अल्मोड़ा इन्टर कालेज के प्रबन्धन समिति के चुनाव की सरगर्मिया तेज, प्रबन्धन समिति मे पदाधिकारी बनने की मची होड़

इस संस्था के निर्माण के लिए लोगो ने अपनी जमीन और अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जन कल्याण हेतू दान पुण्य किया था
अल्मोड़ा इन्टर कालेज के प्रबन्धन समिति के चुनाव की सरगर्मिया तेज, प्रबन्धन समिति मे पदाधिकारी बनने की मची होड़

अल्मोड़ा : नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अल्मोड़ा इन्टर कालेज अल्मोड़ा, के प्रबन्धन समिति के चुनाव की सरगर्मिया तेज हो गई है। विद्यालय के साधारण सभा के सदस्य भुवन चन्द्र जोशी और सामाजिक संजय पाण्डे ने कहा है कि यह संस्था अल्मोड़ा में उच्च शिक्षा की जनक रही रही है।

कुमाऊँ विश्वविघालय‌ बनने  से पहले यह अल्मोड़ा महाविद्यालय के नाम से जाना जाता था, इस कारण यह इसकी मातृ संस्था अल्मोड़ा इन्टर कालेज अल्मोडा है। इस संस्था के निर्माण के लिए लोगो ने अपनी जमीन और अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जन कल्याण हेतू दान पुण्य किया था, जिससे दूरस्थ और मध्यम वर्ग के लोगो को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके, विद्यालय को अवस्थापना विकाश मद में कोई राजकीय सहायता नही मिलती जिस कारण वर्तमान में आधुनिकीकरण के दौर में यह संस्था पिछड़ रही है।

जिस प्रकार लोगों मे इस संस्था के प्रबन्धन समिति मे पदाधिकारी बनने की  होड़ मची है, उससे यह स्पष्ठ होता है, कि यह पद एक जिम्मेदारी का पद है। वर्तमान समय मे इस विद्यालय की स्थिति को देखते हुए  वे ही सदस्य इस जिम्मेदारी के पद को ग्रहण करे जो छात्रों।

शिक्षकों व प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित कर विद्यालय को आज की चुनौतियों में खड़ा कर सके ,स्मार्ट क्लासेज बनवा सके , पठन पाठन का माहौल ठीक कर सके ताकि छात्र संख्या मे इजाफा हो और लोगो को उच्च शिक्षा मिल सके।

Share this story

Around The Web