Uttarakhand News Bulletin-01 : जाने हरिद्वार जिले की दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक में...

Uttarakhand News Bulletin : Know all the small and big news of the day in Haridwar district in just one click...
Uttarakhand News Bulletin : जाने हरिद्वार जिले की दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक में... 

रुड़की। क्षेत्र के गांव मक्खनपुर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण को लेकर प्रशासन और एचआरडीए की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लाटिंग का काम रुकवा दिया। इसको लेकर नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।

एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता ने बताया कि मक्खनपुर गांव में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर उस पर मकान निर्माण किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर एचआरडीए की टीम के साथ उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

कुछ लोगों से मौके पर टीम ने पूछताछ की। जिसमें बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काटकर मकान निर्माण किए जाने की बात भी सामने आई है। टीम ने निर्माण को रुकवाने के साथ ही कई लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। टीम की कार्रवाई को देखते हुए अन्य कॉलोनाइजरों में हलचल मची रही।

बीमा कंपनी को दिया 15.50 लाख के भुगतान का आदेश

बीमित कार चलाते समय कार स्वामी की हत्या के मामले में जिला उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी को आदेश दिया है कि वह एक माह के अन्दर बीमित कार पालिसी के सापेक्ष मृतक की पत्नी को पंद्रह लाख रुपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के रूप में दें। क्षतिपूर्ति के रूप में 25 हजार रुपये और वाद खर्च 25 हजार देने के आदेश दिए।

अधिवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि चुड़ियाला महेश्वरी निवासी संयोगिता के पति सुभाष चंद ने अपने जीवन काल में घरेलू उपयोग के लिए एक कार खरीदी थी। जिसका इंश्योरेंस 21 अक्तूबर 2019 से 20 अक्तूबर 2020 तक के लिए कराया हुआ था।

कार की बीमित अवधि में दो दिसंबर 2019 को उक्त कार से सुभाष चंद घर से बाहर गया और रात में नहीं लौटा। अगली सुबह सहारनपुर देहरादून मार्ग पर संयोगिता के पति सुभाष का शव कार की ड्राइविंग सीट पर मिला, जिसकी हत्या की गई थी।

लेकिन बीमा कम्पनी ने बीमा क्लेम देने से इनकार कर दिया। जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत की गई। आयोग के अध्यक्ष कंवर सैन, सदस्य अंजना चड्ढा और विपिन कुमार ने बीमित कार की वैधता अवधि में वाहन स्वामी और चालक की हत्या को दुर्घटना मानते हुए बीमा क्लेम दिए जाने का आदेश दिया।

जिसके तहत परिवादिनी संयोगिता को 15 लाख रुपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज, क्षतिपूर्ति के रूप में 25 हजार रुपये और वाद खर्च मय वकील फीस अंकन 25 हजार रुपये यानि कुल साढ़े पंद्रह लाख रुपये का भुगतान करने का फैसला सुनाया है।

बम स्क्वायड ने खंगाला रेलवे परिसर का चप्पा चप्पा

कांवड़ मेले के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वायड ने परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला। पार्किंग स्थल, टिकट घर, विश्रामगृह और प्लेटफार्म पर चेकिंग की गई।

अगले सप्ताह कांवड़ मेले का आगाज हो रहा है। दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस बार हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए शासन प्रशासन ने जोर लगा रखा है। सुरक्षा और व्यवस्था बनाने के लिए बैठकें हो रही हैं और अन्य कामों पर फोकस किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में रुड़की रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वायड की टीम ने पार्किंग स्थल, विश्रामगृह, प्लेटफार्म, टिकट घर और अन्य जगहों को खंगाला। चेकिंग में यात्रियों से भी उनके आने-जाने को लेकर जानकारी ली गई। बम स्क्वायड ने जीआरपी के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुस्तक का विमोचन किया

कवि डॉ. विनय प्रताप सिंह की पुस्तक काव्याक्षत का लोकार्पण कवि व पूर्व सांसद प्रो. ओम पाल सिंह निडर और लेखिका डॉ. सोनरूपा ने किया। डॉ. विनय प्रताप ने अपने साहित्यिक गुरु डॉ. उर्मिलेश की जयंती पर उनका स्मरण किया। प्रो. ओमपाल सिंह निडर ने देश की वर्तमान समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जब देश संकट में हो, संस्कृति पर आघात तो कवियों को राग-रंग छोड़कर लेखनी की धार पैनी करते हुए राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत ओजपूर्ण कविताएं लिखनी चाहिए।

