Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में कोरोना के 60 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 314

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 60 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 314 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में कोरोना के 60 नए केस, एक्टिव केस की संख्या 314

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 60 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 314 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.94% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,834 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,910 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.82% है। वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 37 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 9, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 1, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 177 मरीज हैं, जबकि अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो चुका है।

वैक्सीनेशन

प्रदेश में मंगलवार को 10,170 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,38,359 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,29,660 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है।

जबकि 5,26,074 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,74,615 बच्चों को पहली डोज और 2,32,787 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Share this story