Uttarakhand News Bulletin-39 : दून में सुबह से झमाझम बारिश, दुश्वारियां झेल रहे लोग; जानिए देहरादून की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-39 : Heavy rain in Doon since morning, people facing troubles, know all such small and big news of Dehradun

Uttarakhand News Bulletin-39 : दून में सुबह से झमाझम बारिश, दुश्वारियां झेल रहे लोग; जानिए देहरादून की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा दून में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के अनुरूप ही सुबह से दून में का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में देहरादून के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे सड़कें कई स्थानों पर तालाब बन गई हैं।

रिस्पना व बिंदाल में पानी काफी बहाव से बह रहा है। नालों का पानी जगह जगह चोक है। इससे सड़कों पर ही गंदा पानी जमा हो गया है। बारिश से सड़कों पर जमा पानी की वजह से जगह जगह जाम की नौबत आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में अभी तक करनपुर में 71, मसूरी 59.5, सहस्रधारा में 56.5 और आशारोड़ी में 53 एमएम बारिश हुई है।

दून के विभिन्न इलाकों में शनिवार को तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। ईसी रोड, रायपुर रोड, डीएल रोड, हरिद्वार रोड, चकराता रोड, जीएमएस रोड समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाले नालियों से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण सड़कों पर पानी बहता रहा। जिससे वाहन चालकों, राहगीरों को परेशानी हुई।
 

एबीवीपी के स्थापना दिवस पर हुआ विद्यार्थी संवाद

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) देहरादून महानगर ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के मौके पर डीएवी पीजी कॉलेज में विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने बताया कि एबीवीपी अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

जब देश आजाद हुआ तो सामने कई चुनौतियां थी। इन चुनौतियों से निपटने व राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए 1948 से एबीवीपी ने कार्य शुरू किया। 9 जुलाई 1949 को विधिवत दिल्ली में पंजीकृत हुआ। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. डीके शाही ने संगठन विस्तार राष्ट्र के प्रति समर्पित व संस्कारित छात्र शक्ति तैयार करने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. कौशल कुमार ने कहा कि एबीवीपी ने देश के लिए जीने मरने को प्रेरित किया है। संचालन जिला संयोजक चंदन नेगी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डा. हरिओम शंकर, राहुल चौहान, सागर तोमर, कैलाश बिष्ट, किरन कठायत, करन घाघट, मनीष राय, समृद्धि, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, विपिन भट्ट, पार्थ जुयाल, अभिजीत, अमन जोशी आदि उपस्थित रहे।

पीआरडी के जवान वेतन के लिए भटक रहे

देहरादून। पिछले दो वर्षों से एसडीआरएफ में तैनात अल्प वेतन भोगी पीआरडी के 62 जवानों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। तीन महीने का वेतन नहीं मिलने से परेशान पीआरडी के जवान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से मिलने पहुंचे।

उन्होंने धस्माना को बताया कि अभी तक उनकी पगार नहीं मिली है। अधिकारी वही पुराना राग अलाप रहे हैं कि शासन में कार्यवाही चल रही है। धस्माना ने इस संबंध में एक बार फिर पीआरडी, एसडीआरएफ और युवा कल्याण के अधिकारियों से बात की, जो इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

धस्माना ने इस पर मुख्य सचिव से सोमवार को मिलने का समय मांगा है। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए धस्माना ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार अग्निवीरों को रोजगार देने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है और दूसरी ओर पीआरडी जवानों का वेतन तीन-तीन महीनों तक नहीं दे पा रही।

धस्माना ने कहा कि अगर शीघ्र पीआरडी जवानों का वेतन जारी नहीं हुआ तो वे सचिवालय गेट पर धरने में बैठेंगे।

गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने मनाया ‘वार 'War Day'

देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा भवन में शनिवार को 3/9 जीआर के पूर्व सैनिकों ने वार डे (चिंडिट डे) धूमधाम से मनाया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने वीरता के किस्से सुनाए। एक-दूसरे के सुख-दुख साझा किए।

1944 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वर्मा में विजय प्राप्त करने की वीरगाधा का बखान किया। बताया कि वार डे बटालियन की वीरता की निशानी है। इस दौरान 3/9 जीएस पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष बीपी खत्री अध्यक्ष, सचिव उदय खत्री, राजेश रावत, लक्ष्मण थापा, एलबी शाही आदि मौजूद रहे।

सीएम ने शूटर आर्यवंश को किया सम्मानित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जर्मनी में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में टीम सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले शूटर आर्यवंश त्यागी को सम्मानित किया।

