Uttarakhand News Bulletin-27 : एक दिवसीय भ्रमण पर पौड़ी पहुंची विस अध्यक्ष, जानिए पौड़ी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-27 : Vis President reached Pauri on a one-day tour, know all such small and big news of Pauri

Uttarakhand News Bulletin-27 : एक दिवसीय भ्रमण पर पौड़ी पहुंची विस अध्यक्ष, जानिए पौड़ी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

पौड़ी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण शनिवार को अपने एक दिवसीय भ्रमण पर पौड़ी पहुंची। पौड़ी भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने डीएम एसएसपी के साथ विधानसभा कोटद्वार से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की भारी बारिश के मद्देनजर आपदा के खतरों को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने के भी निर्देश दिए।

डीएम से मानसून के बाद कोटद्वार में जनता दरबार आयोजित करने के भी निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे से कहा कि सूखरो, खोह और मालन नदियों सहित गदेरों के उफान पर होने से नुकसान और आपदा को देखते हुए सभी अफसरों को अलर्ट मोड पर रहे।

किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी पुख्ता इंतजमात किए हो और बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। पुलिस और आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे निगरानी में रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने किसी भी प्रकार की घटना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मुस्तैद रखने को कहा। आपदा के मद्देनजर किसी तरह कोताही न बरती जाए। यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई , लोक निर्माण , आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य , नगर निगम व पुलिस और स्थानीय प्रशासन आदि अलर्ट रहे।

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा कोटद्वार के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर भी डीएम से बातचीत की, जिसमें ट्रेचिंग ग्राउंड की समस्या, सीवरेज की समस्या सहित एसटीपी प्लांट, बाईपास रोड एवं तहसील को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं सूखरो नदी में पुल के नीचे दो व्यक्तियों के नदी में फंसने की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने डीएम को शीघ्रता से रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। एनडीआरएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को नदी के बीच से सुरक्षित निकाला।

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने पौड़ी-श्रीनगर रोड पर राधाबल्लभपुरम में देवी मंदिर में स्थानीय लोगों और पार्टी पदाधिाकारियों के साथ हवन और पूजा-अर्चना की। साथ ही पौधरोपण भी किया।

बीज बम अभियान सप्ताह का हुआ शुभारंभ

पौड़ी। बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। विकास भवन सभागार में डीएम ने सभी लोगों को बीच बम की विस्तार से जानकारी दी। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रभावित हो रही जैव विविधता को संरक्षित करना व वन्य जीवों की खाद्य श्रृंखला को पुनर्जीवित कर वन्यजीव मानव संघर्ष में कमी लाना है।

कहा कि इसमें मिट्टी और गोबर को पानी के साथ मिलाकर एक गोला बनाया जाता है। स्थानीय जलवायु और मौसम के अनुसार उस गोले में कुछ बीज डाल दिए जाते हैं। जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीज बम का उपयोग अवश्य करें।

कहा कि पर्यावरण संरक्षण व मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान सार्थक है। ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल ने कहा कि कहा कि बीज बम बनाने में सरल व सुलभ है, इसको बनाने के लिये मिट्टी, कम्पोस्ट, पानी को मिलाकर गोला बनाते हैं, गोले के अंदर जलवायु के अनुसार दो बीज रख देते हैं। जिसे चार दिन छांव में सुखाने के बाद कहीं भी जंगल में डाल देते हैं।

कहा कि अनुकूल वातावरण मिलने पर बीज बम अंकुरित हो जाता है। इस मौके पर मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डीके तिवारी, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, वित्त समन्वयक धनंजय भट्ट, जिला शिक्षाधिकारी एसपी सिंह, प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा आदि शामिल थे।

विद्युत वितरण खंड कार्यालय नैनीडांडा का शुभारंभ

पौड़ी। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड विद्युत वितरण खंड कार्यालय नैनीडांडा में अधिकारियों, कर्मचारियों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इस कार्यालय के खुलने से स्थानीय ग्रामीणों को विद्युत संबंधी कार्य करवाने के लिए काफी सहूलियतें मिलेंगी।

