Uttarakhand News Bulletin-43 : बाजार से लापता छात्र सकुशल घर लौटा, जानिए टिहरी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

Uttarakhand News Bulletin-43 : The student missing from the market returned home safely, know all such small and big news of Tehri

Uttarakhand News Bulletin-43 : बाजार से लापता छात्र सकुशल घर लौटा, जानिए टिहरी की ऐसी ही तमाम छोटी बड़ी खबरें...

नई टिहरी। देवप्रयाग नगर के बाह बाजार से गुरुवार दोपहर से लापता हुआ 12वीं कक्षा का छात्र तीन बाद अचानक घर लौट आया। जिसके बाद परिजनों, पुलिस और नगरवासियों ने राहत की सांस ली।

बाह बाजार निवासी छात्र अक्षित उनियाल (15) शनिवार देर शाम अचानक घर लौट आया। अक्षित के पिता हरिओम उनियाल ने बेटे की गुमशुदगी थाना बाह बाजार में दर्ज करवाई थी। अक्षित ने पुलिस और घरवालों को बताया कि वह देहरादून स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश लेने की नीयत से घर से बिना बताए निकल गया था।

अक्षित के अनुसार उसके परिजन उसे खेल के बजाय पढ़ने में अधिक ध्यान देने को कहते थे, जबकि वह खिलाड़ी बनना चाहता है। ऐसे में वह मौका देखकर घर से भाग निकला था। अक्षित के सकुशल घर वापस लौटने के बाद कई तरह की आशंका से घिरे परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं है।

सशिमं के सात छात्रों ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की

नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक थत्यूड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सात छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश्वर प्रसाद बड़ोनी तथा आचार्य गौतम नेगी ने बताया कि उनके विद्यालय के छात्र प्रत्येक वर्ष नवोदय विद्यालय पौखाल की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करते हैं।

इस वर्ष देवांश सजवान, आर्यन सजवान, गौरी रावत, प्रवेश भंडारी, प्राची रावत, रिचा बिष्ट, आर्यन रावत का जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल के लिए चयन हुआ है। छात्रों के चयन पर अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक गणों का आभार व्यक्त जाता है।

उधर दूसरी ओर थत्यूड़ के ही किरन ज्योति विद्यालय के अनिरुद्ध, गुरु रामराय थत्यूड़ के देवांश परमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिये चयन हुआ है।

सम्मान समारोह आयोजित किया

नई टिहरी। टीएचडीसी के भागीरथी पुरम विद्यालय से सेवानिवृत हुए शिक्षक जगजीत नेगी के सम्मान में राज विद्या केंद्र नई टिहरी जे ब्लॉक से जुड़े लोगों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। शिक्षक जगजीत नेगी बीते 30 जून को सेवा निवृत हो गये थे।

विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण उनका विदाई समारोह नहीं हो पाया था। रविवार को राज विद्या केंद्र की ओर से उनकी सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा शिक्षक जब तक सेवा में रहता है उस पर दोहरी जिम्मेदारी होती है।

जिसमें विद्यालय में बच्चों का बेहत्तर भविष्य बनाने तथा अपने घर और समाज को सही दिशा दिखाना। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, नलिन भट्ट, खेम सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष चंबा सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, उर्मिला राणा, अनिता कंडियाल, सुंदरलाल उनियाल, विक्रम कठैत, सीपी डबराल, कर्म सिंह तोपवाल, भगवान चंद रमोला, राकेश राणा, मोनू नौडियाल, मोहन सिंह रावत, रणजीत नेगी, मीना भट्ट, विनोद नेगी, सतीश चमोली, ओम रमोला सहित विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।

बारिश के चलते 13 लोगों किया शिफ्ट

नई टिहरी। जनपद की घनसाली तहसील के अंतर्गत भारी बारिश के चलते आपदा की संभावना को देखते हुए 13 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। यह जानकारी देते हुए आपदा कंट्रोल रूम ने बताया कि लगातार बारिश के चलते आपदा को देखते हुए बूढ़ाकेदार क्षेत्र में नदी के समीप रह रहे 5 नेपाली मजदूरों को गांव में ही ग्रामीणों के घरों में शिफ्ट किया गया है।

झाला पुल के पास मन्दिर से एक साधु को मन्दिर के ही दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया है। वहीं झाला पुल के पास ही से 7 नेपाली मूल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। इन नेपाली मजदूरों के टैंट पुरानी जगह से उखाड़ कर नई जगह पर सुरक्षित स्थान पर लगवाये गये हैं। आपदा को देखते हुए सभी से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

भोजनमाताओं ने बैठक में की लंबित मांगों पर चर्चा 

नई टिहरी। उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन टिहरी शाखा की भोजनमाताओं ने सीटू के नेतृत्व में बैठक कर मानदेय बढ़ाने तथा सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की है।

रविवार को जाखणीधार ब्लॉक के टिपरी में उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन की ब्लॉक इकाई की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन की सदस्य रीना देवी ने कहा कि भोजनमाता लंबे समय से मानदेय बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा देने की मांग करती आ रही हैं, लेकिन उनकी मांग का समाधान नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने भोजनमाताओं को काम से न हटाने की अपील। कहा कि बीते 15 से 20 वर्षों से भोजनमाता स्कूलों में भोजन बनाने का काम कर रहीं है। भोजनमाताओं को हटाया जाना उनके साथ न्यायोचित नहीं होगा।

बैठक में सीटू जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राणा, जिला सचिव चिंतामणी थपलियाल, सुषा देवी, रजनी देवी, आशा देवी, रानीदेवी, राजी देवी, मधु देवी, कौशल्या देवी, प्यारी देवी, बिकरा देवी, आशा देवी, रीना देवी आदि मौजूद थे।

टिहरी जिले में हर्षोल्लास से मना ईद का त्योहार 

नई टिहरी। जनपद में ईद-उल-अजहा का पर्व हार्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुल्क और सूबे की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। जनपद में रविवार सुबह बौराड़ी ईदगाह में ईद की नमाज़ इमाम मौलाना मोहम्मद असजद ने अदा करवाई।

नमाज के बाद इमाम साहब ने मुल्क की तरक्की, अमनो-सुकून की दुआ की। कोरोना और उस जैसी तमाम बीमारियों से मुल्क और मुल्क के लोगों की हिफाजत की दुआ की। नमाज के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि कोरोना जैसी वबा से अल्लाह ने हमारे मुल्क की हिफाजत फरमायी।

जिस वजह से हम सब मिलकर आज नमाज अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की ईद उल अजहा का यह त्योहार सुन्नते इब्राहिम की पैरवी का त्योहार है। ईद भाईचारे और आपसी मेल का त्योहार है। ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं।

सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। ईद की नमाज के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। ईदगाह में मौजूद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रोशन बेग, मुनव्वर हसन, हाजी महमूद हसन, याकूब सिद्दीकी, शकील अहमद, जामा मस्जिद फैज ए आम के सदर अब्दुल इरशाद, अब्दुल सलाम, अब्दुल वकार, मुश्ताक बेग, फरीद खान, असद आलम, सरताज अली, साजिद रहमान, मो प्रवेज सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Share this story