संचालन करते हुए कवि किसलय क्रांतिकारी ने भी कविता पाठ किया। इस दौरान डॉ. शालिनी जोशी पंत, डॉ. जय प्रकाश मिश्रा, नरेश, राजवंशी, डॉ. मधुराका सक्सेना, डॉ. पीके गुप्ता, सुबोध पुंडीर, सरित, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव, हरिप्रकाश खामोश, प्रो. देवेंद्र प्रताप सैनी, शिल्पा, सजल, पंकज गर्ग, कृष्ण, सुकुमार, महावीर, अजय त्यागी, राजकुमार उपाध्याय, डीके वर्मा, देवेंद्र देव, हाकम सिंह आर्य, रोहताश आर्य, जयदेव आर्य आदि मौजूद रहे।

अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता से वार्ता की। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती जल्द नहीं रोकी गई तो विपक्ष आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा।

गुरुवार को वोट क्लब स्थित ऊर्जा निगम के कार्यालय में अधीक्षण अभियंता मुनीश चंद्रा से मिलकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा मंगलौर और झबरेड़ा सहित पूरे जिले में बिजली कटौती के कारण आमजन परेशान हैं।

पिछले कई महीनों से लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में आमजन को परेशानी हो रही है। मंगलौर के पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार में लोगों को जरूरी सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।

सरकार को स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार न हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मंगलौर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष इस्लाम चौधरी, शराफत चेयरमैन, संजीव प्रधान, अवनीश चौधरी, ललित कुमार, मोनू प्रधान, जोगिंदर सिंह, कार्तिक पंवार आदि मौजूद रहे।

प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान

नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर पंद्रह लोगों के चालान काटे। नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला के आदेश पर निगम टीम की ओर से अभियान चलाया गया। लोगों को पॉलीथिन व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान बताए।

पंद्रह लोगों का 8300 का चालान किया गया। अतिक्रमण पर पांच दुकानों के खिलाफ चालान कर अतिक्रमण हटवाया गया। टीम में विपिन शर्मा, अवधेश, राहुल, अमन, सूर्य मोहन, सागर आदि मौजूद रहे।

वेतन कटौती से नाराज सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा

वेतन कटौती से नाराज नाला सफाई से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने निगम ने हंगामा किया। एकाउंटेंट का घेराव करते हुए कटौती का विरोध किया। मानसून में नाला सफाई के लिए नगर निगम ने तीन माह के लिए कर्मचारियों को तैनात किया है।

करीब 200 कर्मचारी नाला सफाई के काम में लगाए गए हैं। बुधवार को कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में आया। कुछ कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला। कर्मचारी गुरुवार को नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए। उस वक्त वहां नगर आयुक्त नहीं थे।

इसके बाद कर्मचारी लेखा अनुभाग में पहुंचे और एकाउंटेंट का घेराव किया। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें जो पत्र दिया गया उसमें 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होना है। अब जो वेतन खातों में आया है वह बहुत कम हैं। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि उनका वेतन नहीं आया है। एकाउंटेंट ने कहा कि जिनका वेतन नहीं आया है उनकी खाता संख्या या बैंक आईएफएसी कोड में गलती है। उसे ठीक कराकर भुगतान कर दिया जाए।

कर्मचारियों का पीएफ काटा जा रहा है। इसलिए कटौती हो रही है। कर्मचारियों ने कहा कि तीन माह के लिए उनकी तैनाती है। उसके बाद वह पीएफ लेने के लिए भटकते रहेंगे। उन्हें तय किए गए प्रतिदिन के हिसाब से पांच सौ रुपये दिए जाएं।

एकाउंटेंट ने कहा कि एक दिन की तैनाती पर भी पीएफ काटना होगा। बात नहीं सुलझने पर कर्मचारी नगर आयुक्त से मिलने की बात कहकर वहां से चले गए।

