Roorkee News Today 18th October 2022 : रुड़की की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

लक्सर में 26 शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण, निगम दिवाली पर चलाएगा विशेष सफाई अभियान. आगे पढ़ें रुड़की की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें 
Roorkee News Today 18th October 2022 : रुड़की की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

रुड़की। मंगलवार को लक्सर तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम का काम देख रहीं डिप्टी कलेक्टर नुपुर वर्मा ने सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी व तहसीलदार शालिनी मौर्य के साथ फरियादियों की समस्या, शिकायत सुनी। उन्होंने समस्या 15 दिन में हल करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए। महीने के पहले मंगलवार को लक्सर तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया।

तहसील दिवस में लक्सर एसडीएम का काम देख रही डिप्टी कलेक्टर नुपुर वर्मा ने सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी तथा तहसीलदार शालिनी मौर्य के साथ नगर व देहात से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। सैदाबाद के गोविंद सिंह ने शिकायत की कि गांव में पेयजल योजना का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार ने भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के लिए तीन महीने पहले सड़कें खोदकर छोड़ रखी हैं।

अकौढ़ा कलां के नरेश ने चकबंदी विभाग पर अपनी डेढ़ बीघा खेती की जमीन खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया। बुक्कनपुर के सलमान ने कई बार आवेदन करने के बावजूद जाति प्रमाणपत्र न बनाए जाने की समस्या उठाई। नगर के वार्ड 1 की बालेश ने जल निकासी नाली बनाने की मांग की।

उन सहित तहसील दिवस में कुल 26 प्रार्थनापत्र आए, जिनमें तीन का मौके पर निस्तारण कर बाकी को 15 दिन के भीतर समाधान की हिदायत देकर संबंधित विभागों को सौंपा गया। तहसील दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, चकबंदी, आपूर्ति, नगरपालिका, आंगनबाड़ी, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, वन, सहकारिता, उर्जा निगम सहित सारे विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

निगम दिवाली पर चलाएगा विशेष सफाई अभियान

रुड़की। दीपावली पर नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं। नगर निगम सभागृह में मेयर गौरव गोयल एवं नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में हुई सफाई कर्मियों की बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें पूरे नगर निगम क्षेत्र में दीपावली पर्व के मद्देनजर किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सफाई कर्मियों को सुबह और रात के समय बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था करने, कूड़ा उठाने एवं नालियों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा गया। स्वच्छता के कार्यों में आ रही किसी भी बाधा के लिए अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, मोहन सिंह, सचिन कुमार, मृदुल कुमार,अमित कुमार, मनसा नेगी सहित तमाम सफाई कर्मी व सफाई नायक मौजूद रहे।

एनआईए की छापेमारी की चलती रही चर्चा

रुड़की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की नगला इमरती में छापेमारी की चर्चा दिन भर चलती रही। एसपी देहात का कहना है कि एनआईए की कोई टीम क्षेत्र में नहीं आई थी। कुछ दिन पहले यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ मिलकर छापेमारी करते हुए कुछ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े हुए बताए गए थे।

इसमें लंढौरा क्षेत्र का एक व्यक्ति भी शामिल था। वह ज्वालापुर क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ा रहा था। उस पर एक बांग्लादेशी को भी पनाह देने का आरोप है। मंगलवार को चर्चा चलती रही कि एनआईए की एक टीम इस मामले में जांच के लिए पहुंची है। इसको लेकर दिन भर अफवाह चलती रही। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल का कहना है कि एनआईए की कोई टीम क्षेत्र में नहीं आई है।

आईआईटी शोधकर्ताओं ने किया कैंसर डिटेक्टर विकसित

रुड़की। आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं की टीम ने श्वांस आधारित कैंसर डिटेक्टर (बीएलओ डिटेक्टर) विकसित करने का दावा किया है जो उपकरण के जरिए स्तन, फेफड़े और मुंह के कैंसर की उपस्थिति का पता लगाने में सक्षम है। प्रो. इंद्रनील लाहिड़ी, प्रो. पार्था रॉय, प्रो. देब्रुपा लाहिड़ी और उनके समूहों के शोधकर्ताओं ने यह उपकरण विकसित किया है।

