Vikasnagar News Today 18th October 2022 : विकासनगर की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

सीडीओ ने किया चकराता ब्लॉक मुख्यालय का निरीक्षण, छात्रों को हरियाली बनाए रखने को जागरूक किया. आगे पढ़ें विकासनगर की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें  
Vikasnagar News Today 18th October 2022 : विकासनगर की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें

विकासनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने चकराता ब्लॉक का निरीक्षण कर लंबित विकास कार्यों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कर्मचारियों की बैठक लेकर उनसे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने चकराता ब्लाक में जल्द ही पर्याप्त स्टाफ तैनात करने का भी आश्वासन दिया।

मंगलवार दोपहर को मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने चकराता पहुंचकर खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के विषय में जानकारी ली और संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन भी किया।

उन्होंने ब्लॉक अंतर्गत चल रहे मनरेगा, राज्य वित्त, एनआरएलएम, महिला समूह, प्रधानमंत्री आवास, विधायक निधि, सांसद निधि आदि मदों से हो चुके और वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही खंड विकास अधिकारी को लंबित पड़े निर्माण का विवरण बना उन्हें रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद कर्मचारियों के साथ बैठक में कर्मचारियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में नेट कनेक्टिविटी के सही नहीं होने और अन्य जरूरी उपकरणों को उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी। जिस पर सीडीओ ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सीडीओ को बताया कि विकासखंड के अंतर्गत 116 पंचायतों में केवल 5 ग्राम विकास अधिकारी तैनात हैं। जिस पर उन्होंने जल्द ही चकराता विकासखंड में अधिकारियों की नियुक्ति का आश्वासन दिया।

विकासखंड के निरीक्षण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने चकराता विकासखंड के ग्राम पंचायत जाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा कराए कार्यों की सराहना की। बैठक में खंड विकास अधिकारी शक्ति प्रसाद भट्ट, सहायक विकास अधिकारी राजेश नेगी, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौड़, शीशपाल, कुंवर, अमित, प्रकाश, मनरेगा जेई सुभाष रमोला, मनमोहन सिंह, गोविंद सिंह, नरेंद्र, विभोर अग्रवाल, विजय चौहान, कुलदीप राणा, पदम सिंह, रविता रावत आदि मौजूद रहे।

सोलर पावर प्लांट से निकाले गये श्रमिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विकासनगर। डाकपत्थर क्षेत्र में सौलर पावर प्लांट में पिछले पांच वर्ष से अधिक समय से एक कंपनी के अधीनस्थ काम कर रहे सत्रह श्रमिकों को कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से हटा दिया है। इससे श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। श्रमिकों ने एसडीएम विकासनगर को ज्ञापन सौंपकर उन्हें फिर से कंपनी में काम दिलाने व अपने विभिन्न देयों को दिलाने की मांग की है।  

मंगलवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में श्रमिकों ने एसडीएम विकासनगर को ज्ञापन सौंपा। श्रमिकों ने ज्ञापन में कहा कि पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से वह यूजेवीएनएल के अधीनस्थ काम कर कर रही एक पावर प्लांट कंपनी में दैनिक श्रमिक का काम कर रहे हैं। जिसमें उनको इंश्योरेंश, ईपीएफ आदि की कोई सुविधा नहीं हैं।

यहां तक की साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जाता है। आरोप लगाया कि उन्हें दैनिक मजदूरी कितनी दी जाती है यह भी कोई कंपनी के हिसाब किताब में नहीं दर्शाया जाता है। इसके बावजूद वे कंपनी में काम करते आ रहे हैं। लेकिन अचानक कंपनी ने सौर ऊर्जा प्लांट डाकपत्थर, खोदरी, माजरी, ढकरानी आदि प्लांटों में काम करने से हटा दिया है।

