Doonhorizon

मंदिर की मूर्तियाँ चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, देहरादून पुलिस का मास्टरस्ट्रोक

रायवाला मंदिर चोरी का दून पुलिस ने खुलासा किया, अभियुक्त अर्जुन सिंह गिरफ्तार। चोरी की मूर्तियाँ और सामान बरामद।
मंदिर की मूर्तियाँ चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, देहरादून पुलिस का मास्टरस्ट्रोक
हाइलाइट्स
रायवाला के रामानुग्रह आश्रम मंदिर से चोरी की घटना का दून पुलिस ने 28 फरवरी 2025 तक खुलासा कर दिया। अभियुक्त अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर चोरी की मूर्तियाँ, घंटियाँ और पूजन सामग्री बरामद की गई। नशे की लत के चलते चोरी करने वाले इस शख्स को पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से पकड़ा।

देहरादून : रायवाला क्षेत्र में एक मंदिर से हुई चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया था, लेकिन दून पुलिस ने अपनी चुस्ती और त्वरित कार्रवाई से इस मामले का पर्दाफाश कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके कब्जे से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। यह सफलता न केवल पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, बल्कि आम लोगों में भरोसा भी जगाती है।

24 फरवरी 2025 की रात को प्रतीतनगर, रायवाला स्थित रामानुग्रह आश्रम के मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला था। मंदिर की प्रबंधक श्रीमती उषा रतूड़ी ने थाना रायवाला में शिकायत दर्ज की कि चोर विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियाँ और पूजा से जुड़ा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 39/2025 दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई शुरू की।

एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद थाना रायवाला की एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मुखबिरों की मदद से सुराग जुटाए। इसी दौरान मोतीचूर जंगल सफारी मार्ग पर फ्लाई ओवर के नीचे से अभियुक्त अर्जुन सिंह को धर दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाया गया चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें देवी-देवताओं की धातु की मूर्तियाँ, घंटियाँ और पूजन सामग्री शामिल थी।

पूछताछ में अर्जुन सिंह ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए उसने यह चोरी की। वह सामान बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। 25 साल का अर्जुन मूल रूप से अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में हरिद्वार में झुग्गी-झोपड़ी में रहता है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

Share this story