केवि के बच्चों ने देखी सीबीआरआई की प्रयोगशाला

 25 केन्द्रीय विद्यालयों के दो सौ छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया। इसका मकसद युवा मस्तिष्क में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करना है। हरिद्वार, मसूरी, हाथी बड़कला, देहरादून, गोपेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रायवाला, रुड़की, ऋषिकेश आदि के केन्द्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ संस्थान की अग्नि अनुसंधान प्रयोगशाला, ग्रामीण तकनीकी पार्क में विकसित तकनीकों से रूबरू हुए।

संयोजक जिज्ञासा डॉ. प्रदीप चौहान ने सभी का स्वागत किया। डॉ. सुवीर सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की उन्होंने छात्रों से संस्थान की प्रयोगशालाओं में रुचि लेने का आह्वाहन किया। डॉ. अतुल अग्रवाल ने संस्थान के इतिहास के विषय में बताया।

इस अवसर पर केवि वन के प्राचार्य वीके त्यागी, केवि टू के प्राचार्य अरविन्द कुमार, शिक्षक अनिल कुमार, जानकी, राजेश कुमार, आशुतोष, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार, जेपी सिंह, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। संस्थान की ओर से डॉ. हेमलता, दिलशाद, जानवी, किरण पाल, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।

उमस और गर्मी ने किया बेहाल

बारिश नहीं होने से रुड़की में तापमान लगातार बढ़ रहा है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया। मानसून आने की घोषणा के बाद अब तक रुड़की में ज्यादा बारिश नहीं हुई है। बीच-बीच में हल्की बारिश होने पर उमस और बढ़ रही है।

गुरुवार को पूरे दिन धूप निकली रही। जिससे उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे। आईआईटी रुड़की स्थित कृषि मौसम वेधशाला के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।

आंगनबाड़ी केंद्र पर घटिया क्वालिटी के अंडे बाटने पर हंगामा

शेरपुर गांव के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को घटिया क्वालिटी के अंडे बांटने पर अभिभावकों ने हंगामा किया। सूचना पाकर विधायक ममता राकेश मौके पर पहुंची। शेरपुर गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को अंडे बांटे जा रहे थे।

तभी बच्चों के कुछ अभिभावक भी आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच गए। अभिभावकों की मौजूदगी में अंडे बांटे गए। आरोप है कि घटिया क्वालिटी के अंडे बांटे जा रहे हैं। अभिभावकों ने मामले की शिकायत विधायक ममता राकेश से की।

मौके पर पहुंची विधायक ने घटिया क्वालिटी के अंडे बांटने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बाल विकास अधिकारी को भी इस बारे में बताया। मौके पर पहुंचे बाल विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र ने विधायक की मौजूदगी में बच्चों के अभिभावकों को दूसरे दिन बेहत क्वालिटी के अंडे बंटवाने का भरोसा दिलाकर शांत कराया।

सर्विस रोड पर जलभराव को लेकर धरना शुरू

क्षेत्र के गांव किशनपुर में हाईवे के दोनों और बनी सर्विस रोड पर पानी भरे होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीण ने दो दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होने पर हाईवे पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

किशनपुर जमालपुर गांव में हाईवे के दोनों ओर बनी सर्विस रोड पर जलभराव से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें प्रतिदिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।

गुरुवार को किशनपुर के ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर भरे पानी के समीप टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जबसे सर्विस रोड बनी है, तभी से जलभराव हो रहा है। जिससे यहां से ग्रामीणों का निकलना दूभर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हो पाता तो वह हाईवे पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर तहसीन, डॉ. मुकेश सैनी, मुकेश कुमार, अनिल सैनी, रिफाकत, मुकीम, यामीन, मुजम्मिल, जुल्फकार, अब्दुल गफ्फार, दानिश, सतीश, सुशील, इरशाद, सोनू, रोहित, मनीष, मुन्ना, विजेंद्र सैनी, स्माइल आदि मौजूद रहे।

खनन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

बुक्कनपुर के लोगों ने खनन के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास बड़े पैमाने पर रेत और मिट्टी का खनन होने से मकानों से कुछ फासले पर ही गहरी खाइयां बन गई है। बुक्कनपुर के लोगों का कहना है कि बूढ़ापीर के आसपास कई सौ बीघा भूमि पर दो दशक से अधिक समय से बड़े पैमाने पर रेत और मिट्टी का खनन किया जा रहा है।