बताया कि हटाये गये सभी सत्रह श्रमिक अनुसूचित जनजाति के हैं। जिनके पास रोजी रोटी का अन्य कोई साधन नहीं है। कहा कि सभी श्रमिकों के हटाये जाने के बाद उनके व उनके परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। श्रमिकों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि कंपनी में उनके जो देयक लटके हुए हैं उन्हें दिलाया जाय और कंपनी में फिर से उनकी बहाली की जाय।

श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी में उनकी फिर से बहाली नहीं की जाती है तो वह सभी सौर ऊर्जा पावर प्लांट पर तालाबंदी करेंगे। ज्ञापन देने वालों में बलदेव सिंह, शांतिराम, आनंद सिंह, चमन सिंह, श्रीचंद, रमेश सिंह, संजय, रणवीर, अशोक, रणवीर, संतराम, महावीर सिंह, सौरभ, राजेंद्र, बीरबल, विनोद, बाबूलाल आदि शामिल रहे।

कालसी बाजार बना न्याय पंचायत का खो खो चैंपियन 

विकासनगर। राजकीय इंटर कालसी में आयोजित दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हुआ। दो दिनों तक चली क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ी एक दूसरे पर बीस साबित होने की जद्दोजहद में लगे रहे। समापन पर सभी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के तहत खो खो अंडर-17 बालिका वर्ग मे कालसी बाजार विजेता, व्यास भूड़ उप विजेता रहे।

बालक वर्ग में कालसी-जोहड़ी की टीम विजेता बनी। अंडर-14 बालिका वर्ग में पुरानी कालसी ने व्यास भूड़ को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि बालक वर्ग में कालसी-जोहड़ी चैंपियन बनीं। वालीबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में व्यास नहरी विजेता और व्यास भूड़ उप विजेता बना।

अंडर-17 वर्ग में कालसी बाजार चैंपियन बना, जबकि पुरानी कालसी उप विजेता रही। अंडर-14 बालिका वर्ग में व्यास भूड़ और बालक वर्ग में कालसी-जोहड़ी ने खिताब अपने नाम किया। लंबी कूद में आर्यन थापा, सचिन चौहान, बृजेश, साक्षी, तमन्ना चौहान, दीपांशु, अंतरा अपने अपने वर्ग में अव्वल रहे। चक्का फेंक में सिद्धांत और मोनिका प्रथम स्थान पर रहे।

सौ मीटर दौड़ में प्राची नेगी, अर्जुन, चार सौ मीटर में प्रिया शर्मा, अमन, दो सौ मीटर में रिया, अजय, छह सौ मीटर दौड़ में दीपांशु, साक्षी ने पहला स्थान हासिल किया। गोला फेंक में विवेक राणा, रितिका ने बाजी मारी। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील, सचिन असवाल, सुषमा खत्री, सुनील नैथानी, सूर्य प्रकाश, विनीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

छात्रों को हरियाली बनाए रखने को जागरूक किया

विकासनगर। पंडित शिव राम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को हरित परिसर स्वच्छ परिसर विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

मुख्य वक्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के प्राचार्य प्रो. अरविंद किशोर तिवारी ने जौनसार बावर की परिस्थितियों के अनुरूप महाविद्यालय में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने सुझाव दिए।

कहा कि महाविद्यालय परिसर में जितने भी पौधे लगाए जाएंगे उनका संरक्षण और देखभाल करना छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है। हरियाली से पर्यावरण संतुलित रहने के साथ ही मानसिक स्वस्थता भी बनी रहती है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन हमारी धरोहर हैं, इन्हें संरक्षित रखना सभी का सामूहिक दायित्व है। इस दौरान डा. पवन रावत, डा. मीनाक्षी कश्यप, डा. राजेश कुमार, डा. परवेज आलम, डा. अजय वर्मा, शर्मिला, सचिन शर्मा, खुशीराम तोमर, संदीप, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

पुरानी वस्तुओं से  आकर्षक और उपयोगी वस्तु बनाने की कला सिखाई  

विकासनगर। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पुरानी व अनुपयोगी वस्तुओं से आकर्षक और उपयोगी वस्तुएं बनानी सिखाई गई। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के तहत आकर्षक फूल बनाने का प्रशिक्षण दिया।

