Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में कोरोना के 126 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 940 हुई

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 30 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 2, चमोली में 4, चंपावत में 4, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 25, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 31, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 5 मरीज मिले हैं।
Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में कोरोना के 126 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 940 हुई   

देहरादून।  उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 126 नए मरीज मिले हैं। जबकि 73 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 940 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 4.94% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,843 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 97,873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.17% है। वहीं, इस साल अब तक 318 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 30 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 2, चमोली में 4, चंपावत में 4, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 25, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 31, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 5 मरीज मिले हैं।

कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 23,233 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,57,215 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,52,172 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,87,401 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Share this story