विधायक लैंसडौन दिलीप रावत के प्रयास से नैनीडांडा में शासन द्वारा विद्युत वितरण खंड कार्यालय की स्वीकृति प्रदान की थी। बीते वर्ष दिसंबर माह में कार्यालय का लोकार्पण भी हो गया था। अब बीते गुरुवार से कार्यालय का विधिवत शुभारंभ होने पर अधिकारियों, कर्मचारियों ने काम शुरू किया।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र बिष्ट, अवर अभियंता कृष्णकांत थपलियाल, सत्यपाल सिंह रावत, रवि शर्मा, यशपाल आदि मौजूद रहे। कार्यालय का शुभारंभ होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने खुशी जताई।

11 से 24जुलाई तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन का अपना उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय की थीम पर जिले में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा।

सीएमओ डा. प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जिले में जनसंख्या नियंत्रण पखवाडे के दौरान परिवार कल्याण की स्थाई विधि के तहत लाभार्थियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से नसबंदी आपरेशन किए जाएंगे।

बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नसबंदी कराने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है जिसमें पुरुष लाभार्थियों को 2000 व महिला लाभार्थियों को 1400 रु दिए जाएंगे।

बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दो बच्चों के मध्य अन्तर रखने, डिलीवरी के उपरान्त आपरेशन, परिवार नियोजन सेवाओं में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने, विवाह की उम्र बढ़ाने, गर्भसमापन के उपरान्त परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन अपनाने हेतु लोगों को जागरूक करना है, साथ ही पखवाड़े के दौरान जिले की चिकित्सा इकाइयों में तैनात काउंसलर के माध्यम से आउटलेट्स लगाए जाएंगे।

पखवाडे़ के दौरान परिवार नियोजन के तहत जिले की चिन्हित चिकित्सा इकाइयों में 13 जुलाई को सीएचसी घंडियाल, सीएचसी यमकेश्वर, 15 जुलाई को सीएचसी पाबौ, 18 जुलाई को पीएचसी चाकीसैंण, 20 जुलाई को सीएचसी चैलूसैण, 21 जुलाई को सीएचसी कोट, 23 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ल्वाली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाढांक में परिवार कल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के दौरान एनएसवी एवं लैप्रोस्कोपी के माध्यम से संबंधित चिकित्सा इकाइयों में परिवार कल्याण सेवाएं दी जाएगी।

बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय पौड़ी, बेस चिकित्सालय श्रीकोट, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पखवाडे़ के दौरान मिनीलैप, एनएसवी एवं लैप्रोस्कोपी के माध्यम से भी परिवार कल्याण सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। बताया कि अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी चिकित्सा इकाई के साथ ही आशा कार्यकत्री एवं एएनएम से संपर्क किया जा सकता है।

विस अध्यक्ष ने की अपने पैतृक गांव में की शिवलिंग और नंदी की स्थापना

पौड़ी। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी ने अपने पैतृक गांव राधाबल्लभ पुरम स्थित झालीमाली देवी मंदिर में शिवलिंग व नन्दी की स्थापना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव के मंदिर में आकर उनकी बचपन की याद ताजा हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इस मंदिर में शिवलिंग व नंदी की स्थापना करने की इच्छा थी जो आज पूरी हो गई है। इस दौरान यहां पर पौधरोपण भी किया। कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री चंदनराम दास अब स्वस्थ हो चुके हैं।

जल्द ही उनके द्वारा जिला योजना की बैठक की जाएगी जिससे विकास कार्यो को गति मिल पाएगी।  इस दौरान राज्य आंदोलनकारी मंच के अनूप कंडारी, सुनील नेगी, सुरेंद्र सिंह, हेमेंद्र नेगी, प्रदीप रावत, ओमप्रकाश डोभाल, विजयशर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देकर सरकारी नौकरियों में 10फीसदी क्षैतिज आरक्षण लागू करने, सभी राज्य आंदोलनकारियों की समान पेंशन करने, आंदोलनकारियों के आश्रितों को शासनादेश होने के बावजूद भी पेंशन ना मिलने पर जल्द कदम उठाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने आंदोलनकारियों को जल्द ही समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।

Share this story