सीएम आवास में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने आर्यवंश से मुलाकात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आर्यवंश ओपन बोर्ड से 12 वीं कर रहे हैं, वह सहस्त्रधारा रोड स्थित अमन विहार में रहते हैं। उनके पिता का नोएडा में व्यापार है।

सहकारी बैंक निदेशक ने गोदियाल के खिलाफ थाने में दी तहरीर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई है।

मनोज पटवाल ने नेहरू कॉलोनी में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ बार-बार मीडिया एवं सोशल मीडिया में आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा गिराने का काम कर रहे हैं।

जनता के बीच मंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मनोज पटवाल ने कहा कि चमोली के प्रभारी मंत्री होने के नाते बीकेटीसी के सदस्य ने शिकायत की है तो इसमें बुरा क्या है। प्रभारी मंत्री होने के नाते घपले घोटालों का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना राजनेता की प्राथमिकताओं में होना चाहिए।

उधर, नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि शिकायत आई है। शिकायकर्ता को बता दिया गया है कि सिविल का मामला है। वे उचित फोरम में अपनी बात रखें।

टीबी मरीजों को किट बांटी

देहरादून। संयुक्त हॉस्पिटल प्रेम नगर देहरादून मैं टीबी के मरीजों को हाइजीन किट सीएमएस डॉक्टर आरकेएस अहलूवालिया चिकित्सा अधीक्षक ने वितरित की एवं टीबी के मरीजों को एवं अन्य मरीजों को टीबी बीमारी के बारे में विस्तृत से बताया और टीवी के संक्रमण को फैलने से बचाने के उपाय बताएं। इस दौरान सुरेंद्र पाल, दिनेश ज्याडा, मनीष तोमर, पुष्कर रावत आदि मौजूद रहे।

देहरादून-मसूरी रोड व सहारनपुर रोड पर मलबा आने से सड़क बाधित

देहरादून। पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर ग्लोगी के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से एक घंटे बाद सड़क से मलबा व पत्थरों को हटाकर मार्ग को सुचारू कर दिया गया।

लोक निर्माण विभाग के जेई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि रात्रि 2:00 बजे करीब बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर और मलबा सड़क पर गिर गया थे, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची विभाग की टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से मलबा और पत्थरोँ को हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया। मौके पर एक जेसीबी तैनात की गई है।

वहीं दूसरी ओर  मोहंड में यूपी की सीमा में भूस्खलन से देहरादून-दिल्ली राजमार्ग बंद हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वाहनों को वाया हरिद्वार भेजा जा रहा है।

आशारोड़ी चौकी प्रभारी राजेश असवाल ने बताया कि यूपी की मोहंड चौकी से करीब तीन किमी पहले रुक-रुक कर लैंडस्लाइड होती रही। छोटे वाहन ही निकल पा रहे थे। तीन जेसीबी मौके पर लगी तब जाकर सड़क खुलवाई गयी।

सांप के काटने पर झाड़ फूंक में बिता दिए 12 घंटे, कालसी के किशोर की जान पर बन आई

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 12 साल के किशोर को सांप के काटने के 12 घंटे बाद परिजन लेकर पहुंचे। इससे पहले वह झाड़ फूंक कराते रहे। जब किशोर की जान पर बन आई तो उसे अस्पताल लाया गया, डाक्टरों ने उसे वेंटीलेटर पर रखकर जान बचाई। अब उसे वेंटीलेटर से हटाकर आईसीयू में रखा गया है।

बाल रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अशोक कुमार ने बताया कि कालसी के एक 12 वर्षीय किशोर को उसके घर में रात करीब 12 बजे सोते समय काट लिया था। परिजन उसे झाड़ फूंक वाले के यहां ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो अगले दिन करीब एक बजे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

बेहोशी की हालत में किशोर को लाया गया, उसे वेंटीलेटर पर लिया गया। एक दिन उपचार के बाद अब शरीर मूवमेंट करने लगा है। डा. अशोक ने बताया कि उनके नेतृत्व में डा. आयशा इमरान और डा. राजन मोहन की टीम इलाज में जुटी रही।

कहा कि सांप के काटने पर झाड़ फूंक न कराए। एक घंटे के भीतर अस्पताल लाया जाए तो बचने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। सांप के काटने का इलाज उपलब्ध है, इस दौरान घबराएं नहीं। क्योंकि इससे हार्ट अटैक हो सकता है।

रानीखेत के किशोर की जान बचाई

रानीखेत के एक 14 साल के बच्चे को तीन दिन वेंटीलेटर पर रखकर उसकी जान बचाई गई। वरिष्ठ चिकित्सक डा. अशोक कुमार ने बताया कि कि किशोर का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था, वह एआरडीएस में चला गया, यानि फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया।

उसे हल्द्वानी से एम्स रेफर किया गया, एम्स में बेड न मिलने पर वह यहां पहुंचे। यूनिट में डा. अशोक, डा. राजन मोहन, डा. आयशा इमरान ने इलाज शुरू किया। अब बच्चे की हालत ठीक है। एचओडी डा. नूतन सिंह ने डाक्टरों की सराहना की है।.

