Uttarakhand News Bulletin-40 : ज्वालापुर क्षेत्र की समस्याएं दूर करें विधायक, जानिए हरिद्वार की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-40 : MLA, remove the problems of Jwalapur region, know all such small and big news of Haridwar

Uttarakhand News Bulletin-40 : ज्वालापुर क्षेत्र की समस्याएं दूर करें विधायक, जानिए हरिद्वार की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान पर ज्वालापुर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बिजली कटौती, जलभराव आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में चरणजीत पाहवा ने कहा कि आदेश चौहान रानीपुर क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं।

इसके बावजूद भी ज्वालापुर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भीषण गर्मी में ज्वालापुर क्षेत्र में 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। बरसात होने पर ज्वालापुर क्षेत्र के लोगों को जलभराव से जूझना पड़ता है। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने पर घरों व दुकानों में बरसात का पानी घुस जाता है।

जिससे व्यापारियों व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से नालीयां गंदगी से अटी रहती हैं। कूड़ा सड़कों पर डंप किया जा रहा है। पुल जटवाड़ा स्थित बस स्टैण्ड पर यात्रीयों के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने, धूप व बरसात से बचने का कोई सांधन नहीं है।

कई बार मांग करने के बावजूद आज तक बस स्टैण्ड पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी। पाहवा ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होने के बावजूद हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के ज्वालापुर में मांस की सैकड़ों दुकानें अवैध रूप से चल रही है।

जानवरों का मांस व वेस्ट नालों में बहते हुए गंगा में गिर रहा है। इस समस्या का समाधान भी आज तक नहीं हो पाया है। क्षेत्र के सरकारी स्कूल बदहाल हैं। पाहवा ने मांग करते हुए कहा कि ज्वालापुर की जनता की समस्याओं का समाधान करें।

ज्वालापुर क्षेत्र की अलग नगरपालिका बनवाएं। पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भैरव सेना संगठन सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होगा।

अवश्य दाखिल करें आयकर रिटर्न, भरने के हैं बहुत सारे फायदे: सीए आशुतोष पांडेय 

हरिद्वार। वित्तीय मामलों के जानकार एवं सलाहकार सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने के बहुत सारे फायदे हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की रिटर्न किसी छोटे व्यापारी के लिए आय के प्रमाण पत्र का कार्य करती है। जिससे आपको इंश्योरेंस और अन्य प्रोडक्ट खरीदने में आसानी होता है। आयकर की रिटर्न्स कई वर्षों से अर्जित आय के प्रमाण पत्र का भी कार्य करता है। विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त होने पर इसकी सहायता से आसानी से वीजा प्राप्त हो जाता है।

आयकर की रिटर्न्स सहायता से किसी भी प्रकार का लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है। अगर इस वित्तीय वर्ष में आपको नुकसान भी हुआ है तो भी समय से आयकर की रिटर्न फाइल करने पर अगले वित्तीय वर्ष के लाभ से इस नुकसान को एडजस्ट कर सकते हैं और अपनी करदेयता को कम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आपके बैंक अकाउंट में बड़े मूल्य का लेनदेन हुआ है तो आपको आयकर का रिटर्न जरूर भरना चाहिए। तभी आप आयकर की नोटिस से बच सकेंगे। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक दावा और अन्य कानूनी दावा आपके आय पर निर्भर करता हैं।

इन मामलों में आयकर की रिटर्न एक प्रमाण पत्र का कार्य करता है और सबसे बड़ी बात यह है कि हिसाब किताब रखने की आदत भविष्य में होने वाले कानूनी और सामाजिक उद्देश्यों में जब भी आवश्यक हो सहायक होता है।

लीना मणि मेकलाई जैसे फिल्मकारों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार-संजय चोपड़ा 

हरिद्वार। कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने महाकाली के चित्र को आपत्तिजनक बनाने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्देशक लीना मणि मेकलाई के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करते हुए केदार घाट पर गंगा के किनारे काली माता की विशेष पूजा अर्चना कर लीना मणि मेकलाई की बुद्धि शुद्धि की कामना के साथ केंद्र सरकार से सनातन धर्म पर कुठाराघात करने वाले ऐसे फिल्मकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा उनका सामाजिक बहिष्कार जैसे नियम बनाने की मांग की।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा हिंदू सनातन धर्म हजारों वर्षों से समाज का मार्गदर्शन करता चला आ रहा है। कई व्यक्ति विशेष सस्ती लोकप्रियता व पैसा कमाने की चकाचौंध में अपनी सीमाओं से बाहर जाकर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा फिल्म निर्देशक लीना मणि मेकलाई द्वारा किए गए दुस्साहस की वह घोर निंदा करते हैं। संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे फिल्म निर्देशक के लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।