लंबे समय से खनन जारी रहने से पीर के तीन साइड में कई सौ बीघा तक करीब 50 फीट गहराई बन गई है। जिसके चलते परिसर में बने भवनों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों का कहना कि लगातार खुदाई का कार्य जारी रहने से गांव से कुछ फासले पर ही करीब 30 से 40 फीट गहराई बन गई है।

लोगों का कहना है कि अगर खनन ऐसे चलता रहा तो कुछ दिनों में ही गांव में बने भवन भूस्खलन होने से धराशाही हो सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार एसडीएम और हल्का लेखपाल को लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर खनन पर रोक लगाने की मांग की। हल्का लेखपाल दिनेश कुमार का कहना है कि इस संबंध में आला अधिकारियों और पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई थी। प्रदर्शन करने वालो में इमरान, मतलूब, साकिब, शाहनवीर, शाकिर, जाहिद, मोहसिन, समीर, कामिल, आमिर, शाहिद, मरगूब, इसरार आदि ग्रामीण शामिल रहे।

आप कार्यकर्ताओं ने की कूड़ा निस्तारण के लिए आबादी से दूर डंपिंग जोन बनाने की मांग 

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त से सराय में खुले में डाले जा रहे कूड़े की समस्या का निस्तारण करने और आबादी क्षेत्र से दूर डंपिंग जोन बनाने की मांग की है। आप कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में ज्ञापन भी दिया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि निगम की लापरवाही के चलते सराय में खुले में कूड़ा डाले जाने से सराय, एक्कड़ कलां, एक्कड़ खुर्द, इब्राहिपुर ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से ग्रामीणों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। गंदगी व दुर्गन्ध के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद भी निगम द्वारा सराय में कूड़ा डाला जा रहा है। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम निजी हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी है। हरकी पैड़ी सहित पूरे शहर में कूड़े ढेर लगे हैं। जिससे बरसात में स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी।

ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि सराय और आसपास के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है। निगम की लापरवाही का परिणाम सराय व आसपास के गांवों के लोगो को भुगतना पड़ रहा है। यदि जल्द ही सराय में कूड़ा डालना बंद नहीं किया गया तो स्थानीय लोगो के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, संगठन महासचिव ग्रामीण खालिद हसन, उपाघ्यक्ष हरिद्वार डा.ब्रह्मपाल सिंह, मयंक गुप्ता, तनुज शर्मा, सचिव अशोक कुमार, निर्वाण सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम कांच वाले, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरन कुमार दुबे, उपाध्यक्ष पवन बर्मन, युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण संदीप झाबरी, वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह चौहान, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, संजय गौतम, विशाल शर्मा, असद आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दिए 10 जुलाई तक कार्य पूरे करने के निर्देश 

हरिद्वार। कांवड़ मेले की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को नहर पटरी मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने  निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मार्ग से झाड़ीयां साफ करने तथा मार्ग का समतलीकरण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।  

जिलाधिकारी ने ओम घाट के निकट स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पास ढलान वाले क्षेत्रों, जहां-जहां  पानी  इकट्ठा होने की सम्भावनायें हैं, का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि समतलीकरण के कार्य में और तेजी लायी जाये।

इसके बाद जिलाधिकारी रोड़ी-बेलवाला पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति, अतिक्रमण, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। उन्होंने एमएनए दयानन्द सरस्वती को साफ-सफाई के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

इस पर एमएनए ने बताया कि शाम तक साफ-सफाई का कार्य पूरा हो जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर चल कार्यो में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी कार्य 10 जुलाई तक हरहाल पूरे किए जाएं। अन्यथा की स्थिति में सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीरसिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू सहित लोक निर्माण, विद्युत तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एसएमजेएन कॉलेज में नये सत्र में प्रवेश के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू-डा.बत्रा 

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि सत्र 2022-23 में बी.ए., बी.कॉम. तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष में प्रवेशार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया महाविद्यालय की वेबसाईट पर प्रारम्भ कर दी गयी हैं।

