Doonhorizon

Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से, जानें पंजीकरण और टिकट का पूरा प्लान

चारधाम यात्रा 2025: 30 अप्रैल से शुरू, केदारनाथ हेली किराया 5% बढ़ेगा। पंजीकरण 15 मार्च से, बुकिंग IRCTC पर। ताजा अपडेट पढ़ें।
Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से, जानें पंजीकरण और टिकट का पूरा प्लान
हाइलाइट्स
चारधाम यात्रा 2025 का आगाज 30 अप्रैल से होगा, जिसमें गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे, जबकि केदारनाथ 2 मई और बदरीनाथ 4 मई को खुलेंगे। केदारनाथ हेली सेवा का किराया 5% बढ़ेगा, जिसकी बुकिंग आईआरसीटीसी पर पंजीकरण के बाद होगी। यूकाडा ने नौ कंपनियों के साथ अनुबंध किया है और कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

देहरादून : उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे।

इस बार तीर्थयात्रियों के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन केदारनाथ हेली सेवा का किराया 5% तक बढ़ सकता है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने नौ विमानन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है, जिसके आधार पर किराये में यह वृद्धि प्रस्तावित है।

यूकाडा ने गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ तक हेली सेवा की पूरी व्यवस्था कर ली है। पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा जैसी कंपनियां इस साल भी सेवा देंगी। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर होगी, लेकिन इसके लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण जरूरी होगा।

बिना पंजीकरण के टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। एक आईडी से अधिकतम छह सीटें और समूह में यात्रा करने वालों के लिए 12 सीटें एक साथ बुक की जा सकेंगी। पंजीकरण 15 मार्च के बाद शुरू होने की संभावना है, जिसका इंतजार देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों को है।

केदारनाथ हेली सेवा के प्रस्तावित किराये में बदलाव भी ध्यान देने योग्य है। सिरसी से केदारनाथ का किराया 6061 रुपये, फाटा से 6063 रुपये और गुप्तकाशी से 8533 रुपये तक हो सकता है। यह किराया आने-जाने के लिए है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि कालाबाजारी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्त एसओपी तैयार की जा रही है।

5 मार्च को शासन स्तर की बैठक में किराये पर अंतिम फैसला हो सकता है। यह यात्रा न सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव देगी, बल्कि तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित भी होगी।

Share this story