इस दौरान मनोज कुमार मंडल, जय सिंह बिष्ट, राकेश कुमार, चंदन सिंह रावत, महंत धीरेंद्र पुरी, गोपालपुरी, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र पाल, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित कृष्णानंद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल हैं ई स्कूटर-संदीप रल्हन 

हरिद्वार। रायटो इलेक्ट्रिक्स ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर माडल लांच किए हैं। आर्यनगर चौक मार्ग ऊंची सड़क स्थित एक्सट्रीम ई बाईक हब में इलेक्ट्रिक स्कूटर के एटम, न्यूट्रॉन व वाइब माडल लांच करते हुए कंपनी के सीईओ संदीप रल्हन ने बताया कि तीनों माडल पर्यावरण के अनुकूल और आम लोगों के बजट में हैं।

सभी माडल में लीथियम बैटरी लगी है। जो तीन से चार घंटे चार्ज करने पर 125 किमी प्रति घंटे का माईलेज देती है। कंपनी की और से बैटरी चार्जर पर तीन साल की वारंटी दी जा रही है। सभी माडल में ऑटो मरम्मत, रंगीन डिजीटल मीटर, रिवर्स गीयर, चाईल्ड लॉक और मोबाईल चार्जर प्वांइट जैसे फीचर दिए गए हैं।  कंपनी की और से ग्राहकों को फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।

एयर डायनेमिक तकनीक से डिजायन किए गए ई स्कूटर को कंपनी के गुड़गांव स्थित संयत्र में निर्मित किया गया है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और नेट जीरो वर्ल्ड बनाने के लिए उद्देश्य तीन ई स्कूटर कंपनी द्वारा लांच किए गए हैं।

संदीप रल्हन ने बताया कि कंपनी की और से बीस जिलों में वितरक नियुक्त कर दिए गए हैं। कंपनी का लक्ष्य प्रतिमाह 50 हजार स्कूटर का निर्माण करने और 200 शहरों में वितरण नेटवर्क स्थापित करना है।

कम गति वाले वाहन होने के चलते न तो आरटीओ पंजीकरण और ना ड्राईविंग लाईसेंस की आवश्यकता है। जिससे छोट शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी। मुक्तिका शर्मा एवं शील गुलाटी ने बताया कि हरिद्वार वासियों को बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध होंगे।

पर्यावरण के अनुकूल होने के चलते पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। युवक युवतियों के पसंद के हिसाब से कंपनी द्वारा स्कूटर डिजायन किए गए हैं। उपभोक्ताओं को सुविधानुसार स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व, एकता भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं पर्व-नईम कुरैशी

हरिद्वार। ईद उल अजहा का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने मुल्की की तरक्की व अमनोचैन की दुआएं मांगी। इसके बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गयी।

ईदगाह में मौलाना अब्दुल वाहिद ने नमाज अदा करायी। नमाजियों को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुल वाहिद ने कहा कि ईद त्याग और समर्पण का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सौहार्द एकता व भाईचारे के साथ पर्वो को मनाना चाहिए। किसी की भी भावनाएं आहत ना हों, इसका विशेष ख्याल रखें।

उन्होंने कुर्बानी करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि गरीबों, मिस्कीनों एवं अपने रिश्तेदारों का ख्याल रखा जाए। मदरसा दारूल उलुम रशीदिया के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने सभी को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि एकता एवं भाईचारे के साथ पर्वो को मनाना चाहिए।

राज्य की खुशहाली व अमनोचैन के लिए दुआएं करी। खुदा के बताए रास्ते पर चलते हुए इंसानियत का पैगाम दें। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी व सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी ने देश व प्रदेश वासियों को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि पर्व एकता भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अन्य धर्म समुदाय के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए कुर्बानी के अवशेषों को ठीक प्रकार से निस्तारित करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन का सहयोग करने पर आभार जताया और कहा कि धर्मनगरी एकता का गुलदस्ता है। एकता, भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।

शमीम अब्बासी व हाजी रफी खान ने कहा कि गरीबों का विशेष त्यौहारों पर रखना चाहिए। त्यौहार की खुशीयों में गरीबों को शामिल करने से खुशीयां दोगुनी हो जाती हैं। कारी अब्दुल कादरी, कारी मोहम्मद अखलाक, मास्टर साजिद, नदीम अब्बासी, शमीम अब्बासी, मनव्व्र कुरैशी ने सभी को बकरीद की शुभकामनाएं दी।

