Uttarakhand Exclusive : हड्डी टूटकर घुसी दिमाग में, दून अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टर बने देवदूत

दून अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने एक लावारिस महिला के दिमाग की सर्जरी कर उसकी जान बचाई है। 
Uttarakhand Exclusive : हड्डी टूटकर घुसी दिमाग में, दून अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टर बने देवदूत 

देहरादून। दून अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने एक लावारिस महिला के दिमाग की सर्जरी कर उसकी जान बचाई है। महिला 16 जुलाई को यहां पर हरिद्वार से लाई गई थी।

उसके दिमाग में चोट लगी थी, हड्डी टूटकर उसके दिमाग में घुस गई थी और पैरों में भी गंभीर चोटें लगी थी।

बेहोशी की हालत में उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। सर्जरी के बाद अब उसे पोस्ट सर्जिकल आईसीयू में रखा गया है। अब कुछ बोलने लगी है और अपना नाम ममता निवासी दिल्ली बता रही है।

इसके अलावा कुछ नहीं बता रही है।

उसके साथ क्या हादसा हुआ और कैसे हरिद्वार पहुंची इसकी जानकारी को पुलिस को सूचना दे दी गई है। टीम में न्यूरो सर्जन डा. डीपी तिवारी, डा. स्माइल, डा. मनीष, स्टाफ मनीषा, दिनेश आदि थे।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, एमएस डा. केसी पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, इमरजेंसी प्रभारी डा. धनंजय डोभाल ने सराहना की है।

Share this story