ब्लाइंड स्कूल में दिव्यांग बच्चों को बताया सिख का धर्म इतिहास

देहरादून। ब्लाइंड मॉडल स्कूल में गुरुद्वारा सिंह सभा जाखन और संगतों द्वारा सिख धर्म के इतिहास पर कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों को सिख इतिहास के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि डा. हिमांशु दास, गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलजार सिंह ने सिख इतिहास की विशेषता बताई।

मुख्य वक्ता हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ने 200 बच्चों व स्कूल के स्टाफ और बड़ी संख्या में पहुंचे सिख संगतों को सिख इतिहास की जानकारी दी। बच्चों से सिख इतिहास के प्रतियोगी प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले बच्चे पुरस्कृत हुए। परिचय अभिभाषण छात्रा तरनदीप कौर ने पढ़ा।

मुख्य अतिथि डा. हिमांशु दास को सिख संगत ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित शर्मा को सम्मानित किया गया। संचालन सरदार देवेंद्र सिंह ने किया। मौके पर अमरजीत सिंह, सरदार अमृत सिंह, एचएस बब्बर, त्रिलोचन सिंह, दलविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, साहिब सिंह, अरविंदर सिंह मौजूद रहे।

बारिश के बीच नर्सिंग-पैरामेडिकल में दाखिले की प्रवेश परीक्षा सम्‍पन्‍न

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश के बीच नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कोर्सों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। युवाओं में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से प्रदेशभर में यह परीक्षा आयोजित की गयी।

देहरादून, श्रीनगर, नई टिहरी, गोपेश्वर, हरिद्वार, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय, अपर निदेशक डा. आशुतोष सयाना, कुलसचिव प्रो. एमके पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल, जेडी डा. हरीश बंधु समेत अन्य अफसर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

कई जगह पर उन्होंने औचक निरीक्षण किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि परीक्षा में युवाओं में खासा उत्साह है, बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में परीक्षा देने पहुंचे हैं। शनिवार को दो पालियों एवं रविवार को एक पाली में परीक्षा होनी है।

बता दें कि इस साल कुल 11418 युवाओं ने आवेदन किया है, जबकि पिछले साल यह संख्या 8257 थी और साल 2020 में 7141 थी। बीएससी नर्सिंग में सबसे ज्यादा 5339 आवेदन मिले हैं, जबकि पिछले साल 4322 और साल 2020 में 3266 आवेदन थे।

भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी बैठक 11 जुलाई को

देहरादून।  भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में 11 जुलाई सोमवार को अपराह्न 2 बजे भाजपा मुख्यालय में आयोजित होगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा श्री दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा , प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी का मर्गदर्शन प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी , मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष , सभी ज़िला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश की भांतिरु॰ 30 प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से भरण पोषण अनुदान  

देहरादून। पशुपालन विभाग द्वारा, उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम, 2007 के प्राविधानों के अनुरुप पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा, प्रदेश में अलाभकर गोवंश (निराश्रित/ अनुत्पादक/ बृद्ध/ बीमार/ गोतस्करो  से जब्त किये गये केस प्रापर्टी गोवंश) को शरण दिये जाने हेतु गैरसरकारी पशुकल्याण संस्थाओं के माध्यम से कार्ययोजना संचालित की जा रही है। गतवित्तीय वर्ष में राज्यान्तर्गत 38 मान्यता प्रदत्त गोसदनों में कुल 9,482 अलाभकर गोवंशीय पशु शरणागत थे।

राज्य के मान्यता प्रदत्त एवं अर्ह गोसदनों को राजकीय अनुदान स्वीकृत किये जाने हेतु दिनांक 10 जून, 2022 को  पशुपालन मंत्री की अध्यक्षता में राजकीय अनुदान चयन समिति की प्रथम बैठक आहूत की गई थी।

