New Tehri News Today 19th October 2022 : नई टिहरी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

पॉलीथिन उन्मूलन अभियान चलाया, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों के संचालन की मांग की. आगे पढ़ें नई टिहरी की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
New Tehri News Today 19th October 2022 : नई टिहरी की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

नई टिहरी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका देवप्रयाग के कर्मचारियों ने तीर्थनगरी में पॉलीथिन उन्मूलन अभियान चलाया। पालिका ने संगम स्थल से टचिंग ग्राउंड बेली बैंड करीब पांच किमी.में प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।

नरेन्द्रनगर के गजा नगर पंचायत की ओर से गजा कस्बे सहित आसपास की सड़कों में बिखरे प्लास्टिक को एकत्रित कर व्यापारियों और लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई। दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय परिसर और ग्राम टटोर में स्वच्छता अभियान चलाकर इधर-उधर बिखेरे पॉलीथिन को एकत्रित कर उसका निस्तारण कर ग्रामीणों को भी जागरुक किया।

मौके पर डॉ. शैलेंद्र नारायण कोटियाल, ईओ रघुवीर राय, इंद्रदत्त रतूड़ी, नपं गजा अध्यक्ष मीना खाती, ईओ हरेंद्र चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, अरविंद सिंह, नवीन, दीपक सिंह, रूपेश गुसाई, संगीता ध्यानी, डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. ब्रीश कुमार, संदीप कुमार, संजय रावत, अजय सिंह, गजे सिंह, लखनपाल खाती , महेश सिंह, विनोद चौहान, विजय सिंह, यशपाल सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, सुरेन्द्र नेगी आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों के संचालन की मांग की 

नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते डेढ़ माह से भारी वाहनों की आवाजाही बंद रखे जाने के विरोध में व्यापारियों और ट्रक यूनियन ने धरना दिया। लोगों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र राजमार्ग पर भारी वाहनों के संचालन की मांग की है। गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के समीप सड़क पर हो रहे लगातार धंसाव के चलते प्रशासन की ओर से हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन बंद किया गया है।

जिसके विरोध में बुधवार को ट्रक यूनियन और व्यापार मंडल के लोगों ने सांकेतिक धरना दिया। गढ़वाल ट्रक टिप्पर ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बीते डेढ़ माह से गंगोत्री राष्ट्रीय भारी वाहनों के लिए बंद रखा गया है। जिससे व्यापारियों और ट्रक स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि हाईवे पर भारी वाहन न चलने से उन्हें चंबा, टिहरी, घनसाली, लंबगांव आदि स्थानों पर जाने के लिए देवप्रयाग से होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष आगराखाल धर्मानंद रतूड़ी ने कहा कि दीपावली त्योहार के चलते सामग्री दुकानदारों को नहीं मिल पा रही है, जिस कारण उनका व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है। ट्रकों की सप्लाई अत्यधिक दूरी तय करने के कारण महंगाई की मार भी व्यापारियों पर पड़ रही है। लोगों ने निर्माणदाई संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि बीते डेढ़ माह से कंपनी प्रबंधन क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं कर पाया है।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे तहसीलदार और थानाध्यक्ष ने गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी और ट्रक स्वामी नहीं माने। इसके बाद धरनास्थल पर पहुंचे निर्माणदाई कंपनी एमजीसीपीएल के प्रबंधक नंदकिशोर यादव ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर 20 से 25 दिनों में मार्ग को सुचारु किए जाने का आश्वासन दिया। धरना्र-प्रदर्शन में हिंद ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष कृष्णा बडोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सुरेंद्र सिंह कंडारी, महामंत्री विकास रावत, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, जिपंस दयाल सिंह रावत, कुलदीप बहुगुणा, मुकेश तिवारी, नरेंद्र सिंह नेगी, माल दत्त जोशी, रितेश सिलस्वाल आदि मौजूद रहे।

एनएसएस इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाया

नई टिहरी। भारत सरकार के युवा एंव खेल मंत्रालय की ओर से संपूर्ण देश में स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया अभियान-2 के तहत केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल की एनएसएस इकाई ने विवि परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एलआर डंगवाल ने बताया स्वच्छता अभियान आगामी 30 अक्तूबर तक चलेगा।

बुधवार को स्वयं सेवियों ने विज्ञान, कला, वाणिज्य, विधि तथा पुस्तकालय आदि स्थानों पर सिंगल यूज व अन्य प्लास्टिक को एकत्रित कर डिस्पोज किया। परिसर निदेशक प्रो. एए बौडाई ने कहा कि स्वयं सेवियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान की सराहना की है। स्वयं सेवियों ने रैली निकालकर लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया।

उधर नगर पंचायत लंबगांव की ओर से लंबगांव बाजार में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर डॉ. अर्पण सिंह, आकाश नौटियाल ,आयुष वर्मा ,राघवेंद्र शुक्ला, आकृति चौहान, सोनाली, दीपिका यादव, साहिल पंवार , शीतल रावत , आशीष ,तमन्ना गुज्जर, शिल्पी थपलियाल , व्यापार मंडलध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, गरुदीप आर्य, हरपाल, काजल आदि मौजूद थे।

विकासभवन में लगेगा दीपावाली आजीविका मेला

नई टिहरी। विकास भवन नई टिहरी आगामी 20 अक्तूबर को दीपावली आजीविका मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एनआरएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादित उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शन किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि दीपावली आजीविका मेले में विकास खण्डों में नियुक्त ब्लॉक मिशन प्रबन्धक एवं एरिया समन्वयक अपने-अपने विकास खण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को मेले में प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉक मिशन प्रबन्धक एंव एरिया समन्वयक को विकास खण्ड के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को उनके द्वारा उत्पादित सामग्री एवं कैनोपी व बैनर सहित स्टॉल से सम्बन्धित सामग्री के साथ स्वयं सहायता समूहों के 2-2 महिला सदस्यों सहित समयानुसार विकास भवन नई टिहरी में उपस्थित होकर स्टॉल लगाने को अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।

सीडीओ ने कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए

नई टिहरी। सीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने विभागवार अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर 50 प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कम व्यय प्रगति वाले विभागों को कामों में तेजी लाते हुए सभी योजनाओं में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। जिला योजना के अन्तर्गत कुल अनुमोदित परिव्यय धनराशि रुपये 6987.00 लाख सापेक्ष शासन से 66.67 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त हुई, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा माह सितम्बर, 2022 तक 20.29 प्रतिशत व्यय किया गया।

बैठक में जिला विकास सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश चंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।

9 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

नई टिहरी। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम त्यौहारी सीजन को देखते हुए निरंतर जिले के विभिन्न हिस्सों में निरीक्षण अभियान जारी रखे हुए है। बुधवार को टीम ने चंबा में बाहर से आकर खाद्य सामग्री व मिठाई लाने वाले वाहनों की गहन चेकिंग की।

जिस दौरान कुल 9 सैंपलों के तहत 7 खुली मिठाई व 2 बेकरी के लेकर जांच के लिए भेजे गये। साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर 5 खाद्य कारोबारियों को नोटिस भी जारी किए गये। खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान जारी है।

जिसके तहत शक के आधार पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। मिठाई के दुकानदारों को मिलावटी सामग्री बेचने के लिए हिदायत दी जा रही है। खाद्य कारोबारियों से मानकों के तहत साफ-सफाई रखने को भी कहा गया है। जिसे लेकर लगातार नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। खाद्य संरक्षा अधिनियम की जानकारी देते हुए खाद्य कारोबार करने की हिदायत भी मौके पर दी जा रही है।

Share this story