डा.बत्रा ने बताया कि यदि किसी प्रवेशार्थी को आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी होती है तो वह नियमावली को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लें तथा वेबसाईट पर दिये गये निर्देशों का पालन करें। डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि प्रवेशार्थियों को ध्यान रहे कि सभी प्रमाण-पत्र जे.पी.जी. फारमेट में होने अनिवार्य हैं।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी यह भी सुनिश्चित करें कि उनकेे द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात समस्त प्रमाण-पत्र अपलोड किये गये हैं, जैसे शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, एन.एस.एस., एन.सी.सी., खेलकूद और एंटी रैगिंग प्रमाण-पत्र आदि जो भी लागू हो।

उत्तराखण्ड के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों को प्रवेश से पूर्व अपना पुलिस वैरिफिकेशन प्रमाण पत्र  भी प्रस्तुत करना होगा। कॉलेेज के मुख्य प्रवेश समन्वयक डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेशार्थी अपना मोबाईल नम्बर तथा पासवर्ड डालकर अपनी आई.डी. बनाकर लॉगइन करके प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन करें।

अन्य किसी दूसरे व्यक्ति जैसे साईबर कैफे अथवा अपने किसी सम्बन्धी का मोबाईल नम्बर अथवा ई-मेल अंकित न करे, जिस कारण से प्रवेशार्थी का पंजीयन रद्द कर दिया जायेगा। प्रवेशार्थी ध्यान दें कि अपना यूजर आईडी व अपना पासवर्ड सुरक्षित स्थान पर नोट कर लें, क्योंकि यह अपरिवर्तनीय है। इसके बाद लॉगइन कर लें। डा.माहेश्वरी ने बताया कि उसके बाद आपके मोबाईल अथवा ईमेल पर एक ओ.टी.पी. आयेगा, जिसको डालकर वैरिफाई ओ.टी.पी. बटन पर क्लिक करें।

ओ.टी.पी. के वैरिफिकेशन होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फार्म स्क्रीन पर दर्शाया जायेगा, उसके बाद आप उसमें अपनी जानकारी जैसे पासपोर्ट साईज के नवीनतम सफेद शर्ट एवं टाई वाला फोटो प्रवेश आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर अपलोड़ करना होगा।

प्रवेशार्थी के हस्ताक्षर, हाईस्कूल की अंकतालिका व प्रमाण-पत्र, इंटरमीडिएट की अंकतालिका तथा अगर किसी जाति विशेष तथा अन्य किसी अधिभार का लाभ लेना चाहते हैं तो उसका वैध प्रमाण-पत्र वेबसाईट पर अवश्य अपलोड करें। उन्होंने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में वर्तमान सत्र में जो भी प्रवेश होगें वे श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से ही सम्बद्ध रहेंगे।

हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने दी जूनियर टीम को शुभकामनाएं, मुक्केबाज जीतता या फिर सीखता है-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। जनपद नैनीताल के बेतालघाट में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल गई जनपद हरिद्वार की जूनियर बॉक्सिंग टीम को हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने सफलता की शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और लगन ही खिलाड़ियों को खेल में सफलताएं दिलवाएगी। खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि मुक्केबाज या तो जीतता है या फिर सीखता है।

लेकिन वह कभी हार नहीं मानता। किसी भी परिस्थिति में वह आगे बढ़ते रहने का प्रयास करता रहता है। उपाध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में मुक्केबाजी की पहचान राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में हरिद्वार की पहचान दर्ज कराने के लिए खिलाड़ी दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगितों में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे।  कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर प्रतियोगिता के लिए तैयारी की है। प्रतियोगिता में हरिद्वार के खिलाड़ी सफलता का परचम फहराएंगे। ठाकुर विक्रम, शुभम शर्मा, नवीन चौहान, मयंक शर्मा, सुधीर जोशी आदि ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

अधिवक्ता की रिवॉल्वर चोरी करने के मामले में चाचा भतीजा गिरफ्तार 

हरिद्वार। गंगा स्नान करने हरिद्वार आए सहारनपुर के अधिवक्ता की सर्वानन्द घाट पर स्नान करने के दौरान लाईसेंसी रिवाल्वर, पर्स, मोबाईल फोन आदि चोरी कर लिए जाने के मामले का नगर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चुरायी गयी रिवाल्वर सहित सभी सामान बरामद कर लिया।

नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अधिवक्ता बीपी चौधरी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। सर्वानन्द घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान उनकी पैंट चोरी कर ली गयी। जिसमें उनकी लाईसेंसी रिवाल्वर, मोबाईल फोन, पर्स आदि था। बीपी चौधरी ने खड़खड़ी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई विजेन्द्र सिंह कुुंमांई को विवेचना सौंपते हुए टीम का गठन किया गया।

घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस टीम ने चंद घंटों बाद ही मुखबिर की सूचना पर वेद निकेतन तिराहा श्मशान घाट रोड खड़खड़ी के पास से हिमांशु गिरी पुत्र हरि शंकर गिरी निवासी नई बस्ती, गोसाई गली, भीमगोड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अधिवक्ता की चुरायी गयी पैंट जिसमें पर्स, कार की चाबी आदि मौजूद थे, बरामद कर ली।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रिवाल्वर अपने मुंह बोले चाचा मनोहर लाल निवासी जोगिया मंड़ी हरिद्वार को बेचने के लिए दी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मनोहर लाल को भी गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर व 11 राउंड कारतूस भी बरामद किए।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत, एसएसआई विनोद थपलियाल, खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल जितेंद्र शाह, शिवानंद घिल्डियाल, मनोज कुमार, जयदेव सिंह, शशिकांत त्यागी शामिल रहे।

महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साथियों सहित हुए भाजपा में शामिल, आकाश भाटी के शामिल होने से भाजपा को मिलेगी मजबूती : मदन कौशिक

हरिद्वार। महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश भाटी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। आकाश भाटी का भाजपा में स्वागत करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित राजनीतिक दल है।

जिसमें सभी कार्यकर्त्ताओं को सम्मान व प्रगति के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि युवा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश भाटी के नेतृत्व में जिस प्रकार अनेक कांग्रेसजन भाजपा में शामिल हुए हैं। उससे उत्तरी हरिद्वार में भाजपा को नयी मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आकाश भाटी व उनके समर्थकों को भाजपा में उचित सम्मान प्रदान किया जायेगा। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व राजेश शर्मा ने कहा कि आकाश भाटी के नेतृत्व में युवाओं के भाजपा से जुड़ने से साबित हो रहा है कि युवा वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की ओर अपना रूख कर रहा है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आकाश भाटी की घर वापसी हुई है वह पूर्व में भी भाजपा में सक्रिय रहे। अब पुनः भाजपा में शामिल होने से उत्तरी हरिद्वार ही नहीं अपितु समूचे जनपद में भाजपा को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में समाज के सभी वर्ग भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

पार्षद सचिन अग्रवाल व विनित जौली ने कहा कि आकाश भाटी ऊर्जावान युवा नेता है। भाजपा सरकार के विकास कार्यों व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया है जो हरिद्वार के युवाओं को प्रेरणा देगा।

पार्षद शुभम मंडोला, मोनिका सैनी व निशा नौडियाल ने पुष्प गुच्छ देकर आकाश भाटी व उनके साथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर आकाश भाटी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी श्रीप्रकाश त्रिपाठी, नितिन शर्मा, गौरव पाल, प्रवीण द्विवेदी, अजय शुक्ला, विशाल निषाद, निखिल ठाकुर, आकाश पाण्डेय, प्रीतम काण्डपाल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, पार्षद सचिन अग्रवाल, विनित जौली, मोनिका सैनी, निशा नौडियाल, शुभम मंडोला, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, युवा नेता दीपांशु शर्मा, डॉ. विशाल गर्ग, विक्रम ठाकुर, दिव्यम यादव, अतुल पासवान समेत भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज का नाम -महंत जसविन्दर सिंह 

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने भूरी वाले गुट के संतो द्वारा निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के ऊपर अनर्गल टिप्पणी को लेकर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कनखल स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि जो लोग कल तक श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते थे। आज वही लोग उनके पद प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं।