मण्डी मस्जिद, जुमा मस्जिद, मदीना मस्जिद, अक्सा मस्जिद, कोटरवान, खजूरों वाली मस्जिद, भेल मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा कर मुल्क के अमनोचैन व खुशहाली की दुआएं मांगी।

श्री चित्रगुप्त मंडल ने कुष्ठ रोगियों को प्रदान किए कपड़े व भोजन सामग्री, जरूरतमंदों की मदद से प्राप्त होती है ईश्वरीय कृपा-विभास सिन्हा

हरिद्वार। श्री चित्रगुप्त मंडल द्वारा देवशयनी एकादशी के अवसर पर चंडी घाट स्थित चिदानंद कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को कपडे, खाद्य सामग्री, बिस्कुट, आटा, दाल, चावल, चीनी, फल आदि वितरित किए गए।

श्री चित्रगुप्त मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने बताया कि संस्था की और से प्रतिवर्ष कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए योगदान किया जाता है। इसी क्रम में आश्रम में कपड़े, खाद्य सामग्री आदि प्रदान की गयी। विभास सिन्हा ने कहाकि श्री चित्रगुप्त महाराज का संदेश है कि अपनी आय का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद व सामाजिक सेवा के लिए निकालना चाहिए।

इसका पालन करते हुए चित्रगुप्ता मंडल से जुड़े सभी लोग अपनी सार्मथ्य के अनुसार दान अवश्य करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब, जरूरतमंदो की सेवा करने से ईश्वरीय कृपा प्राप्त होती है। परिवार के संकट दूर होते हैं।

सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसलिए सभी को जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए।  इस अवसर पर अंकित श्रीवास्तव, डा.दीपेश चंद्र प्रसाद, प्रमोद श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, विपिन सक्सेना, अक्षत श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, ब्रिजेश कुलश्रेष्ठ, विनोद कुमार सक्सेना, ज्ञानेश सक्सेना ने कुष्ठ रोगियों की सेवा में सहयोग किया।

राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर लगाया जाए राष्ट्रपति शासन-साक्षी महाराज 

हरिद्वार। भाजपा सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने केंद्र सरकार से राजस्थान सरकार को भंग करने की मांग की है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हाल के समय में राजस्थान में घटी घटनाएं चिंताजनक हैं।

हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उदयपुर में दर्जी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। कानून व्यवस्था कायम रखने में राजस्थान सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

केंद्र सरकार को राजस्थान सरकार को भंग कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। निर्मल अखाड़े पर कब्जे के प्रयास करने वालों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल संप्रदाय की सर्वोच्च संस्था है और महान गुरूओं की तपस्थली है।

करोड़ों अनुयायियों की भावनाएं अखाड़े से जुड़ी हैं। निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के नेतृत्व में अखाड़ा धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा रहा है। लेकिन कुछ लोग अखाड़े की धार्मिक संपत्ति को खुर्दबुर्द करना चाहते हैं।

अखाड़े की संपत्ति पर अवैध रूप से काबिज होने का दिवास्वप्न देख रहे ऐसे लोगों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखण्ड के सीएम पुष्करसिंह धामी सहित तमाम वरिष्ठ मंत्रियों से वार्ता कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन को अखाड़े पर कब्जे का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

काली फिल्म के पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना एक चलन सा बन गया है। फिल्म के पोस्टर में मां काली का अपमानजनक चित्रण कर करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्मकार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। कांवड़ मेले के संबंध में उन्होंने कहा कि हरिद्वार बड़ा धार्मिक स्थल है।

कांवड़ मेला ऐतिहासिक रूप से संपन्न होता रहा है। कोविड के कारण दो वर्ष बाद हो रहे कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए वे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अखाड़ों का हमेशा ही अहम योगदान रहा है।

लेकिन कुछ असामाजिक तत्व निर्मल अखाड़े की धार्मिक संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से नित नए प्रपंच रच रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि संत परंपरा भारत की पहचान है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व संत परंपरा को कलंकित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 सांसद स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज के निर्मल अखाड़ा पहुंचने पर कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज, महंत अमनदीप सिंह महाराज, महंत प्यारा सिंह,  महंत दर्शन सिंह, महंत जरनैल सिंह, महंत सहजदीप सिंह, महंत बिरेन्द्र सिंह, महंत खेमसिंह, संत गुरप्रीत सिंह, संत गुरजीत सिंह ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।
 

Share this story