Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Rudrapur News Update : जाने रुद्रपुर की टॉप खबरें बस एक क्लिक में

राजस्व विभाग के अनुसार, 13 अप्रैल को गेहूं बोने वाले के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा कायम कराया था। जिस पर आरोपी जमानत पर है। एक बार फिर उसी जमीन को जोत दिया गया है।
Rudrapur News Update : जाने रुद्रपुर की टॉप खबरें बस एक क्लिक में  

रुद्रपुर : भू माफिया से सिडकुल क्षेत्र में सरकारी भूमि को रातों रात जोत दिया। इससे पहले भी इस जमीन में कब्जा कर जमीन जोतकर फसल बोई थी। प्रशासन ने गेहूं की फसल कब्जे में लेकर भूमि को कब्जे में ले लिया था, लेकिन एक बार फिर जमीन को भू-माफिया ने जोत दिया है।

राजस्व उपनिरीक्षक ने पुलिस को तहरीर दी है। राजस्व उपनिरीक्षक की ओर से पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम सिसौना में खाता संख्या 451 में 1.651 हेक्टेयर जमीन श्रेणी 6-1 में दर्ज है। इस भूमि को ट्रैक्टर से जोत दिया है।

राजस्व विभाग के अनुसार, 13 अप्रैल को गेहूं बोने वाले के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा कायम कराया था। जिस पर आरोपी जमानत पर है। एक बार फिर उसी जमीन को जोत दिया गया है।

तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को वैधानिक कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है। भूमि पर कब्जा रोकने के लिए राजस्व टीम को निर्देशित किया है।

होटल स्वामी पर शराब की बोतल से हमला

देर रात गंगापुर रोड पर कुछ दबंग ने होटल स्वामी पर तमंचा तानकर शराब की बोतल से हमला कर दिया। बीच-बचाव को आए साथी की भी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित होटल स्वामी ने आरोपी के खिलाफ एएसपी मनोज कत्याल से शिकायत की है। शुक्रवार को शांति कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल से मिले और तहरीर सौंपी।

कहा गंगापुर रोड पर उनका होटल है। गुरुवार रात वह डीडी चौक स्थित लालकुआं टैक्सी स्टैंड पर अपने मित्र रवि चौहान के साथ खड़ा था। इसी बीच डिबडिबा निवासी कुछ युवक वहां पहुंच गए और उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी और तमंचा तानकर शराब के बोतल से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।

यह देख उसका साथी रवि चौहान बीच-बचाव को आया तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। जितेंद्र का कहना है कि हमलावर कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं।

उन्होंने एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुकदमा वापस लेने की धमकी, एएसपी से शिकायत

न्यायालय में विचाराधीन दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने के लिए दिनेशपुर निवासी महिला को धमकी दी गई। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को दिनेशपुर निवासी महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा।

उन्होंने कहा पंतनगर निवासी एक युवक पर उन्होंने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी इन दिनों जमानत पर चल रहा है। आरोप है वह अक्सर उन्हें फोन कर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है।

बीते दिनों उसने फोन कर मुकदमा वापस लेने को कहा। इनकार करने पर वह घर चला आया और धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़,  बिजली गुल

लोहियाहेड पावर हाउस से आने वाली हाईटेंशन 33 हजार केवी लाइन में पेड़ गिरने से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र एवं खटीमा के तीन कारखानों की बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग और वन विभाग मिलकर लाइन और सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के प्रयास कर रही है। बिजली शाम तक आने की संभावना जताई जा रही है।

33 हजार केवीए की लाइन पर पेड़ गिरने से लगभग 30 हजार विद्युत उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। लगातार दो दिन से हुई बारिश से सड़क किनारे के पेड़ों की जड़ें गीली होने से जमीन छोड़कर खोखली हो गई हैं। जड़ छोड़ चुके पेड़ सड़क पर गिर गया।

सड़क के साथ ही खटीमा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा खटीमा के तीन कारखानों को जाने वाली बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीओ अंबिका यादव ने बताया सभी जेई व समस्त स्टाफ सहित ठेकेदार के लोग मौके पर युद्ध स्तर पर लाइन सही करने में जुटे हैं।

देर शाम तक कि लाइट सुचारू होने की उम्मीद है। इधर पेड़ गिरने की सूचना पर वन विभाग खटीमा के रेंज अधिकारी आरएस मनराल, स्टाफ धन सिंह अधिकारी, संतोष भंडारी मौके पर पहुंच गए हैं। पेड़ को काटे जाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Share this story