Uttarakhand Crime Update : कहीं मिला शव तो कहीं हुईं मारपीट, जानिए देहरादून की ऐसी ही क्राइम अपडेट...

Uttarakhand Crime Update : Somewhere the dead body was found, there was a fight, know similar crime updates of Dehradun

Uttarakhand Crime Update : कहीं मिला शव तो कहीं हुईं मारपीट, जानिए देहरादून की ऐसी ही क्राइम अपडेट... 

रुड़की।  राजबाहे की पटरी से ईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक बाग में एक युवक का शव बरामद हुआ है। काफी प्रयासों के बावजूद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

कोतवाली पुलिस ईद की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। ईदगाह जाने वाले रास्ते पर एक बाग में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली लेकिन उसके पास से किसी प्रकार का कोई प्रपत्र आदि बरामद नहीं हुआ।

एसएसआई रफत अली ने बताया कि जब किसी 25 से 30 वर्ष के युवक का है। लगभग 8 से 10 दिन पुराना शव बताया जा रहा है काफी प्रयासों के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

परिजनों के साथ मिलकर पत्नी ने पति को पीटा

रुड़की।  मनमुटाव पर पत्नी अपने परिजनों को साथ लेकर पति के घर पहुंच गई। कहासुनी के बाद विवाद में परिजनों के साथ मिलकर पत्नी ने पति को जमकर पीटा। बीच-बचाव में जो भी आया उनको भी मारा पीटा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बलवा समेत अन्य धाराओं में पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गंगनहर कोतवाली को शाकुम्बरी विहार गणेशपुर निवासी शुभम वशिष्ठ ने तहरीर देकर बताया कि नीतू शर्मा निवासी गांव कायस्थ गांवडी मेरठ के साथ विवाह हुआ है। विवाह के बाद दंपत्ति में मनमुटाव हो गया। माता मीना शर्मा ने पत्नी समेत नौ लोगों के खिलाफ मार्च में मेरठ में केस दर्ज कराया था।

आरोप है कि 23 मार्च को पत्नी अपने परिजनों के साथ घर में घुसी और घर में जमकर तोड़फोड़ की। दबाव बनाया कि मेरठ में दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। इस बीच कहासुनी पर पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस को सूचना देने के दौरान फोन छीन लिया। शोर शराबा होने पर क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। खुद को क्षेत्रवासियों से घिरता देख पत्नी अपने परिजनों के साथ जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गई थी।

इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि नीतू शर्मा, दीपांशु पुत्र बृजमोहन और रजनी निवासी कायस्थ गांवडी मेरठ, राजकुमार और राजकुमार की पत्नी निवासी रुड़की के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

टयूबवेल का ताला तोड़ उपकरण चोरी

रुड़की।  पुलिस ने एक किसान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गाव निवासी किसान सचिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने उसके ट्यूबवेल का ताला तोड़कर स्टार्टर, केबिल, मीटर सहित अन्य उपकरण चोरी कर लिए हैं।

किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़ित किसान सचिन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मारपीट मामले में दस के खिलाफ क्रास मुकदमा

रुड़की।  गांव झबरेड़ी में रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों ओर से जमकर गाली गलौज और लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों की ओर से थाने में एक-दूसरे के खिलाफ 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव झबरेड़ी में रंजिश के चलते रवि कुमार व प्रीतम में काफी समय से मनमुटाव चला रहा था।

इसी के चलते रवि कुमार व प्रीतम दोनों आमने-सामने आ गए तथा आपस में किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। दोनों के परिजनों को झगड़े का पता लगते ही दोनों ओर से अन्य लोग भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। दोनों ओर से जमकर गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे चलने पर कई लोग घायल हो गए।

बाद में रवि कुमार ने थाने में तहरीर देकर प्रेम, लक्ष्मण, विकट, रोहतास, अर्जुन व पोपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर से प्रीतम सिंह द्वारा प्रमोद, रवि, अमन व मुनीश के खिलाफ थाने में मारपीट की तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों ओर से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

