Uttarakhand News Bulletin-37 : सीएम से की राज्य आंदोनलकारियों के चिह्नीकरण की मांग, जानिए विकासनगर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-37 : Demand from CM to mark the state agitators, know all such small and big news of Vikasnagar

Uttarakhand News Bulletin-37 : सीएम से की राज्य आंदोनलकारियों के चिह्नीकरण की मांग, जानिए विकासनगर की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

विकासनगर। उत्तराखंड राज्य चिन्हित आंदोलनकारी समिति के सदस्यों ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को हटाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की।  

आंदोलनकारी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे शूरवीर चौहान ने सीएम को बताया कि राज्य आंदोलनकारियों का प्रदेश सरकार की ओर से चिन्हीकरण बंद कर दिया गया है। इससे कई वास्तविक आंदोलनकारी सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं।

कहा कि सरकार ने चिन्हीकरण के लिए जो नियम बनाए हैं, उससे आंदोलनकारी संतुष्ट नहीं हैं। नियमों के अनुसार कई राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। इस दौरान ओम प्रकाश उनियाल, उर्मिला शर्मा, उमेश गुसाई, सुशीला बलूनी आदि शामिल रहे।

बारिश के चलते पछुवादून के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव

विकासनगर। भारी बारिश के चलते पछुवादून के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में जबरदस्त जलभराव हुआ। जलभराव के चलते पानी कई जगह लोगों के घरों में घुस गया। मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। वहीं विकासनगर बाजार में जगह-जगह हुए जलभराव ने नगर पालिका प्रशासन की तमाम तैयारियों और दावों की पोल खोल कर रख दी है।

महंगाई को लेकर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विकासनगर। बढ़ती महंगाई, पछुवादून क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सुबह 11.30 बजे तिलक भवन से जुलूस की शक्ल में पहाड़ी गली पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित की

विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कालोनी में शनिवार को विद्या भारती की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आयोजक विद्यालय समेत सविइंका बाबूगढ़, सविइंका ढालीपुर और सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल नेहरू बाजार के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला के दौरान वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति को शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव करार दिया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विद्या भारती के क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख संतन सिंह नेगी ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि ज्ञान और शिक्षा की तरह कौशल भी जीवन में बदलाव ला सकता है।

कौशल की क्षमता के माध्यम से व्यक्ति समुदाय, देश और संपूर्ण विश्व समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं। किसी देश की दीर्घकालीन आर्थिक प्रगति इस बात पर निर्भर करती है कि उसकी मानव पूंजी का किस प्रकार विकास किया गया है और इसलिए आज सब देशों में कौशल विकास मिशन चलाए जा रहे हैं।

इस दौरान बाज सिंह, जगरूप, धन सिंह सजवाण, अवधेश, तपेंद्र, अखिलेश, चंदन सिंह, अनिल, दिवाकर, कालिका प्रसाद, दीपक, गुलाब, विकास, संजय, फकीर, पंकज, नरेंद्र, अभिषेक, मोहन आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय योग शिविर का समापन, बीएड छात्रों को बताए योग से निरोग रहने के गुर

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के बीएड विभाग में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का शनिवार को समापन हुआ। तीन दिनों तक चले योग शिविर में बीएड छात्रों को योग से निरोग रहने के गुर बताए गए।

प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने छात्रों को बताया कि वर्तमान भौतिक परिवेश में बढ़ते रहे अवसाद और चिंताओं को दूर करने का एकमात्र माध्यम योग है। कहा कि योग करने से कई बीमारियां दूर होती हैं। शरीर चुस्त-दुरुस्त रहने के साथ ही मानसिक स्तर बढ़ता है।

छात्रों और युवाओं को प्रतिदिन योग करना जरूरी है। इससे तनाव मुक्त रहने के साथ ही स्वस्थ शारीरिक और मानसिक विकास होता है। ध्यान मुद्रा का अभ्यास करने से एकाग्रता और याददाश्त बढ़ती है, जिससे मन शिक्षण में लगता है।

बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रुचि बहुखंडी ने कहा कि योग करने से शरीर की समस्त ऊर्जा केंद्रित होकर हमारी क्षमताओं में वृद्धि करती है। समापन पर योग प्रशिक्षकों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, त्रिकोण आसन, वज्रासन, उष्ट्रासन का अभ्यास कराया। इस दौरान अमित नेगी, पूजा देवी, अनूप जोशी, अभिषेक, प्रीति कंडवाल, रजनी गुप्ता, विरेंद्र, रीना, शिवानी, किरण, दीपा, मोनिका, शर्मिला, आसमा, आरती, अंजलि, राहुल, खजान, सोनम, विपिन, राजपाल आदि मौजूद रहे।