टाटा स्टील के साथ इस प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर हस्ताक्षर किए हैं। उपाध्यक्ष प्रौद्योगिकी और नई सामग्री व्यवसाय टाटा स्टील डॉ. देबाशीष भट्टाचार्जी, न्यू मेटेरियल्स बिजनेस फॉर इवेंट किंग्शुक पोद्दार भी शामिल थे। शोधकर्ताओं का कहना है कि बीएलओ डिटेक्टर आबादी के एक बड़े हिस्से की जांच के लिए महत्वपूर्ण होगा, जो इन तीन प्रकार के कैंसर में से किसी के लिए अतिसंवेदनशील हैं। डिवाइस का प्रारंभिक परीक्षण किया गया है।

जिसकी संवेदनशीलता और विशिष्टता क्रमशः 96.11 प्रतिशत और 94.67 प्रतिशत है। आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एमएल शर्मा डीन प्रायोजित अनुसंधान और औद्योगिक परामर्श प्रो. अक्षय द्विवेदी, एसोसिएट डीन इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन प्रो. रजत अग्रवाल, आईआईटी रुड़की के एसोसिएट डीन कॉर्पोरेट इंटरेक्शन प्रो. साई रामुडु मेका ने रिसर्च टीम लीडर्स के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। प्रमुख शोधकर्ता प्रो. इंद्रनील लाहिडी ने कहा यह एक त्वरित, आसान, पॉकेट-फ्रेंडली कैंसर स्क्रीनिंग डिवाइस है।

एक व्यक्ति को सिर्फ इस उपकरण में फूंकने की जरूरत है। परीक्षण के तुरंत बाद, व्यक्ति किसी दिए गए रंग कोड के साथ के इसका मिलान कर सकता है। स्तन, फेफड़े और मुंह के कैंसर होने की संभावना को समझ सकता है।

कार्यवाहक निदेशक प्रो. शर्मा ने कहा कि जितनी जल्द कैंसर का पता चल जाता है, पूरी तरह ठीक होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है। दुनिया में कैंसर का पता लगाना महंगा होता जा रहा है। डॉ. देबाशीष भट्टाचार्जी ने कहा टाटा स्टील लगातार नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सुधार की दिशा में काम कर रहा है।

तहसील दिवस पर 26 शिकायतें दर्ज 

रुड़की। मंगलवार को लक्सर तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम का काम देख रहीं डिप्टी कलेक्टर नुपुर वर्मा ने सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी व तहसीलदार शालिनी मौर्य के साथ फरियादियों की समस्या, शिकायत सुनी। उन्होंने समस्या 15 दिन में हल करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए। महीने के पहले मंगलवार को लक्सर तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया।

तहसील दिवस में लक्सर एसडीएम का काम देख रही डिप्टी कलेक्टर नुपुर वर्मा ने सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी तथा तहसीलदार शालिनी मौर्य के साथ नगर व देहात से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। सैदाबाद के गोविंद सिंह ने शिकायत की कि गांव में पेयजल योजना का निर्माण हो रहा है।

ठेकेदार ने भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के लिए तीन महीने पहले सड़कें खोदकर छोड़ रखी हैं। अकौढ़ा कलां के नरेश ने चकबंदी विभाग पर अपनी डेढ़ बीघा खेती की जमीन खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया। बुक्कनपुर के सलमान ने कई बार आवेदन करने के बावजूद जाति प्रमाणपत्र न बनाए जाने की समस्या उठाई। नगर के वार्ड 1 की बालेश ने जल निकासी नाली बनाने की मांग की।