जगह जगह से दुत्कार खा चुके और कानूनी प्रक्रिया से हताश हो चुके संत के भेष में असामाजिक तत्व कब तक समाज को गुमराह करते रहेंगे और पुलिस प्रशासन इनके ऊपर क्यों कार्यवाही नहीं करता है। जबकि इनके ऊपर धोखाधड़ी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हरिद्वार का माहौल खराब रहे असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अखाड़े के संतों का प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व डीजीपी अशोक कुमार से मिलकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग करेगा।

कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि मात्र दो या तीन संत के भेष में भूरी वाले गुट के लोग रोजाना अखाड़े के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं। जबकि हरिद्वार सहित पूरे भारत का संत समाज श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के पक्ष में है।

उन्होंने कहा कि पहले यह लोग निर्मला छावनी से बाहर हुए। उसके बाद अखाड़े के गेट पर से इनको भगाया गया और अंत में अखाड़े की इक्कड़ कला शाखा से भी पुलिस प्रशासन द्वारा खदेड़े गए। शासन प्रशासन को गुमराह कर समाज में विद्वेष फैलाना ही इन असामाजिक तत्वों का कार्य है। बाबा प्रेम सिंह भूरीवाले एक गृहस्थ व्यक्ति हैं।

जो भगवा धारण कर संत बनने का ढोंग कर रहे हैं। ऐसे ढोंगीयों को संत समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़े की संपत्ति को कौन खुर्दबुुर्द करना चाहता है यह समाज भली-भांति जानता है।

श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के नाम पर अपना एक बैंक खाता तक नहीं है और ना ही पूरे भारत में उनके नाम पर कोई निजी संपत्ति है। उनके सानिध्य में अखाड़ा निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। जो ऐसे कथित भगवा धारियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज का नाम भारत और संत समाज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इन लोगों का कार्य मात्र और मात्र संपत्तियों को कब्जाना है और जिस संत की शह पर यह लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

आने वाले समय में उसकी संपत्ति पर भी यह लोग कब्जा कर लेंगे। क्योंकि ऐसे लोगों का कोई ईमान और धर्म नहीं होता। अगर भूरीवाले गुटके लोगों के आरोपों में जरा भी सच्चाई है तो वह प्रमाण के साथ उसे साबित करें। समाज के सामने सच्चाई स्वयं ही उजागर हो जाएगी।

महंत दर्शन सिंह व महंत तेजेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा प्रेम सिंह भूरीवाले व रेशम सिंह दोनों गृहस्थ व्यक्ति हैं। बाबा प्रेम सिंह के दो बच्चे भी हैं। ऐसे लोग भगवा धारण कर संत बनने का ढोंग कर समाज को गुमराह कर रहे हैं।

श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज तपस्वी व विद्वान संत हैं। उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर महंत अमनदीप सिंह, महंत प्यारा सिंह, महंत खेम सिंह, संत जरनैल सिंह, संत बीरेंद्र सिंह, संत गुरप्रीत सिंह, महंत दर्शन सिंह शास्त्री, महंत निर्भय सिंह, संत हरजोध िंसंह, संत सुखमण सिंह, संत जसकरण सिंह, संत तलविंदर सिंह, संत रवि सिंह ने भी श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह पर अनर्गल टिप्पणी की निंदा की।

अष्टमी पर कन्या पूजन करने से होती है मनवांछित फल की प्राप्ति-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गुप्त नवरात्र की अष्टमी पर निरंजनी अखाड़ा स्थित श्री चरण पादुका मंदिर में कन्या पूजन कर उन्हें नारियल चुनरी भेंटकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि नवरात्र में कन्या पूजन करने से मां भगवती प्रसन्न होकर साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। देवी स्वरूपा कन्याओं के पूजन से ही नवरात्र व्रत सार्थक होता है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि चैत्र व अश्विन मास में होने वाले नवरात्र में जहां आम श्रद्धालु भी भगवती की आराधना करते हैं।

वहीं गुप्त नवरात्र में संत व साधक देवी भगवती की आराधना करते हैं। उन्होंने कहा कि विधि विधान से देवी भगवती की आराधना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। परिवार के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।

उन्होंने कहा कि गुप्त नवरात्र व प्रकट नवरात्र में श्री चरण पादुका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत गंगा गिरी, स्वामी आशुतोष पुरी, स्वामी रवि वन, स्वामी राजगिरी आदि मौजूद रहे।

Share this story