कांच की पुरानी बोतलों से सुंदर फ्लावर पॉट बनाने सिखाये गये। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हर तरह से पर्यावरण व जनजीवन के लिए हानिकारक है। एनएसएस के स्वयंसेवी अपने छोटे-छोटे प्रयासों से आमजनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में बनीता, रितिका, हिमांशी, तनु, अंशिता व अंकित आदि सम्मिलित रहे।

सड़क निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया 

विकासनगर। लोक निर्माण विभाग द्वारा लक्ष्मीपुर में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं करते तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा।

मंगलवार को सड़क निर्माण स्थल पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण के नाम पर लीपापोती की जा रही है। लक्ष्मीपुर का मुख्य मार्ग होने के कारण इस पर ग्रामीणों के वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। इसके साथ ही गांव में निर्माण सामग्री ले जाने वाले बड़े वाहन भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। बताया कि सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी के ऊपर बिना तारकोल वाली बजरी बिछाकर पेंटिंग की जा रही है।

सड़क पर मिट्टी अधिक मात्रा में है, उसे साफ नहीं किया जा रहा है। जिससे हल्की बारिश में सड़क से पेंटिंग उखड़ जाएगी। कहा कि लोनिवि अधिकारियों से कई बार निर्माण कार्य का निरीक्षण करने को कहा गया लेकिन अधिकारी निर्माण स्थल पर नहीं पहुंच रहे हैं।

मंगलवार को भी ग्रामीणों ने अधिकारियों का कई घंटे तक इंतजार किया लेकिन कोई भी अधिकारी निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचा। अधिकारियों के लापरवाह रवैए से जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। प्रदर्शन करने वालों में गुरुमेल सिंह राठौड़, बलवीर सिंह राणा, नरेंद्र सिंह राणा, हरनाम सिंह लगवाल, दिनेश राठौड़, संजय कुमार, सचिन कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, अजीत सिंह, सिद्धार्थ, अभिषेक डोगरा, रितिक लगवाल आदि शामिल रहे।
 

जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में पछुवादून के छात्र-छात्राओं का रहा जलवा  

विकासनगर। देहरादून के एसजीआरआर लक्ष्मण इंटर कॉलेज में संपन्न हुए जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में पछुवादून, जौनसार बावर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी वैज्ञानिक सोच प्रदर्शित की। महोत्सव के तहत टीम प्रोजेक्ट में महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज सोरना-डोभरी ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में राइंका सोरना डोभरी की पूजा, राइंका लखवाड़ की मौली, राइंका साहिया के अमोल, राइंका हरबर्टपुर के आर्यन वर्मा, राइंका केदारावाला के जैद खान, महर्षि अरविंद घोष इंका डाकपत्थर के आदित्य नेगी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

एआरवी इंका विकासनगर की शिवानी, जैन बालिका इंका विकासनगर की राधिका रावत, राइंका भीमावाला की प्रिया पंवार, राइंका कचटा गांगरौ वर्तिका, एआरवी इंका विकासनगर के संदीप, राइंका लखवाड़ की कृतिका, एसजीआरआर इंका सहसपुर के हर्ष सिंह, राइंका सेलाकुई के आदित्य गौतम, राइंका साहिया के अक्षय, राइंका सेलाकुई के अनुज कुशवाह, सिमरन और राइंका मिसरास मिट्टी के अंशुल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

जबकि रविना चौहान राइंका केराड़ , दिया राइंका हरबर्टपुर, वर्षा राइंका कटापत्थर, कृष्णा राउमावि बिरसनी, मोहित सिंधु राइंका क्वांसी ने विभिन्न वर्गों में तीसरा स्थान हासिल किया। जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि विज्ञान महोत्सव में पछुवादून, जौनसार बावर के छात्र-छात्राओं ने सबसे अधिक पुरस्कार जीते।