उन सहित तहसील दिवस में कुल 26 प्रार्थनापत्र आए, जिनमें तीन का मौके पर निस्तारण कर बाकी को 15 दिन के भीतर समाधान की हिदायत देकर संबंधित विभागों को सौंपा गया। तहसील दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, चकबंदी, आपूर्ति, नगरपालिका, आंगनबाड़ी, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, वन, सहकारिता, उर्जा निगम सहित सारे विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

सांसद निशंक को दिया ज्ञापन

रुड़की। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रुड़की बीएसएम पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण के मार्गदर्शन में हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर मिला। श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. निशंक को स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों की समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखेंगे व मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा कर समाधान कराएंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारिका भी डॉ. निशंक को भेंट की गई। प्रतिनिधिमंडल में जितेन्द्र रघुवंशी, सुरेन्द्र कुमार सैनी, अर्जुन सिंह राणा, राजकुमार अग्रवाल, शशांक गुप्ता, अवधेश पंत शामिल रहे।

वीएलसीसी ग्रुप ने खोला रुड़की में अपना पहला सैलून 

रुड़की। देश और एशिया में ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों और सेवाओं की सबसे बड़ी श्रृंखलाओं में से एक वीएलसीसी ग्रुप ने रुड़की में अपना पहला सैलून खोला है। स्मार्ट प्लाजा पहली मंजिल सिविल लाइंस रुडकी में स्थित वीएलसीसी सैलून का उद्घाटन रीजनल हेड मनहर शेखर ने किया। वीएलसीसी सैलून रुडकी में बाल, त्वचा और मेकअप जैसी कई सेवाएं प्रदान करेगा।

इसके अलावा नया सैलून एक महीने के लिए सभी सेवाओं और उत्पादों पर विशेष छूट भी दे रहा है। इस अवसर पर अशित जैन, पारस गोयल, सुधीर अग्रवाल, दीपक वैश्य, गोविंद, संजय, संदीप गुप्ता, रमा गुप्ता, अजय सिंह, अतुल अग्रवाल, सोनू, देवराज पुंडीर,भूल चंद गोयल, राजन गोयल,संध्या, रईस, सरलता, मोहित आदि मौजूद रहे।

रिटायर सैन्य कर्मियों से मारपीट कर डीजल छिड़का

रुड़की। कार सवार रिटायर्ड सैन्य कर्मियों से बाइक सवारों ने मारपीट कर दी। कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। युवकों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। इस बीच एक सैन्यकर्मी पर डीजल छिड़क दिया गया। इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। रिटायर सैन्य कर्मी की ओर से तहरीर दी गई है।

सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र के गंगा एनक्लेव नगला इमरती निवासी रिटायर्ड सैन्य कर्मी दारा सिंह ने बताया कि सोमवार देररात वह अपने साथी के साथ कार में सवार होकर नगला इमरती फ्लाईओवर से उतर रहे थे। इस बीच पीछे से आए बाइक सवार ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार का पिछला टायर फट गया। इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। फोन कर तीस से अधिक साथियों को मौके पर बुला लिया।

इसके बाद एक हमलावर ने उन पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। कार में तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक मौके पर जमकर हंगामा हुआ।

इस बीच कई लोगों ने मौके की वीडियो भी बनाई। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया है। कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एंबुलेंस का किराया निर्धारित, अधिक किराया लेने पर यहां करें शिकायत

रुड़की। परिवहन विभाग की ओर से एंबुलेंस का किराया निर्धारित किया गया है। दूरी और एंबुलेंस की सुविधा के अनुसार किराया तय है। किराया सूची को एंबुलेंस पर भी चस्पा किया गया है। अगर कोई एंबुलेंस चालक या संचालक अधिक किराया वसूलता है तो उसकी शिकायत artorrk-trans-uk@gov.in पर कर सकते हैं।

