहाटी सामान में होने वाली राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। एसोसिएशन की सचिव अमिता ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों के खिलाफ इस ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर राज्य टीम के लिए खिलाड़ियों को चयन होगा।

डिफेंस एक्सपो में दून की आयुध निर्माणी का स्टॉल

देहरादून। गुजरात में मंगलवार से शुरू हुई रक्षा प्रदर्शनी में इंडिया आप्टल लिमिटेड (आईओएल) देहरादून का भी स्टॉल लगा है। दून की आयुध निर्माणी पहली बार रक्षा प्रदर्शनी में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करेगी। गुजरात के गांधीनगर में 22 अक्तूबर तक यह प्रदर्शनी चलेगी। दून की आयुध निर्माणी में प्रमुख रूप से दुश्मन को देखने और निशाना साधने से जुड़े से उत्पाद बनाए जाते हैं।

इसलिए सैन्य उपकरणों की 'आंख' के रूप में आयुध निर्माणी उत्पादों को प्रदर्शित कर रही है। प्रदर्शनी में टी 90 टैंक के लगने वाले उपकरण, समेत कई उपकरणों संग आयुध निर्माणी पहुंची है। आईओएल आत्मनिर्भर भारत की राह में आईआरडीई, आईआईटी और निजी रक्षा कंपनियों के साथ सहभागिता कर आगे बढ़ रही है।

हेलंग की घटना में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर रोष  

देहरादून। हेलंग की घटना को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए उत्तराखंड महिला मंच के बैनरतले आंदोलनकारी संगठनों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा कि हेलंग में महिलाओं के अपमान के मामले में सरकार ने कोई अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। देहरादून सचिव निर्मला बिष्ट समेत कई महिलाएं उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग  

देहरादून। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच की ओर से मंगलवार को पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर राज्य में बीते दो माह में हुई हत्या के घटनाओं के मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई। राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की तर्ज पर मुकेश कुमार, पिंकी, जगदीश चन्द्र, कु मोनाली, सुनील कुमार की हत्या के मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए। इस दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।

रोडवेज प्रबंधन पर लगाया अनदेखी का आरोप

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम मृतक आश्रित संघर्ष समिति के बैनर तले मृतक आश्रितों का धरना नवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने शीघ्र ही नियुक्ति देने की मांग की है। एकता विहार में धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने निगम प्रबंधन पर एक सूत्रीय मांग को अनदेखा करने का आरोप लगाया। कहा कि धरने को नौ दिन हो चुके हैं, लेकिन मृतक आश्रितों की नियुक्ति को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।

चेताया कि 21 अक्तूबर को होने वाली परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में नियुक्ति का प्रस्ताव नहीं आया तो मृतक आश्रित आंदोलन तेज करेंगे। इस मौके पर समिति के संयोजक अंकित उनियाल, मोहित शर्मा, शुभम सिंह, विनय सक्सेना, हिमांशू, नमांशू, शिवेंद्र गिरी, मंजीत, राहुल आदि बैठे रहे।

हत्यारोपियों पर कार्रवाई की मांग

देहरादून। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आईजी एपी अंशुमन से मिला। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य में बीते दो माह में हुई हत्या के घटनाओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई।

राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की तर्ज पर मुकेश कुमार, पिंकी, जगदीश चन्द्र, कु मोनाली, सुनील कुमार की हत्या के मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

अगर इन चारों मामलों में पच्चीस लाख के मुआवजे और फास्ट ट्रैक में सुनवाई की घोषणा नहीं होती वे मंच सीएम आवास पर अनिश्चितकालीन धरन पर बैठ जाएगा। जिसमें किसी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी पुलिस,प्रशासन और सरकार की होगी।

पुलिस लाइन में दिवाली मेले का शुभारंभ 

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWAA) की ओर से पुलिस लाइन में दिवाली मेला शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने किया। इस दौरान उन्होंने यहां लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके बाद आयोजकों को बधाई दी। मेला तीन दिन चलेगा। मौके पर डीजीपी की पत्नी अलकनंदा अशोक समेत कई महिला पुलिस अफसर मौजूद रहे।

आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैंडमिंटन में राज्य को छह पदक

देहरादून। ज्वाला गुट्टा एकेडमी हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाडिओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने दो रजत और चार कांस्य सहित छह पदक जीते हैं।

उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर 15 बालक युगल वर्ग में देहरादून के ईशान नेगी व सुर्याक्ष्य रावत की जोड़ी ने रजत पदक जीता। अंडर 15 के मिश्रित युगल में पिथोरागढ़ के निष्चल चंद व एंजेल पुनेरा की जोड़ी को भी रजत पदक मिला। ईशान नेगी ने एक रजत व एक कांस्य के साथ उत्तराखंड को 2 पदक दिलाये। अंडर 17 बालको के एकल वर्ग में देहरादून के ध्रुव नेगी व अंश नेगी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

अंडर 15 बालको के एकल वर्ग में पिथोरागढ़ के निष्चल चंद को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। ध्रुव नेगी ,अंश नेगी, ईशान नेगी और सिद्धि रावत सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। खिलाड़िओं के शानदार प्रदर्शन व भारतीय टीम में चयन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक व सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विपिन बलूनी व अन्य लोगों ने बधाई दी।