सहसपुर विधायक ने किया अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज को सम्मानित  

विकासनगर। अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज जय सिंह को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय में सम्मानित किया। दो दिन पूर्व विकासनगर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पौंधा निवासी जय ने रजत पदक अपने नाम किया। इससे पूर्व 2022 की खेलो इंडिया की तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।

जबकि थाईलैंड में हुई अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था। विधायक ने उन्हें अगले माह होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड के लिए पदक जीतने की शुभकमाना दी। इस दौरान सुखदेव फर्सवाण, कविता छेत्री, रीता केसी आदि मौजूद रहे।

तहसील दिवस में 29 शिकायतें दर्ज  

विकासनगर। सीमांत तहसील मुख्यालय में आयोजित तहसील दिवस में 29 शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकांश शिकायतें दैवीय आपदा, उद्यान विभाग, पेयजल, शिक्षा से संबंधित दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि 24 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार ने शिकायतें सुनीं।

तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी ने संबंधित विभागों को जन समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। राजेंद्र सिंह ने जडार स्कूल से शिक्षकों के नदारद रहने की शिकायत दर्ज कराई। मातबर सिंह बिजल्वाण ने राइंका चिल्हाड़ में पेयजल सुविधा और शौचालय नहीं होने की शिकायत की।

डेरसा, प्यूनल, चौरीलानी के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से सड़क निर्माण के लिए दी गई जमीन का मुआवजा नहीं मिलने की बात बताई। रड़ू, मुंधौल, बाणाधार, चिल्हाड़ मोटर मार्गों के क्षतिग्रस्त होने, दैवीय आपदा से सेब के बाग, कृषि भूमि कटाव से हुए नुकसान की जानकारी ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों को दी।

इसके साथ ही सिंचाई गूलों, पुलों की मरम्मत नहीं होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि दैवीय आपदा से हुई क्षति को जल्द ठीक करने के निर्देश संबंधित विभागों को एसडीएम स्तर से दिए गए हैं।

इस दौरान लोनिवि के एसडीओ सुरेंद्र सिंह नेगी, बृजेश चौधरी, रेंजर हरीश चौहान, बलदेव रावत, आबकारी निरीक्षक हरीश जोशी, इंदू भूषण कुमोला, अजय ठाकुर, चंदन पंवार, विनोद कुमार, मुनीष बाबरा, मीना शर्मा, विक्रम पंवार, रमेश चौहान, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री को बताई अशासकीय विद्यालयों की समस्याएं  

विकासनगर। अशासकीय विद्यालयों और विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य ने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रधानाचार्य ने शिक्षा मंत्री पर स्वरचित कविता भी उन्हें भेंट की। प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने शिक्षा मंत्री को बताया कि अशासकीय विद्यालयों के साथ सरकार की ओर से भेदभाव किया जाता रहा है।

इन विद्यालयों को छात्रों के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने तक के लिए सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। जिससे विद्यालय प्रबंधन के सामने कई दिक्कतें आती हैं। लंबे समय से अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती पर अघोषित रोक लगाई गई है, जिससे अधिकांश विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है। सरकार की ओर से अशासकीय विद्यालयों को कोई भी संसाधन मुहैया नहीं कराए जाते हैं।

इसके साथ ही इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। जिससे शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को स्वत: सत्र लाभ दिए जाने का प्रावधान करने की मांग की।

कहा कि विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती की जानी चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि सेलाकुई मानसिक स्वास्थ्य संस्थान समेत देहरादून जिले कई अस्पतालों में वार्ड आया के पद पर तैनात संविदा स्वास्थ कर्मियों को पिछले पद्रह साल से सिर्फ आठ हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है, जबकि उनके बाद तैनात संविदा कर्मियों को अधिक मानदेय मिल रहा है। उन्होंने वार्ड आया का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग भी की है।
 

Share this story