करंट की चपेट में आकर परिचालक की मौत

रुड़की। तेजूपुर गांव में स्थित एक कोल्हू में ट्रक चालक अपने हेल्पर के साथ गुड़ भरने के लिए आया था। 25 वर्षीय लोकेश ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल को ठीक कर रहा था तभी वह ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट आ गया और बुरी तरह झुलस गया। जिसको अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के पिता देवेंद्र निवासी भाजु जिला शामली ने पुलिस को तहरीर देकर ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।

गैंगस्टर में वांछित दस हजार इनामी गिरफ्तार  

रुड़की। प्रतिबंधित मांस की तस्करी जैसे मामलों में लिप्त रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रतिबंधित मांस की तस्करी तथा उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन जैसे मामलों में लिप्त रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने करीब पांच महीने पहले गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस आरोपी को तभी से तलाश कर रही थी।

लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं पढ़ पा रहा था। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी अपने गांव में मौजूद है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहतरम पुत्र मकबूल निवासी ग्राम टांडा भंनेड़ा कोतवाली मंगलौर बताया है।

घायल का मोबाइल ले गया बाइक सवार

रुड़की। दो बाइकों के आपस में टकराने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में शामिल युवक घायल दंपति के परिजनों को जानकारी देने के नाम पर घायल का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मंगलवार को अजय (25) पुत्र सेद्दा निवासी सरठेड़ी (इकबालपुर) अपनी पत्नी अंजली (22) व दो साल के बच्चे के साथ बाइक से लक्सर क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी मे जा रहा था। जैसे ही वह नगला इमरती गांव के पास पंहुचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दंपति गभीर रूप से घायल हो गए।

साथ ही बच्चे को भी मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना में टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवकों ने घायल अजय को दुर्घटना की जानकारी उसके परिजनों को देने की बात कहते हुए उसका एंड्रॉयड मोबाइल ले लिया और मौके से भाग निकले।

राहगीरों ने 112 पर फोन पर मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस ने घायल दंपति को नगला इमरती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। उन्होंने जांच के बाद कारवाई की बात कही।

अंकिता हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करें

रुड़की। अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, ढंडेरा क्षेत्र की कालोनियों के अध्यक्षों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने और वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग की है। इसके साथ ही कॉलोनियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम विजय नाथ शुक्ला को दिया गया।

जिसमें अंकित भंडारी हत्याकांड के एक माह बाद भी फास्ट ट्रैक कोर्ट न बनाए जाने पर नाराजगी जताई गई। वीआईपी के नाम का खुलासा किए जाने की मांग की। इसके साथ ही मुज्जफरनगर कांड के दोषियों को सजा देने, राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण, ढंडेरा क्षेत्र की कालोनियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं का खुलासा करने, जमीनों की धोखाधड़ी रोकने की मांग की।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अगर दस दिन के अन्दर सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तो उपजिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन, चक्का जाम व आमरण अनशन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री आवास पर भी धरना दिया जाएगा। धरना का नेतृत्व समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला और संचालन शिवाजी कालोनी के अध्यक्ष देव सिंह सांवत ने किया।

इस दौरान बिजेंद्र हेमदान, गौर सिंह भंडारी, नित्यानंद जुयाल, नन्दा ऐरी, भारती रौतेला, बीडी थापा, महिपाल सिंह रावत, नंदन सिंह रावत, संगिता रावत, बासुदेव पंत, चक्रधर देवरानी, राकेश चौहान, विजय सिंह पंवार, बचन सिंह नेगी, वीरा नेगी, मंजू नेगी, अनु रावत, भागीरथी रौतेला, गगन, चंद्र बल्लभ वर्तवाल, श्याम सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह रावत, हरि सिंह नेगी, विक्रम सिंह खोलिया, राजवीर सिंह सजवाण, हर्ष सिंह नेगी, बचन सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह नेगी, ऊषा बिष्ट, जयवीर सिंह, सुलोचना, रमेश चंद, बृजपाल सिंह, रमेश सिंह बिष्ट, बृजपाल सिंह, बबली, शेखरानंद कोठारी, विजय पंवार आदि मौजूद रहे।

Share this story