ग्राफिक एरा में पौधों के जीव व जीनोम पर कार्यशाला

देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पौधों के जीन और जीनोम के उपयोग पर पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई। इस वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन यूरोपियन बायोइनफोरमेटिस इंस्टीट्यूट यूके की यूरोपी लैबोरेट्री के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य शोधकर्ताओं को कृषि में बायोइनफोरमेटिक्स के महत्व के बारे में जानकारी देना और कृषि संबंधी उसके उपयोग के बारे में बताना है।

इसके लिए कार्यशाला में शोधकर्ताओं को यूरोपियन बायोइनफोरमेटिक्स इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित जीनोम ब्राउजर, इएनएसएफएमबीएल के बारे में और उसमें इकटठे विश्व भर के जीनोम डाटा को अपने शोध में शामिल करने के तरीकों के बारे में बताया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें जीनोम एडिटिंग साफ्टवेयर्स पर काम करने की ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन विवि के कुलपति डा. जे कुमार ने किया। पांच दिवसीय कार्यशाला में इएनएसएफएमबीएल आउटरीच आफिसर गैरी नाओगेटि, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी, आस्ट्रेलिया की फाउंडेशन चेयर और प्रोफेसर डा. प्रीति कृष्णा और इंस्टीट्यूट आफ फोरेस्ट जेनिटिक्स एण्ड ट्री ब्रिडिंग, कोयम्बटूर तामिलनाडू की डा. मधुमिता दास गुप्ता ऑनलाइन जुड़ेगी। कार्यशाला की कन्वीनर डा. पल्लवी जोशी हैं।

विश्व खाद्य दिवस दिवस: आईएचएम के विद्यार्थियों ने की बाजरा से निर्मित 101 व्यंजनों की प्रदर्शनी 

देहरादून। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मैंने आग्रह किया है कि जो 28 फ्लाइटस् उत्तराखंड आ रही हैं उसमें उत्तराखंड के स्नैक्स और भोजन परोसे जाएं ताकि यहां के व्यंजनों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिल सके।

यह बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को गढ़ी कैंट स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में विश्व खाद्य दिवस दिवस के मौके पर वहां के विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्रीय बाजरा से निर्मित 101 व्यंजनों की प्रदर्शनी के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खानपान को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से वार्ता कर उत्तराखंड आ रही 28 फ्लाइट्स में उत्तराखंड के स्नैक्स और भोजन परोसे जाने का आग्रह किया है ताकि हवाई यात्रा के दौरान उत्तराखंड का स्वाद भी उड़ान भर सके, जिसे उन्होने स्वीकार भी किया है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस की थीम स्वस्थ कल के लिए सुरक्षित भोजन आवश्यक है। इसके अलावा, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय क्षेत्रीय बाजरा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मना रहा है। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए विश्व खाद्य दिवस के मौके पर आईएचएम के छात्रों और कर्मचारियों ने क्षेत्रीय बाजरा से निर्मित 101 आइटम तैयार किए हैं।

जिनमें जवार से बनी रोटी, समोसा, खिचड़ी, सलाद मीठा, सलाद नमकीन, उपमा, पकोड़ा, इडली, चीला, परांठा, मुठिया, कचौरी, डोसा, पैनकेक (नारियल, चा, गुड़ से भरा हुआ), ब्रेड, सैंडविच, कैनपे, उत्तपम, खीर हलवा, लड्डू, दिमसम, चौमियां, ढोकला, काठी रोल, टैकोस, पास्ता, भरवां शिमला मिर्च, भरवां टमाटर, डोनट और बाजरे की रोटी, लड्डू, गुलगुले, खिचड़ी, चीला, उत्तपम, बिस्कुट, सलाद (कार्रत), ढेबरा (गुजरती ब्रेड), हांडवो, भात के साथ-साथ मंडुआ से बनी रोटी, मफिन, ब्रेड, सैंडविच, कैनपे, गोलगप्पे, कुकीज़, रस्क, सही टुकडा, मैथी, गुलगुले, नूडल्स, समोसा, पूरी, नमकीन कप केक, मांडवा डोनट, हॉटडॉग, पेस्ट्री, स्विस रोल, काठी रोल, पापड़ी, पास्ता झंगोरे की खीर, सुशी, पुडिंग, भट्ट, इडली, कटलेट, क्रॉकेट, पकोरा के अलावा चौलाई से निर्मित्त लड्डू, हलवा, गुलाब जामुन, खीर, कटलेट, कुकीज, स्मूदी बनायें है।

महाराज ने कहा कि आईएचएम के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया यह प्रयास बेहद सराहनीय, निश्चित रूप से इस प्रकार की प्रदर्शनी से उत्तराखंड के पारंपारिक खाद्य पदार्थों को प्रोत्साहन और पहचान मिलेगी। इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट संस्थान के प्रधानाचार्य जगदीप खन्ना, एचओडी मनीष सेमवाल, मनीष भारती सहित संस्थान के सभी छात्र एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Share this story