रुद्रपुर। फुलसुंगा क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्मार्टम को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार फुलसुंगा निवासी 65 वर्षीय छदमी उर्फ पूरन मेहता मजदूरी करते थे। शनिवार को वह गांव में किसी के यहां मजदूरी का काम कर रहे थे।

काम खत्म होने के बाद वह पानी की मोटर बंद करने गए। मोटर बंद करने के दौरान उन्हें करंट लग गया। साथी मजदूरों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

गदरपुर लूट मामले में चार गिरफ्तार

रुद्रपुर। रुद्रपुर से अपनी कार से घर आ रहे कार सवार को तमंचे की नोक पर लूटे गये हजारों रुपये की घटना का सीओ ने थाने में खुलासा किया। इसमें लूट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से लूटे गये रुपये, प्रयोग में किये तमंचे, चाकू व कार भी बरामद की गयी है।

पकड़े गये आरोपी जनपद रामपुर यूपी के रहने वाले हैं जो गदरपुर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि नौ जुलाई को सायं कपिल अनेजा ने तहरीर दी थी। इसमें बताया कि 8 जुलाई को रात्रि वह रुद्रपुर से अपने घर गदरपुर आ रहा था। इस बीच महतोष के पास कुछ लोगों ने हाथ देकर रोका।

रूकने पर चार लोगों ने उसकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर तमंचे और चाकू के बल पर 5500 रुपये लूट लिए और कार यूके-06एच-0311को क्षतिग्रस्त कर मारपीट की। साथ ही गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही पीछे चल रहे ट्रक संख्या पीएस-08यूबी-0826 के ड्राईवर को रोककर उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ड्राईवर के पास रखे रुपये भी लूट कर ले गये।

सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। इसके बाद निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने घटना स्थल के आसपास गहन छानबीन की।

इसके बाद जसविंदर सिंह पुत्र दलविंदर सिंह (24) निवासी सिरस खेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, सिमर जीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह (22) निवासी गुलरिया थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, अरुण सैनी पुत्र ओम प्रकाश (20) निवासी अजीतपुर खेड़ा लाल मस्जिद के पास थाना सिविल लाइन रामपुर उत्तर प्रदेश, जगजीत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र जीत सिंह (20 वर्ष) निवासी सिकरोड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को शनिवार देर सायं गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन अल्टो नंबर यूए-06 एफ 5101, लूट के 10 हजार रुपये, दो तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, दो पर्स, एक डीएल और आधार कार्ड बरामद किया है। आधार पर धारा 411/34 आईपीसी धारा की बढोत्तरी की गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र साह, उप निरीक्षक ओमप्रकाश समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लापता किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सों में केस दर्ज

रुद्रपुर। लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि शादीशुदा युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पॉस्को में मुकदमा दर्ज किया है। सिडकुल क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी 28 जून से लापता थी।

कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर किशोरी को बरामद करने के लिए सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने किशोरी को थाना कटघर, जिला मुरादाबाद से बरामद कर लिया। आरोपी केशव कुमार निवासी नवाबगंज, बरेली को गिरफ्तार कर लिया है। केशव पहले से शादीशुदा है।

पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जबकि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। टीम में एसआई चंदन सिंह बिष्ट, कमलनाथ गोस्वामी, ज्योति शर्मा, एसओजी के भूपेंद्र राम शामिल रहे।

किच्छा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

रुद्रपुर। पुलभट्टा के निकट ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी। पुलभट्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार तड़के पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पुलभट्टा के निकट रेलवे लाइन पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त तस्लीम (25 वर्ष) पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड 19 सिरौली कलां के रूप में की। पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि तसलीम नशे का आदी था। शविवार रात ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

ट्रांजिट कैंप से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से रहस्मय ढंग से एक महिला लापता हो गई। महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में धुंधरी पोस्ट थाना मिरया जिला पीलीभीत निवासी नरेंद्र का कहना है कि सात जुलाई को वह अपने गांव से अपनी पत्नी नेहा को लेकर ट्रांजिट कैंप लेकर पहुंचा।