कुछ लोग कर रहे देश का माहौल खराब: आकिल

विकासनगर। पूर्व दर्जाधारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आकिल अहमद ने कहा कि किसी भी धर्म में दूसरे धर्म के लोगों को अपमानित करने की कोई सीख नहीं दी जाती। हर धर्म में दूसरे धर्म के प्रति सम्मान कर समाज को संगठित करने की बात की जाती है।

लेकिन आज देश कुछ संगठित गिरोह एक दूसरे धर्मों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां कर समाज और देश का माहौल खराब करने पर उतारु हैं। सेलाकुई स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व दर्जाधारी आकिल अहमद ने कहा कि कोई भी धर्म किसी किसी की हत्या करने अथवा अपमानित करने का पाठ नहीं पढ़ाया जाता।

कहा कि जिन लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या की वे मुस्लिम अवश्य हैं लेकिन वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं यह बात सबके सामने उजागर हो गयी है। धर्म के नाम पर लड़ाने वालों का पर्दाफाश होना चाहिए।

राशन डीलरों ने की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से लंबित समस्याओं के जल्द समाधान की मांग

विकासनगर। जौनसार-बावर जनजाति सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात कर 15 माह का लंबित राशन भाड़ा दिए जाने समेत अन्य सभी लंबित समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री को बताया कि पिछले 15 माह से रेगुलर परिवहन भाड़ा नहीं दिया है, जबकि कोविड काल में वितरित किए गए निशुल्क राशन का भाड़ा भी नहीं दिया गया है। राशन भाड़ा नहीं मिलने से सभी राशन विक्रेताओं के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।

इसके साथ ही जो दाल कोविड काल में वितरित की गई थी, उसका लाभांश राशन डीलरों को नहीं मिला है। राज्य सरकार ने राशन का लाभांश 143 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये प्रति कुंतल किए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक इस घोषणा पर भी अमल नहीं हुआ है।

कहा कि सरकार की ओर से पिछले बीस साल से परिवहन भाड़ा तीन रुपये प्रति किमी की दर से दिया जा रहा है, जबकि बढ़ती महंगाई को देखते हुए इसे बढ़ाकर 15 रुपये प्रति किमी किया जाना चाहिए। कोविड काल में दस किलो की राशन किट वितरित की गई, जिसका प्रति विक्रेता दो हजार रुपये गोदाम खर्चा भी राशन विक्रेताओं को नहीं मिला है।

कहा कि अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में अक्सर नेटवर्क की समस्या रहती है, ऐसे में बायोमेट्रिक से राशन वितरित करना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही राशन डीलरों को नेटपैक भी मुहैया नहीं कराया गया है। उन्होंने मंत्री से जल्द लंबित भाड़ा और नेटपैक की सुविधा मुहैया कराने की मांग की।

इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह तोमर, अखिल कुमार आदि मौजूद रहे।

ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया

विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर और हरबर्टपुर में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सदन अनुसार अंग्रेजी पर आधारित कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगित में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने तत्कालिक दिए गए विषय पर वाचन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन गूगल मीट के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में दिव्यांशी, याना, तनीषा, उज्ज्वल शर्मा, अखिल नेगी, शगुन, दिव्यांशी, अंशिका, गरिमा, विवान, खुशी, हिमानी ,देवांश, रोहिला,आदित्य चौहान, अंजली, अपेक्षा तोमर, हर्षित, राधिका, अंकिता, नेहा,केशव, हितेन, ओमकार, शौर्य तोमर, सफिया,अनिकेश, भवनीत, साक्षी, आदित्य कुमार, कृतिका, रिजा मलिक, पार्थ मौर्य, अंशिका, मानवी नेगी, कृतिका ओली , गार्गी गौर, रुबेन विलियम्स, दीपिका शर्मा, वैष्णवी, एलीना सैनी, मोहसिन, श्रेया तोमर, नव्या गुप्ता, सौमित, अनंत कुमार ,तेजस, अमृत, ओजस, उन्नति, विद्या नेगी, आस्था राणा, दिव्यांशी, आयुषी, काजल शामिल रहे।

पछुवादून से जौनसार-बावर तक जमकर हुई बारिश

विकासनगर। पछुवादून से लेकर जौनसार-बावर तक शनिवार को जमकर बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर खालों का पानी और मलबा आने से घंटों तक यातायात व्यवस्था ठप रही। देहरादून-शिमला बाईपास रोड पर मलूकचंद और धोबी खाला ऊफान पर आने के कारण पांच घंटे से अधिक समय तक मार्ग बाधित रहा। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।

Share this story