Uttarakhand News Bulletin-22 : लीज भूमि पर कब्जे के मामले में पालिका व डीएम से जवाब मांगा, जानिए नैनीताल की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-22 : In the matter of possession of leased land, sought answers from the municipality and DM, know all such small and big news of Nainital

Uttarakhand News Bulletin-22 : लीज भूमि पर कब्जे के मामले में पालिका व डीएम से जवाब मांगा, जानिए नैनीताल की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

नैनीताल। हाईकोर्ट ने रुड़की के बीटी गंज में नगर पालिका की भूमि पर लीज खत्म होने व सरकार को राजस्व के नुकसान को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने नगर पालिका, डीएम हरिद्वार समेत पट्टेदार को नोटिस जारी कर 26 अगस्त तक जवाब पेश करने को कहा है।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई। मामले के अनुसार रुड़की निवासी किसान मजदूर संगठन के नेता राकेश अग्रवाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि रुड़की के बीटी गंज में 1950 में नगर पालिका ने ओमप्रकाश को 2 पट्टे रिहायशी उद्देश्य के लिए 30 सालों की लीज पर दिए थे।

30 साल समाप्त होने के बाद भूमि नगर पालिका को वापस की जानी थी, लेकिन पट्टेदार की मृत्यु के बाद उनके परिजनों ने भूमि पालिका को न लौटाकर उसमें व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

याचिकाकर्ता ने इसमें जांच कर वर्ष 1982 के बाद से अब तक पट्टेदार द्वारा कमाई गई राशि की वसूली की मांग की है।

'राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है भाजपा'

नैनीताल। भाजपा की ओर से नैनीताल में आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच पूर्व सांसद बलराज पासी, महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पूर्व सांसद पासी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही देश में मौजूद अन्य दल आज अपना अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि भाजपा गरीब कल्याण का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवाद पर चलने वाली पार्टी है।

जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि युवा अच्छे व साफ व्यक्तित्व से जल्दी प्रभावित होकर अपनी एक सार्थक धारणा बना लेता है। इस मौके पर वर्ग प्रमुख देवेंद्र ढैला, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रदीप जनोटी, दिनेश आर्या, प्रकाश रावत, खिलेंद्र चौधरी, संजीव कुंवर, ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, रेखा रावत, भावना मेहरा, सुमित नदगली, संजय दुम्का, रमेश सुयाल, प्रकाश आर्य, गोपाल रावत, योगेश रजवार,भानु पंत, कंचन साह, राहुल चौहान, पवन भाकुनी आदि रहे।

भारी वर्षा से पेड़ गिरा, दो वाहन क्षतिग्रस्त

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान बांज का विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ की टहनियों ने सड़क पर खड़ी दो कारों को भी चपेट में ले लिया। साथ ही टहनियां एक घर तक भी पहुंच गईं। नैनीताल में गुरुवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई।

इससे शहर के तल्लीताल डीएम आवास के समीप बांज का एक विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़ गया। पेड़ ने सड़क पर खड़े दो वाहनों समेत आस-पास मौजूद अन्य छोटे पेड़ों को भी चपेट में ले लिया। पेड़ की टहनियां पास में ही स्थित एक घर की छत तक भी पहुंच गई।

इससे घर के भीतर रह रहे लोगों में भी हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से भवन की छत और लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना मिलने के बाद देर रात ही तल्लीताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया।

इधर, शुक्रवार सुबह सूचना मिलने के बाद अग्निशमन और वन विभाग कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर हटाने का कार्य शुरू किया। पेड़ हटाने में वन रेंजर प्रमोद तिवारी, संतोष गिरी, निमिष दानू, धर्मेंद्र, सुरेश सिंह आदि शामिल रहे।

Share this story