पत्नी के साथ गोलमडिया पहुंचने पर वह एक दुकान में सामान लेने पहुंचा। जब वापस आया तो पत्नी लापता थी। नरेंद्र का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला एक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि युवक एक बार पहले भी महिला को भगा कर ले गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थल में पुलिस कर्मियों को पीटा, आरोपी व्यापारी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। जिले के थल क्षेत्र में दो पुलिस कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद सुलझाने गए पुलिस कर्मियों को एक व्यापारी ने जमकर पीट दिया। घटना में एक पुलिस कर्मी को काफी चोटें आई हैं, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को विजय कुमार नामक एक व्यक्ति ने व्यापारी किशन सिंह भैसोड़ा के साथ विवाद होने पर मौखिक सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कांस्टेबल हरीश राम वर्मा और गणेश राम ने व्यापारी से शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा।

इससे व्यापारी किशन का पारा चढ़ गया और उसने लकड़ी की फंटी से दोनों पुलिस कर्मियों को जमकर पीट दिया। साथ ही अभद्रता कर जान से मारने की भी धमकी दी। इधर, सूचना पाकर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 186, 332, 353, 307, 504, 506 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार लिया।

जबकि दोनों घायल पुलिस कर्मियों को पीएचसी गोचर लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने कांस्टेबल गणेश राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। यहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

महिला एसआई पर लगाया अभद्रता का आरोप

अल्मोड़ा। युवा कांग्रेस अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने अल्मोड़ा में तैनात एक महिला उप निरीक्षक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंप कार्रवाई की मांग उठाई है।

शिकायती पत्र में कहा कि वह बीते शनिवार दिन में एक बजे स्कूटी से मालरोड में गोविंद बल्लभ पंत पार्क के समीप से 100 मीटर दूर प्रधान डाकघर जा रहे थे। लेकिन इस दौरान एक महिला एसआई ने उन्हें रोका और अभद्रता की। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।

बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना के रामझूला क्षेत्र में बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। युवक वीकेंड पर सहारनपुर से ऋषिकेश घूमने आए थे। घायलों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के बाइक सवार दो युवक तपोवन से मुनिकीरेती आ रहे थे, इसी बीच ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रामझूला के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक बेकाबू होकर सड़क पर जा गिरी और उसमें सवार अनुज (30) पुत्र गुलशन गुप्ता और रितिक (24) पुत्र राजू निवासी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश घायल हो गए।

सूचना पर 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। घायलों ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार को वे सैर-सपाटे के लिए लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आए थे। सूचना पाकर ऋषिकेश पहुंचे घायलों के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग श्रमिक की मौत

विकासनगर। सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमनपुर में एक होटल के समीप किराये के कमरे में रह रहे कंपनी के बुजुर्ग श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए मोर्च्यूरी में भेज दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा पोस्टमार्टम किया जायेगा।

मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। शनिवार की मध्य रात्री को थाना सेलाकुई पुलिस को सूचना मिली की जमनपुर स्थित एक होटल के समीप किराये के कमरे में रह रहे बुजुर्ग बेहोश हालत में कमरे में पडा है। जिस पर एसआई दिनेश चमोली के नेतृत्व में चीता पुलिस मौके पर पहुंची।

देखा कि बिस्तर पर बुजुर्ग बेसुध पडा हुआ है। बुजुर्ग का आधार कार्ड व मोबाइल फोन पुलिस ने कमरे से बरामद किया। जिसमें बुजुर्ग की पहचान जुमराती 72 पुत्र फतिउल्लाह निवासी चकजलाल पोस्ट पिपराईच पोखभिंडा चकदाह जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई।

पुलिस ने 108 सेवा से बुजुर्ग को सीएचसी सहसपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप रावत ने बताया कि जानकारी लेने पर पता चला कि बुजुर्ग सेलाकुई स्थित एक कंपनी में श्रमिक है। मृतक के पास से न तो कोई सुसाइड नोट मिला, नहीं आसपास कोई जहरीली दवा मिली। परिजनों को गोरखपुर सूचना दे दी है।


 

Share this story