बैठक में निर्णय लिया गया था कि, कुल उपलब्ध बजट प्राविधान रु० 83.33 लाख (रु० 02.44 प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से राजकीय अनुदान) को गोवंश भरण-पोषण मद में सदुपयोग किये जाने हेतु सभी मान्यता प्रदत्त एवं अर्ह गोसदनों में गत वित्तीय वर्ष में शरणागत गोवंश की औसत संख्या के सापेक्ष समानुपातिक आधार पर आबंटित कर दिया जाय। इस क्रम में उत्तराखण्ड पशुकल्याण बोर्ड द्वारा प्रेषित प्रकरण शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन है।

इस वर्ष पड़ोसी राज्यों द्वारा भूसे के परिवहन पर आंशिक रोक लगाये जाने के कारण भूसे के बाजार भाव में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जिस कारण सभी मान्यता प्रदत्त एवं अर्ह गोसदन कठिन वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा‘गोसदनों हेतु राजकीय सहायता मद’ में अतिरिक्त रुप से रु० 1416.67 लाख का अतिरिक्त बजट प्राविधान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष हेतु ‘गोसदनों हेतु राजकीय सहायता मद’ में कुल रु० 1500.00 लाख का बजट प्राविधान किया गया है।

भूसे के बाजार भाव में अभूतपूर्व वृद्धि का संज्ञान लेते हुए आज दिनांक 09जुलाई, 2022 को  पशुपालन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजकीय अनुदान चयन समिति की दूसरी बैठक में,उत्तराखण्ड शासन द्वारा स्वीकृत अतिरिक्त बजट प्राविधान रु० 1416.67 लाख का यथाशीघ्र सदुपयोग सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्णय लिया गया कि:-

दिनांक 10 जून, 2022 को आहूत राजकीय अनुदान चयन समिति की प्रथम बैठक में सभी मान्यता प्रदत्त एवं अर्ह गोसदनों को उत्तरप्रदेश राज्य की भांति रु० 27.56 प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से राजकीय अनुदान निर्गत किया जाय।  

वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवीन मान्यता के प्रकरणों वाले गोसदनों को मान्यता के समय शरणागत गोवंश के सापेक्ष मान्यता अनुदान निर्गत किया जाय। उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के माध्यम से प्राप्त गोसदनों को गोबर गैस ऊर्जा उत्पादन संयंत्रों तथा सोलर लाइट के संयोजन हेतु अनुदान निर्गत किया जाय।

 गोसदनों द्वारा गोशाला निर्माण/क्षमता विस्तार, भूसा स्टोर निर्माण/क्षमता विस्तार तथा अन्य निर्माण मदों में प्राप्त आंगणनों के वित्त विभाग (टी॰ए॰सी॰) परीक्षण उपरान्त स्वीकृत दरों के सापेक्ष 60% अनुदान निर्गत किया जाय।

ग्राम्य गोसेवकों के माध्यम से निराश्रित गोवंश को शरण दिये जाने हेतु पायलेट प्रोजेक्ट संचालित किये जाने, उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड तथा उत्तराखण्ड गोसेवा आयोग में सेवारत पशुचिकित्साविदों द्वारा गोसदनों का स्थलीय पुनर्निरीक्षण किये जाने, 200 से अधिक अलाभकर गोवंश को शरण देने वाले गोसदनों को दक्षता सुधार गतिविधियों/ उपकरण/ यंत्र/ औजार/ सामग्री इत्यादि का उपार्जन किये जाने की दशा में  देयकों के सापेक्ष अधिकतम 90%अनुदान निर्गत किये जाने हेतु एवं अन्य गोकल्याण गतिविधियों के संचालन हेतु उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण निधि में रु० 300 लाख योगदान किया जाय।

बैठक में पं॰ राजेन्द्र अणथ्वाल, मा॰ अध्यक्ष, उत्तराखण्ड गोसेवा आयोग, डा॰ बी॰वी॰आर॰सी॰ पुरुषोत्तम, आई॰ए॰एस॰, सचिव पशुपालन, उत्तराखण्ड शासन, डा॰ अशोक कुमार, अपर निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, डा॰ आशुतोष जोशी (संयुक्त निदेशक/प्रभारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पशुकल्याण बोर्ड), डा॰ दिनेश सेमवाल (पशुचिकित्सा अधिकारी ग्रेड-1,उत्तराखण्ड गोसेवा आयोग), डा॰उर्वशी (पशुचिकित्सा अधिकारी ग्रेड-1 उत्तराखण्ड पशुकल्याण बोर्ड) एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 

Share this story