Rudraprayag News Today 18th October 2022 : रुद्रप्रयाग की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

छात्रा पर हमले के आरोपी को जेल भेजा, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलेट सहित 7 की मौत. आगे पढ़ें रुद्रप्रयाग की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें
Rudraprayag News Today 18th October 2022 : रुद्रप्रयाग की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग- चिनग्वाड़ मोटर मार्ग पर छौड़ी के पास कॉलेज से घर जा रही एक लड़की पर एक मजदूर ने चाकू हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। जबकि एक छात्रा जान बचाने के लिए भाग गई। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को रुद्रप्रयाग डिग्री कॉलेज से घर जा रही छौड़ी निवासी अमिता और उसकी दोस्त सरोली अपने घर जा रहे थे। छोड़ी नामक स्थान पर पहले वाटर टैंक में कार्य कर रहे मजदूर काशीपुर उधमसिंह नगर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र जोगपाल सिंह ने अंकिता पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर देने के बाद मुकदमा लिखा गया और मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

राजस्व पुलिस चौकी पुनाड़ के उप राजस्व निरीक्षक सतीक अहमद ने बताया कि आरोपी को बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में इस तरह की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलेट सहित 7 की मौत  

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास पहाड़ी से टकराते हुए क्रैश हो गया, जिसमें पायलेट सहित 7 यात्रियों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर जब जमीन पर गिरा तो उसमें आग की लटपे उड़ने लगीं।

हादसा हेलीकॉप्टर के केदारनाथ से लौटते हुए हुआ। हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर आग की तरह फैल गई और सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि तब तक हेलीकॉप्टर जलकर राख हो गया था और सभी यात्रियों की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार आर्यन कंपनी के सात सीटर हेलीकॉप्टर ने 6 यात्री एवं पायलेट के साथ केदारनाथ से गुप्तकाशी स्थित नाला हेलीपैड के लिए उड़ान भरी। इसी बीच 3 मिनट के अंतराल में ही गरुड़चट्टी पहुंचते ही सुबह साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराते हुए क्रैश हो गया। इसमें सभी सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी की पहाड़ी से टकरा गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। पायलेट को एयर रूट नहीं दिखाई दिया और हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा गया। इधर, घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी सात शव बरामद कर लिए हैं।

एक शव आग से जल गया जबकि अन्य शवों की हेलीकॉप्टर से पहाड़ी से छिटकर इधर-उधर टकराते हुए दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 3 यात्री गुजरात, एक मुंबई, एक कर्नाटक और एक झारखंड का बताया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि दुखद घटना में सभी सात लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम द्वारा सभी सात शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटना के बाद सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद रहीं।

जीआईसी कनखुल में लगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर

रुद्रप्रयाग। मंगलवार को जीआईसी कनखुल में आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर लगाई गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल एवं प्रधानाचार्य राकेश रावत ने स्कूल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भजन सिंह तोपाल, दरवान सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह कंडवाल, रूप सिंह तोपाल और इंद्र सिंह तोपाल की तस्वीर का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पाजंलि अर्पित की।

रुद्रप्रयाग में चोरों ने चार दुकानों के तोड़े ताले

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में सोमवार रात चार दुकानों में ताले तोड़े गए। हालांकि तीन दुकानों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ किंतु एक मोबाइल की दुकान से करीब एक लाख के मोबाइल चोरी कर लिया गया है। प्रभावित व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस की एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार बीती रात रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार एसबीआई के पास शिशुपाल सिंह की मोबाइल दुकान का ताला तोड़ा और यहां से करीब दस मोबाइल जिनकी कीमत करीब एक लाख थी, चोरी कर दिए। वहीं पास में ही मनमोहन शुक्ला की शुक्ला शूज एजेंसी और इमरान की मोबाइल दुकान का ताला तोड़ दिया। जबकि 50 मीटर दूर अरविंद चौधरी की मोबाइल की दुकान का भी ताला तोड़ दिया गया।

हालांकि तीन दुकानों से कोई चोरी नहीं की गई। व्यापारी शिशुपाल ने बताया कि दुकान से करीब दस मोबाइल चोरी के गए हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये हैं। वही मनमोहन शुक्ला ने बताया कि उनकी दुकान का ताला तोड़ा गया। अरविंद चौधरी ने बताया कि उनकी दुकान का ताला भी तोड़ा गया। सभी दुकानदारों को घटना की जानकारी तब मिली जब वह सुबह अपनी दुकान खोलने आए।

सुबह घटना की जानकारी पीड़ित व्यापारियों द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को दी गई जिसके बाद एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने संबंधित मोबाइल दुकान के अंदर का निरीक्षण किया। पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।

इधर, घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से नगर के सभी दुकानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना और नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल ने पुलिस से दुकानों की कड़ी सुरक्षा की मांग की है।

21 अक्तूबर को केदारनाथ में ढाई घंटे रहेंगे पीएम मोदी

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ आएंगे। इस दौरान वह ढाई घंटे केदारनाथ में रहेंगे। जबकि इसके बाद बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में 21 अक्तूबर को सुबह 8 बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 8:30 बजे से 9 बजे तक बाबा केदार के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे।

इसके बाद पीएम द्वारा केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास के बाद मोदी आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे। इसके साथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री 10:30 बजे बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रधानमंत्री के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक तैयारियां करने एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए धाम में तैनात कर दिया है।
 

Share this story